/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1623483972336974.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1623483972336974.png StreetBuzz सर्प दंश से किसान की हालत बिगड़ी Sambhal
सर्प दंश से किसान की हालत बिगड़ी

संभल चंदौसी मार्ग स्थित ग्राम भवानीपुर में धान की फसल में यूरिया खाद डालते समय सांप के काटने से किसान की बिगड़ी हालत परिजन लेकर पहुंचे जिला अस्पताल 50 वर्षीय रामवीर का चल रहा इलाज।

पश्चिम बंगाल की डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई

संभल।जनपद संभल में महिलाओं ने केंद्र सरकार को पत्र लिखकर पश्चिम बंगाल की डॉक्टर बिटिया को इंसाफ दिलाने की मांग उठाई।

जनपद संभल के मोहल्ला हल्लू सराय स्थित सिद्धपीठ श्री मां चामुंडा देवी मंदिर में महिलाएं एकत्रित हुए।उन्होंने शांतिपूर्ण तरीके से केंद्र सरकार से मांग करते हुए कोलकाता की डॉक्टर बिटिया के दोषियों की गिरफ्तारी की मांग करते हुए फांसी देने की मांग उठाई।

संभल में नारी शक्ति ने मां चामुंडा मंदिर के मुख्य गेट पर शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया और महिलाओं की सुरक्षा एवं अपराधियों के लिए कठोर दंड की मांग करते हुए केंद्र सरकार को पत्र लिखे।

महिलाओं ने कहा कि प्रदर्शन के लिए देवी का स्थान चुनने का मुख्य उद्देश्य है पहले जगत के सभी कार्य सकारात्मक ऊर्जा द्वारा ही फलीभूत होते हैं हमें आशा है कि सरकार हमारी आवाज़ को सुनेगी।

इस विषय में डॉ ऋतु सक्सेना ने बताया कि महिला शक्ति ने आज साइलेंट प्रोटेस्ट के तौर पर पीएमओ को पत्र लिखे हैं जिसमें हमने उनसे विनती की है कि महिला सुरक्षा का किस तरह से क्या किया जाए।ये सिर्फ एक डॉक्टर का मामला नहीं है, ये महिला का मामला है इसके लिए सभी संगठनों को आगे आना होगा।समाज की मानसिकता बदलनी होगी।हम सरकार से मांग करते हैं कि ऐसे केस में कार्रवाई होनी चाहिए।

वही पूनम शुक्ला ने कहा कि पश्चिम बंगाल में डॉ बिटिया के साथ जो घटना घटित हुई है उसी के लिए हमने पीएमओ को पत्र लिखे हैं कहते हैं बेटियां भविष्य होती हैं देश का।

पत्रकारों से बदसलूकी करने वाले प्रधानाध्यापक निलंबित

संभल । बहजोई विकासखंड के सीकरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में तैनात प्रधानाध्यापक को पत्रकारों से बदसलूकी करने तथा विद्यालय में अनियमितता के चलते निलंबित कर दिया गया है।

बता दें कि बीते 8 अगस्त को बहजोई विकासखंड के सीकरी स्थित प्राथमिक विद्यालय में कुछ पत्रकार कवरेज के लिए गए थे। जहां प्रधानाध्यापक मोबाइल में व्यस्त थे। प्रधानाध्यापक प्रेम सिंह द्वारा पत्रकारों के साथ बदसलूकी करते हुए धक्का मुक्की कर बाहर निकाल दिया गया था।

जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था तथा पत्रकारों द्वारा बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायती पत्र देते हुए वीडियो के साथ साक्ष्य उपलब्ध कराए गए थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जांच के लिए खंड विकास अधिकारी रजपुरा व जुनावई को भेजा गया था। जांच उपरांत पत्रकारों के साथ बदसलूकी के साथ-साथ अन्य विद्यालय की कमियां पाई गईं।

कोलकाता मामले में सभी आरोपियों को कड़ी सजा व फांसी देने की पुरजोर मांग की

संभल । कोलकाता में हुए आरजी कर अस्पताल में रेप और मर्डर केस की निंदा करते हुए हिंदू जागृति महिला मंच ने गहरा रोष व्यक्त किया। ट्रेनी डॉक्टर की पुण्य आत्मा की शांति के लिए दीप प्रज्वलित करके हाथ में दीप लिए, सामूहिक रूप से शांति पाठ बोला गया। इस अवसर पर आरोपी संजय रॉय सहित सभी आरोपियों को कड़ी सजा/फांसी देने की पुरजोर मांग की गई।

नगर के चामुंडा मंदिर पर हिंदू जागृति महिला मंच के सदस्यों ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आर जी कर अस्पताल में हुए रेप और मर्डर केस में सभी आरोपियों को पकड़े जाने तथा संजय रॉय और उसके साथियों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा चलाने तथा फांसी देने की मांग के साथ ट्रेनी डॉक्टर के परिवार को एक करोड रुपए और परिवार के दो सदस्यों को सरकारी नौकरी देने की भारत सरकार से मांग की। हिंदू जागृति महिला मंच की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता गुप्ता ने कहा कि पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी की सरकार तुरंत बर्खास्त की जानी चाहिए। वहां कानून का राज खत्म हो गया है।

कोलकाता शहर के प्रतिष्ठित अस्पताल में जघन्य अपराध होना और उसके कुछ दिनों बाद हजारों की संख्या में गुंडो के द्वारा सारे सबूत नष्ट करना यही सिद्ध करता है कि पश्चिम बंगाल से कानून का राज पूरी तरह से खत्म हो गया है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगना अपरिहार्य है। प्रदेश प्रभारी आशा गुप्ता ने गृहमंत्री प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से कोलकाता रेप मर्डर केस के संबंध में तथा पश्चिम बंगाल की कानून व्यवस्था के संदर्भ में उचित निर्णय लेने की मांग की और ममता बनर्जी को बर्खास्त करने और राष्ट्रपति शासन लगाने की वकालत की।

इस अवसर पर शोभा गर्ग शीतल गुप्ता ज्योति गुप्ता वंदना रस्तोगी सुनीता यादव अजय कुमार शर्मा राकेश रस्तोगी विकास वर्मा वीना वर्मा राहुल वर्मा राजेंद्र सिंह गुर्जर श्याम शरण शर्मा अतुल कुमार शर्मा सीमा आर्य शालिनी रस्तोगी आदि ने अपने हाथों में प्रज्वलित दीपक लेकर शांति पाठ का सामूहिक उच्चारण करते हुए परमपिता परमात्मा से ट्रेनी डॉक्टर की पुण्य आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। 2 मिनट का मौन धारण किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिंदू जागृति महिला मंच की संरक्षक सुनीता यादव ने किया।

भारतीय किसान यूनियन (बीआरएसएस) द्वारा संगठन विस्तार में दायित्व सौंपे

संभल । संगठन के जिला अध्यक्ष कामेन्द्र चौधरी द्वारा अनमोल सिंह ग्राम - लखौरी जलालपुर को जिला महासचिव संभल एवं कन्हैया कुमार को युवा ब्लॉक उपाध्यक्ष संभल नियुक्त किया गया ।

नव नियुक्त पदाधिकारियो ने किसानों के समस्याओं के समाधान एवं ईमानदारी एवं कर्तव्य निष्ठा से अपनी जिम्मेदारी से संगठन को ऊंचाई तक ले जाने का निर्णय लिया । कामेन्द्र चौधरी, सुशील राठी, अंकित, नानक कश्यप आदि लोग उपस्थित रहे ।

असमोली के मनौता ब्लॉक में दिव्यांगों के उपकरण हेतु कैंप आयोजित

संभल। दिव्यांग जनशक्तिकरण विभाग संभाल के द्वारा विकासखंड असमोली के मनौता ब्लॉक में दिव्यांगों के उपकरण हेतु कैंप का आयोजन किया गया जिसमें दिव्यांगों के उपकरण के लिए रजिस्ट्रेशन किए गए साथ ही दिव्यांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र भी बनाए गए।

जिसमें विकास विकलांग सेवा समिति की समस्त टीम ने बढ़-चढ़कर अपना योगदान दिया और दिव्यांगों के रजिस्ट्रेशन कराए और दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाने में भी दिव्यांगों की पूरी मदद की जिसमें दिव्यांगों के 30 रजिस्ट्रेशन ट्राई साइकिल के एवं पांच बैसाखियों के और दो कान की मशीन के चार व्हीलचेयर के रजिस्ट्रेशन किए गए और 30 विकलांगों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाए गए ।

उपस्थित दिव्यांगजन कल्याण विभाग के बाबू एवं स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर अफजल कमल एवं विकास विकलांग सेवा समिति के अध्यक्ष मोहम्मद एवं उनकी समस्त टीम चौधरी जमीन अली दिनेश कुमार रिहान मलिक नफीस अतर सिंह अमित कुमार मोहन किशन सानी आदि मौजूद।

एफआर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

संभल।जनपद संभल की चंदौसी में स्थित एफआर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का हुआ आयोजन। 

 सरकार की खेलों को बढ़ावा देने की योजना के तहत जनपद संभल की चंदौसी में स्थित एफआर इंटर कॉलेज में संकुल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आज आयोजन किया गया।

 जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालयों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को आगे आयोजित होने वाली जिला स्तरीय एवं मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। इस विषय में जानकारी देते हुए एफआर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य वसीमुद्दीन ने बताया कि आज उनके विद्यालय में संकुल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

 जिसमें नगर के विभिन्न विद्यालय के खिलाड़ी ने प्रतिभाग किया है आज की प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को जिला स्तरीय और मंडल स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में शामिल होने का मौका मिलेगा।

राजीव गांधी की 80 वीं जयंती पर आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक गोष्ठी आयोजित

संभल, पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न सूर्य राजीव गांधी जी की 80 वीं जयंती पर आलम सराय स्थित कांग्रेस कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया ।

शहर अध्यक्ष तौकीर अहमद के नेतृत्व में आज भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी जी की जयंती उनके चित्र पर माल्यार्पण कर मनाई गई इस अवसर पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।

जिसमें बोलते हुए वक्ताओं ने कहा की स्वर्गीय राजीव गांधी जी एक कुशल युवा राजनीतिज्ञ थे जिन्हें कंप्यूटर क्रांति का प्रणेता कहा जाता है स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने युवाओं को शक्ति प्रदान करने के लिए युवाओं के वोट डालने की आयु सीमा 21 वर्ष से 18 वर्ष की ग्रामीण क्षेत्र का स्तर ऊपर उठने के लिए स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने पंचायती राज के अंतर्गत मनरेगा को बढ़ावा दिया ।

उन्होंने भारत में प्रथम बार कंप्यूटर लाकर देश को तरक्की के पंख दिए कंप्यूटर के आने से देश उन्नति के पद पर दौड़ने लगा स्वर्गीय राजीव गांधी जी की दूरगामी सोच का परिणाम है कि आज हर घर में और हर युवा के हाथों में कंप्यूटर है देश की सेवा करते-करते स्वर्गीय राजीव गांधी जी ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए जिसे देश भूल नहीं सकता जब तक सूरज चांद रहेगा राजीव गांधी जी को देश याद करता रहेगा ।

इस अवसर पर आरिफ तुर्की इरफान अली उरवा तुर्की डॉक्टर जेपी सहगल तहसीन सैफी फिरासत खान इफ्तिखार कुरैशी मौअजजम हुसैन वीर सिंह सागर गुलशन सिंह आदि उपस्थित रहे।

आपदा मित्र प्रशिक्षण के लिए होमगार्ड्स जवानों को जिलाधिकारी राजेन्‍द्र पैसिया द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया रवाना

संभल । जनपद के होमगार्ड्स का आपदा मित्र प्रशिक्षण लखनऊ के उ. प्र. राज्य आपदा मोचन बल में 21 अगस्त 2024 से 01 सितम्बर 2024 तक आयोजित किया जाएगा।आज कलक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी डॉ राजेन्द्र पैंसिया द्वारा जिले के होमगार्ड्स के साथ एसडीआरएफ के 2 वाहनों को लखनऊ के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (एफ/आर) प्रदीप वर्मा, जिला कमांडेंट होमगार्ड्स ज्ञान प्रकाश और जिला आपदा विशेषज्ञ ए. के. यादव सहित संबंधित लोग उपस्थित रहे।

स्व.पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन करते हुए याद किया

संभल।कांग्रेस जिला कार्यालय मोहम्मदपुर टांडा पर भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष में भारत रत्न स्वर्गीय पूर्व प्रधानमंत्री की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन करते हुए याद किया।

जिला अध्यक्ष विजय शर्मा ने कहा कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी

40 वर्ष की उम्र में प्रधानमंत्री बनने वाले राजीव गांधी भारत के सबसे कम उम्र के प्रधानमंत्री थे और संभवतः दुनिया के उन युवा राजनेताओं में से एक हैं जिन्होंने सरकार का नेतृत्व किया है। उनकी माँ श्रीमती इंदिरा गांधी 1966 में जब पहली बार प्रधानमंत्री बनी थीं, तब वह उनसे उम्र में आठ साल बड़ी थीं।

उनके महान नानाजी पंडित जवाहरलाल नेहरू 58 वर्ष के थे जब उन्होंने स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री के रूप में 17 साल की लंबी पारी शुरू की थी।

श्री राजीव गांधी का जन्म 20 अगस्त 1944 को बम्बई में हुआ था। वे सिर्फ तीन वर्ष के थे जब भारत स्वतंत्र हुआ और उनके दादा स्वतंत्र भारत के प्रथम प्रधानमंत्री बने। उनके माता-पिता लखनऊ से नई दिल्ली आकर बस गए।

उनके पिता फिरोज गांधी सांसद बने एवं जिन्होंने एक निडर तथा मेहनती सांसद के रूप में ख्याति अर्जित की।

राजीव गांधी ने अपना बचपन अपने नाना के साथ तीन मूर्ति हाउस में बिताया जहाँ इंदिरा गांधी ने प्रधानमंत्री की परिचारिका के रूप में कार्य किया। वे कुछ समय के लिए देहरादून के वेल्हम स्कूल गए लेकिन जल्द ही उन्हें हिमालय की तलहटी में स्थित आवासीय दून स्कूल में भेज दिया गया।

वहां उनके कई मित्र बने जिनके साथ उनकी आजीवन दोस्ती बनी रही। बाद में उनके छोटे भाई संजय गाँधी को भी इसी स्कूल में भेजा गया जहाँ दोनों साथ रहे।

स्कूल से निकलने के बाद श्री गाँधी कैम्ब्रिज के ट्रिनिटी कॉलेज गए लेकिन जल्द ही वे वहां से हटकर लन्दन के इम्पीरियल कॉलेज चले गए। उन्होंने वहां से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की।

यह तो स्पष्ट था कि राजनीति में अपना करियर बनाने में उनकी कोई रूचि नहीं थी। उनके सहपाठियों के अनुसार उनके पास दर्शन, राजनीति या इतिहास से संबंधित पुस्तकें न होकर विज्ञान एवं इंजीनियरिंग की कई पुस्तकें हुआ करती थीं। हालांकि संगीत में उनकी बहुत रुचि थी। उन्हें पश्चिमी और हिन्दुस्तानी शास्त्रीय एवं आधुनिक संगीत पसंद था। उन्हें फोटोग्राफी एवं रेडियो सुनने का भी शौक था।

हवाई उड़ान उनका सबसे बड़ा जुनून था। अपेक्षानुसार इंग्लैंड से घर लौटने के बाद उन्होंने दिल्ली फ्लाइंग क्लब की प्रवेश परीक्षा पास की एवं वाणिज्यिक पायलट का लाइसेंस प्राप्त किया। जल्द ही वे घरेलू राष्ट्रीय जहाज कंपनी इंडियन एयरलाइंस के पायलट बन गए।

लेकिन 1980 में एक विमान दुर्घटना में उनके भाई संजय गाँधी की मौत ने सारी परिस्थितियां बदल कर रख दीं। उनपर राजनीति में प्रवेश करने एवं अपनी माँ को राजनीतिक कार्यों में सहयोग करने का दवाब बन गया। फिर कई आंतरिक एवं बाह्य चुनौतियाँ भी सामने आईं। पहले उन्होंने इन दबावों का विरोध किया लेकिन बाद में वे उनके द्वारा दिए गए तर्क से सहमत हो गए। उन्होंने अपने भाई की मृत्यु के कारण खाली हुए उत्तर प्रदेश के अमेठी संसद क्षेत्र का उपचुनाव जीता।

नवंबर 1982 में जब भारत ने एशियाई खेलों की मेजबानी की थी, स्टेडियम के निर्माण एवं अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने संबंधी वर्षों पहले किये गए वादे को पूरा किया गया था। श्री गांधी को यह जिम्मेदारी दी गई थी कि सारे काम समय पर पूर्ण हों एवं यह सुनिश्चित किया जा सके कि बिना किसी रूकावट एवं खामियों के खेल का आयोजन किया जा सके। उन्होंने दक्षता एवं निर्बाध समन्वय का प्रदर्शन करते हुए इस चुनौतीपूर्ण कार्य को संपन्न किया। साथ-ही-साथ कांग्रेस के महासचिव के रूप में उन्होंने उसी तन्मयता से काम करते हुए पार्टी संगठन को व्यवस्थित एवं सक्रिय किया।

उनके सामने आगे इससे भी अधिक मुश्किल परिस्थितियां आने वाली थीं जिसमें उनके व्यक्तित्व का परीक्षण होना था।

श्री गांधी से ज्यादा दुखद एवं कष्टकर परिस्थिति में कोई सत्ता में क्या आ सकता है जब 31 अक्टूबर 1984 को अपनी मां की क्रूर हत्या के बाद वे कांग्रेस अध्यक्ष एवं देश के प्रधानमंत्री बने थे। लेकिन व्यक्तिगत रूप से इतने दु:खी होने के बावजूद उन्होंने संतुलन, मर्यादा एवं संयम के साथ राष्ट्रीय जिम्मेदारी का अच्छे से निर्वहन किया।

महीने भर के लंबे चुनाव अभियान के दौरान श्री गांधी ने पृथ्वी की परिधि के डेढ़ गुना के बराबर दूरी की यात्रा करते हुए देश के लगभग सभी भागों में जाकर 250 से अधिक सभाएं कीं एवं लाखों लोगों से आमने-सामने मिले।

स्वभाव से गंभीर लेकिन आधुनिक सोच एवं निर्णय लेने की अद्भुत क्षमता वाले श्री गांधी देश को दुनिया की उच्च तकनीकों से पूर्ण करना चाहते थे और जैसा कि वे बार-बार कहते थे कि भारत की एकता को बनाये रखने के उद्देश्य के अलावा उनके अन्य प्रमुख उद्देश्यों में से एक है – इक्कीसवीं सदी के भारत का निर्माण।

इस अवसर पर कांग्रेस जिला अध्यक्ष विजय शर्मा महिला कांग्रेस के अध्यक्ष मुशीर तारिन दुष्यंत कुमार सिंह मनवीर चौधरी सुबोध शर्मा बब्बू खान कलीम खान जीशान सिद्दीकी मोहम्मद मोमिन मोहम्मद उस्मान सिंपी शर्मा सुगंधी वर्मा मनसा देवी संगीता शर्मा सुनीता शर्मा कमलेश कश्यप सुधीश शर्मा आदि मौजूद रहे।