एससी- एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन
जनपद संभल की चंदौसी में एससी- एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ दलित संगठनों ने किया प्रदर्शन।एक अगस्त को सुप्रीम कोर्ट द्वारा एससी-एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के खिलाफ दलित संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया जिसका विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी समर्थन किया।
आज जनपद संभल की चंदौसी में एससी एसटी आरक्षण में क्रीमी लेयर लागू करने के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के विरुद्ध दलित संगठनों ने एकत्रित होकर खुर्जा गेट में स्थित अंबेडकर पार्क से तहसील तक एक जुलूस के रूप में प्रदर्शन किया और वहां पहुंचकर राष्ट्रपति को संबोधित एक पत्र उप जिलाधिकारी चंदौसी को सौंपा।
प्रदर्शन के दौरान विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। वही चंदौसी विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी रही विमलेश कुमारी ने कहा कि यदि सरकार ने पूर्वत आरक्षण को लागू नहीं किया तो समाजवादी भी इन लोगों के साथ आंदोलन में सड़कों पर दिखाई देंगे।
Aug 21 2024, 17:06