राज्यसभा सांसद के साथ मुख्यमंत्री योगी से मिले अधिवक्ता, उठायी न्यायालय बनवाने मांग
श्रीप्रकाश यादव ,चंदौली ।जनपद के जिला न्यायालय सहित अन्य समस्याओं को लेकर राज्यसभा सांसद साधना सिंह एवं अधिवक्ताओं के एक प्रतिनिधि प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। साथ ही न्यायालय के निर्माण में आ रही समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका तत्काल निर्माण कार्य शुरू करने की मांग की है।
इस दौरान राज्यसभा सांसद साधना सिंह ने कहा कि जनपद का निर्माण हुए 27 साल हो गये, लेकिन आज भी जिला मुख्यालय पर आधारभूत सुविधाएं नहीं उपलब्ध है और ना ही जिला न्यायालय का निर्माण हो सका है, जिससे वादाकरी, अधिवक्ता तथा अधिकारियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
इस दौरान डिस्ट्रिक्ट डेमोक्रेटिक बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यदि जनपद न्यायालय का निर्माण हो जाए तो अधिवक्ताओं के लिए एक छत के नीचे कार्य करने की सुविधा मिल जाए। वहीं अधिवक्ताओं को भी सहूलियत होगी ।
जिले की समस्या सुनने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि जल्द ही जिला न्यायालय का कार्य शुरू होगा क्योंकि भाजपा सरकार जनहित की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए कार्य कर रही है। रही बात विकास की तो विकास के लिए उत्तर प्रदेश सरकार हमेशा तत्पर है।बताया जा रहा है कि सांसद साधना सिंह के साथ इस दौरान अनिल सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, विनय सिंह मौजूद रहे।
Aug 22 2024, 13:30