रांची में भारत बंद का दिखा मिला-जुला असर, कहीं आगजनी तो कहीं शांतिपूर्ण प्रदर्शन, बस सेवा रहा ठप, रेलवे का परिचालन जारी
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : एससी-एसटी के आरक्षण में क्रीमी लेयर पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के खिलाफ आज देशभर के 21 संगठनों ने भारत बंद बुलाया है। इसका मिला-जुला असर देखने को मिला। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति ने यह फैसला लिया है। झारखंड में सत्ताधारी पार्टियों ने भी भारत बैंड के फैसले पर अपना समर्थन दिया है। भारत बंद के फैसले को देखते हुए सरकार ने कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं। हालांकि, अभी तक झारखंड की राजधानी रांची में बंद के दौरान आगजनी और सड़क जाम जैसी घटना देखने को मिला लेकिन अभी तक कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
राजधानी रांची में बैंड का असर सुबह से ही देखने को मिल रहा था। कटहल मोड़ चौराहा पर NH 23 को समर्थकों ने पूरी तरह से बंद कर दिया था।
वही समर्थकों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के खिलाफ नारेबाजी करते रहे। रांची के हरमू चौक की बात करें तो ओबीसी मोर्चा के लोग चक्का जाम कर प्रदर्शन किया। रांची के महात्मा गांधी मुख्य मार्ग पर झामुमो, सीपीआई, राजद, सरना समिति के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर उतरकर नारे बाजी की। इस मार्ग पर सारे प्रतिष्ठान बंद नजर आए।
भारत बंद की जानकारी की वजह से लोग अपने घरों से निकलने से परहेज कर रहे हैं। जिस वजह से रांची के सरकारी बस स्टैंड में बसे तो खड़ी है, लेकिन पैसेंजर की कमी की वजह से बस परिचालक को ठप करना पड़ रहा है। जहां सवेरे से ही लोगों की भीड़ देखी जाती थी, वहां पर आज सन्नाटा है और बस पैसेंजर्स के इंतजार में खड़ी है।
वही रेलवे की बात करें तो रांची रेल मंडल के पीआरओ निशांत कुमार ने बताया कि रांची रेलवे अंतर्गत क्षेत्र में भी बंद का कोई खास असर देखने को नहीं मिला सभी गाड़ियो का परिचालन जारी हैं। भारत बंद के मध्य नजर सभी आरपीएफ को दिशा निर्देश भी दिया गया था।
Aug 21 2024, 19:56