/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz विमान में तकनीकी खराबी के कारण सड़क मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी Amethi
विमान में तकनीकी खराबी के कारण सड़क मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

विमान में तकनीकी खराबी के कारण सड़क मार्ग से लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचे राहुल गांधी

अमेठी। विमान में तकनीकी खराबी के कारण लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे से सड़क मार्ग के जरिए लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे जाना पड़ा।

एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे राहुल गांधी ग्राम सिसना में मृतक अर्जुन पासी के परिजनों से मुलाकात की। इसके बाद वे वापस नई दिल्ली जाने के लिए अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पर पहुंचे लेकिन थोड़ी ही देर बाद वह वापस आ गए। इसके बाद पता चला कि जिस विमान से राहुल अमेठी के फुरसतगंज हवाई अड्डे पहुंचे थे, उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ जाने के कारण वापस नई दिल्ली के लिए उड़ान नहीं भर सका। इसके बाद राहुल फुरसतगंज हवाई अड्डे से लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डा पहुंचने के लिए सड़क मार्ग से रवाना हुए।

उल्लेखनीय है कि 11 अगस्त को रायबरेली जिले के ग्राम सिसना में अर्जुन पासी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में पुलिस ने सात नामजद आरोपितों में से छह नामजद को गिरफ्तार कर लिया गया है। राहुल ने आज मृतक के परिजनों से मिलकर उनकी पीड़ा सुनी और उनको न्याय दिलाने की बात कही।

इसके पहले राहुल ने अर्जुन के माता-पिता से मुलाकात के दौरान हर संभव सहयोग का वादा किया। उन्होंने कहा कि जब तक न्याय नहीं मिलेगा, तब तक पीछे नहीं हटेंगे। राहुल ने पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि अर्जुन की हत्या के मास्टरमाइंड को पुलिस अधीक्षक बचा रहे हैं लेकिन हम ऐसा नहीं होने देंगे। मृतक के परिवार को न्याय अवश्य मिलेगा। उन्होंने कहा कि एक दलित युवा को मारा गया है और परिवार को धमकाया जा रहा है, जबकि पुलिस अधीक्षक कार्रवाई करने की बजाय मास्टरमाइंड को ही बचा रहे हैं। छोटे-छोटे लोगों को पकड़ा जा रहा है। हम यही चाहते हैं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का सम्मान हो और सभी को बिना भेदभाव के न्याय मिले।

राजीव गांधी जन्म दिन पर प्रतियोगिताओं का चला दौर

अमेठी। राजीव गांधी जन्म दिन पर प्रतियोगिताओं का दौर चला। राजीव जी ने अमेठी के साथ पूरी दुनिया मे बेहतरी से काम किए। उसे छात्र और छात्राओ ने अपनी कलम से नयी उड़ान भरी। जो लोगो का दिल झकझोर दिया । मंगलवार को पूर्व मेंराजीव गाँधी सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता मे अड़तीस बालिकाओ ने अव्वल स्थान हासिल किए।और मात्र तेरह बालको ने स्थान पाने मे कामयाब रहे।

17 ब्लाको के 38 स्कूलो मे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे प्रथम स्थान पर 4बालक और 13बालिकाए रही। द्वितीय स्थान पर 6बालक और 11बालिकाए रही। तृतीय स्थान पर 3बालक और 14बालिकाए रही। प्रतियोगिता मे 51बालक और बालिकाओ को टी शर्ट, बैग के साथ प्रमाणपत्र देकर कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा बारी बारी से सम्मानित किए। तो वही गौरीगंज ब्लाक मे 26 वी राजीव संदेश साईकिल दौड प्रतियोगिता मे 32 प्रतिभागी शमिल हुए। जिसमे मुलायम सिंह यादव प्रथम पुरस्कार,विक्की यादव द्वितीय स्थान,और दीपक यादव ने तृतीय स्थान हासिल किया।

कार्यक्रम मे बत्तीस प्रतियोगी शमिल हुए। राजीव संदेश साईकिल दौड प्रतियोगिता को हरी झण्डी सैठा प्रधान सन्तोष सिंह ने दिखाई। इसके बाद यात्रा सैठा से शुरूआत होकर सब्जी मण्डी चौहान होटल रवाना हुई। प्रतियोगिता मे शामिल नितेश चौहान,मुकेश यादव,बिपिन वर्मा,अरबाज,मनीष, रवी,अंशदीप कश्यप,शिवम,रमेश कश्यप,राजेंद्र,समीर, सुमित,अनुज यादव आदि राजीव संदेश दौड प्रतियोगिता मे शामिल हुए। बिजेता प्रथम मुलायम सिंह यादव को साइकिल देकर सम्मानित कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने किए। इसके बाद विक्की यादव को द्वितीय पुरस्कार प्रदान किए। दीपक यादव को तृतीय पुरस्कार देकर सम्मानित किया।

प्रतिभागियों में 11 अन्य को भी पुरस्कृत किया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल,पूर्व विधायक राधेश्याम धोबी,पूर्व एमएलसी दीपक सिंह, धर्म राज बहेलिया, साइकिल दौड़ प्रतियोगिता आयोजक अनिल सिंह, रामबरन कश्यप,मो मतीन, सभी 17 ब्लॉक अध्यक्ष व विद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहे।

राजीव गाँधी ने पंचायत राज व्यवस्था को सुदृढ किए:अजीत कुमार यादव

भेटुआ।अमेठी।देश के पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न राजीव गांधी की मंगलवार को जन्म जयंती  ब्लॉक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजीत यादव के नेतृत्व में भेटुआ पर मनाया गया। वरिष्ठ कांग्रेसी नेता  सूर्य भान तिवारी, कांग्रेस जिला सचिव कृपा शंकर यादव तथा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी  आदि ने मनाई ।


कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अजीत कुमार यादव ने कहा कि 21 सदी के निर्माता कहे जाने वाले  राजीव गांधी  ने प्रधानमंत्री रहते भारतीय दूरसंचार नेटवर्क का गठन, वोट देने की सीमा 21 से 18 वर्ष, देश को पहली बार कंप्यूटर लाना, पंचायतीराज व्यवस्था को मजबूत करना आदि उनकी उपलब्धियों देश के प्रगति में चार चांद लगाते हैं। उन्हें सादर नमन है। कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र,कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष राम भुआल,रत्नाकर सिंह,शिवबहादुर मौर्य,बिनोद कुमार सिंह,राजेश कुमार सिंह,रमा कान्त यादव,राम अवध आदि नेताओ ने श्रद्धासुमन अर्पित की।
यूपी मे हर समुदाय का आदर हो,लड़ाई न्याय मिलने तक-राहुल गाँधी
अमेठी। लोक सभा क्षेत्र के विधान सभा सलोन में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या के मामले पर  मंगलवार को कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गाँधी ने कहा, "यहां पर जो सभी लोग हैं वो न्याय मांग रहे हैं क्योंकि एक दलित युवा को जान से मारा गया है।


पूरे परिवार को धमकाया गया है, एक व्यक्ति को मारा गया है लेकिन यहां कोई कार्रवाई नहीं हो रही है।यहां के पुलिस अधीक्षक मास्टरमाइंड पर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं, छोटे-छोटे लोगों को पकड़ रहे हैं। मैं चाहता हूं कि उत्तर प्रदेश में हर वर्ग का आदर हो और न्याय सबको मिले।जब तक इस परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तब तक हम पीछे नहीं हटने वाले हैं।

अमेठी घर में लगे दरवाजे में करंट उतरने से युवक आया चपेट में, मौत
अमेठी। बीती रात लगभग 10:30 बजे घर का दरवाजा बंद करने गया युवक विद्युत करंट की चपेट में आ गया जब  परिजनों ने देखा तो डंडे से उसको छुड़ाया और आनंन फानन मे लेकर अस्पताल पहुचे जहां डॉक्टरों ने युवक को मृतक घोषित कर दिया ।

मृतक रामनारायण की पत्नी संतोष कुमारी ने बताया की हमारे छोटे-छोटे चार बच्चे है बड़ा बेटा पीयूष 11 वर्ष का है आयुष नव वर्ष का है उसके बाद एक बेटी प्रियांशी 6 वर्ष की है चौथा बेटा हम 3 वर्ष का है इन सब के ऊपर से पिता का साया आज उठ गया । पूरी घटना जामो थाना क्षेत्र के पूरे लोधन हरगांव की है।
काला फीता बांधकर डॉक्टरो ने की ओपीडी किए

अमेठी। देश के डॉक्टरो ने ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर संगठन के आह्वान पर हाथ के बाजू में काला फीता बांधकर ओपीडी किए। 

संगठन के आह्वान पर जिले के मालिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय असैदापुर गौरीगंज,संजय गाँधी अस्पताल मुंशीगंज,इन्दिरा गाँधी नेत्र चिकित्सालय एव अनुसंधान केंद्र मुंशीगंज,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर,अमेठी,शाहगढ, जामो,जगदीशपुर,मुसाफिरखाना,तिलोई,बहादुरपुर,भादर 

 के डॉक्टरों ने काला फीता बांधकर सैकड़ो मरीजों इलाज किया। 

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र संग्रामपुर प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने बताया कि आज यह चिकित्सा संगठन एआईएफजीडीए के आह्वान पर आज हम सब डॉक्टरों द्वारा फीता बांधकर मरीज का इलाज कर रहे हैं। इस बिरोध प्रदर्शन से संविधान की नीतियो को करारा झटका लगा।

मिश्रौली रेलवे स्टेशन पर गेटमैन की लूट के दौरान पिटाई, गंभीर चोटें आईं

अमेठी जिले के थाना संग्रामपुर क्षेत्र के मिश्रौली रेलवे स्टेशन के पास उत्तर रेलवे गेट नंबर 97/बी पर तैनात गेटमैन शिवकुमार यादव पर बीती रात तीन अज्ञात हमलावरों ने हमला कर दिया। हमलावरों ने गेटमैन को सफेदा के डंडे और लोहे की राड से बुरी तरह पीटा। इस हमले में शिवकुमार को सिर में गंभीर चोटें आई हैं और हाथों में फैक्चर की आशंका है।

पीड़ित शिवकुमार यादव ने थाना संग्रामपुर में दी गई तहरीर में बताया कि रात के लगभग 1 से 2 बजे के बीच तीन बदमाश मोटरसाइकिल पर आए और रेलवे के केबिन रूम का ताला तोड़कर अंदर घुस गए। उन्होंने शिवकुमार से मोबाइल फोन और पैसे लूटे और उसके बाद हमला किया। काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस के आगमन के लिए घण्टी बजने पर बदमाश मौके से फरार हो गए।

घटना की जानकारी मिलते ही शिवकुमार ने पुलिस से संपर्क किया और तहरीर दी। थाना संग्रामपुर के प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुट गई है।

अमेठी में युवक ने खुद के घर पर तैयार किया हवाई जहाज का अनोखा मॉडल, 1 साल में पूरा हुआ निर्माण"

अमेठी।आपने अपने आसपास कई सारी अजब-गजब चीजों को देखा होगा. इसके साथ ही आज कल तरह-तरह की चीजें सोशल मीडिया पर वायरल भी होती रहती हैं. ऐसे में यूपी के अमेठी जिले में एक ऐसा घर है, जहां पर कोई छोटी-मोटी चीज नहीं, बल्कि हवाई जहाज बनाकर तैयार किया गया है।

इस खबर को सुनकर आप चौकिए नहीं, बल्कि यदि आप देखना चाहते हैं तो यह आपके देखने के लिए भी काफी बेहतर है. घर पर एक मिस्त्री के परिवार ने दो-दो हवाई जहाज तैयार कर रखे हैं. वह भी हवाई जहाज जैसा हू-बहू मॉडल, जो अपने आप में आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।

दूरीअमेठी जिले के मुंशीगंज रोड पर माधौपुर गांव है. इस गांव के पास सड़क किनारे बने घर पर हवाई जहाज को हू-बहू मॉडल पर तैयार किया गया है. इस मॉडल को बनाने में करीब 1 साल का समय जरूर लगा, लेकिन आज यह एकदम हवाई जहाज जैसा दिखता है. हवाई जहाज को बनाने में सीमेंट मोरंग और सरिया का इस्तेमाल किया गया है और यह अपने आप में गजब का बनाया गया है।

सुविधाहालांकि हवाई जहाज तो उड़ता तो नहीं है, लेकिन इसमें लेटने और बैठने की व्यवस्था है. इसमें बाकायदा शीशे लगे हैं, इसके साथ ही गेट के जरिए आप अंदर जाकर इसमें हवाई जहाज जैसा फील कर सकते हैं , जो अपने आप में काफी आकर्षक है.

जिसके घर में यह हवाई जहाज बना है, उस युवक आशीष ने बताया कि इसे तैयार करने में करीब 1 साल का समय लगा ,उसने कहा कि किसी ने उसे मना नहीं किया और मना भी क्यों करेगा. वह हवाई जहाज अपने खुद के घर और जमीन पर तैयार किया है. उसने कहा कि उसके बाबा को पेंटिगं की शौक थी. वह तरह-तरह की चीजों को तैयार करते थे. इस वजह से उसने सभी के साथ मिलकर इस हवाई जहाज को तैयार कर दिया. यह हवाई जहाज काफी समय से बना हुआ है।

पुलिस ने तीन शातिर चोरों को किया गिरफ्तारट्रांसफार्मर का तेल

अमेठी में अपराधियो के खिलाफ चलाये जा रहे धड़पकड़ अभियान में पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता मिली जहाँ मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने सड़कों पर खड़ी ट्रकों से डीजल और बिजली के ट्रांसफार्मर से तेल चोरी करने वाले तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया।चोरों के पास से 100 लीटर ट्रांसफार्मर ऑयल,40 लीटर डीजल,43 सौ रुपए बरामद हुए।सभी चोर लक्जरी कार से चोरी की घटना को अंजाम देते थे।

दरअसल ये पूरा मामला जायस थाना क्षेत्र के त्रिपुला तिराहे के पास का है जहाँ पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ट्रांसफार्मर से तेल और ट्रकों से डीजल चुराने वाले गैंग के सदस्य कार से मौजूद है जो किसी घटना को अंजाम देने जा रहे है।मुखबिर से सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस ने मौके पर पहुँचकर कार समेत तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।तलाशी के दौरान कार से 100 लीटर ट्रांसफार्मर का तेल,40 लीटर डीजल,तीन प्लास,दो पेचकस,पांच रिंच,एक लोहे का रॉड,पांच जरीकेन और 43 सौ रुपए बरामद हुआ।

पुलिस ने तीन शातिर चोरों संत कुमार उर्फ गुड्डू, राम सागर उर्फ सागर पासवान और राजेंद्र वर्मा को गिरफ्तार किया गया।पुछताछ में तीनों चोरों ने कई घटनाओं को कबूला है।पुलिस ने तीनो चोरों को जेल भेज दिया है।पुलिस के हत्थे चढ़े तीन चोरों में से दो चोरों पर कई मुकदमे दर्ज है।

अमेठी में डॉक्टरों ने काली पट्‌टी बांधकर किया काम:मेडिकल स्टूडेंट की हत्या पर जताया विरोध






कोलकाता में महिला रेजिडेंट डॉक्टर की हत्या और दुष्कर्म की घटना के विरोध में देशभर के डॉक्टरों में आक्रोश है। इसी कड़ी में आज अमेठी में डॉक्टरों ने काली पट्टी बांधकर अपनी नाराजगी प्रकट की।




ऑल इंडिया फेडरेशन ऑफ गवर्नमेंट डॉक्टर एसोसिएशन के आह्वान पर प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ उत्तर प्रदेश लखनऊ की केंद्रीय कार्यकारिणी समिति के निर्देश पर अमेठी शाखा के सभी सरकारी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल, जगदीशपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र और अन्य सरकारी अस्पतालों में काली पट्टी बांधकर काम किया।डॉक्टरों का कहना है कि यह घटना मानवता के खिलाफ है। इसे लेकर उनके बीच गहरी चिंता और आक्रोश है।




उन्होंने घटना की कड़ी निंदा की और दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की।साथ ही डॉक्टरों ने अस्पतालों में महिला कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की। सुरक्षा व्यवस्था को कड़ा करने की मांग की। यह प्रदर्शन महिला सुरक्षा के प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। स्वास्थ्य सेवाओं के कार्यस्थलों पर महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने की आवश्यकता को उजागर करता है।