बलात्कारियों के लिए बने कड़ा कानून : विवेक
तुलसीपुर बलरामपुर ।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई तुलसीपुर द्वारा नगर अध्यक्ष विवेक गोयल व राज अग्रहरि की अगुवाई में हनुमान गढ़ी चौराहे से नई बाजार चौक तक कैंडल मार्च निकाल बंगाल में पीजी की छात्रा इंटर्न लेडी डॉक्टर के साथ आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई बर्बरता पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया ।
नगर अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया कि विद्यार्थियों के साथ हुई कोई भी अनैतिकता विद्यार्थी परिषद सहन नही कर सकता , और यह बर्बरतापूर्ण हादसा हमारे अंदर बलात्कारियों को सख्त सजा न होने तक उबलता रहेगा एवम प्रदर्शन और उग्र होता जायेगा । हम सब बलात्कारियों के लिए तत्काल कड़ा कानून बनाने की मांग करते है । माता पिता कितना त्याग और समर्पण कर अपने बच्चे को आगे बढ़ाते है , उसके साथ ऐसा होना बिलकुल बर्दास्त नहीं किया जायेगा ।
मुन्नू तिवारी ने कहा कि हम आखिर कब तक मोमबत्ती लेकर सड़कों पर उतरते रहेंगे हमें रामायण, महाभारत से सीख लेनी चाहिए ऐसे पहले भी हम लोगों ने कैंडल मार्च, प्रदर्शन किया है और बदले में सिर्फ आश्वासन ही मिला है और फिर वही कृत्य ?कार्यक्रम के अंतिम समय में पूर्व ज़िला संयोजक अमन गुप्ता ने कहा कि ममता बनर्जी सरकार के अधिकारी विफल साबित हो रहे हैं केंद्र सरकार को इतने कठोर कानून बनाने चाहिए जिससे ऐसा दुस्साहस करने वाला व्यक्ति की रूह कांप जाए के साथ दो मिनट का मौन व्रत रखकर समापन किया ।
जिसमे विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने आश्वासन देते हुए विद्यार्थी परिषद की कड़ी सजा की मांग को उचित बताते हुए , शीर्ष में मांग को पहुंचाने का आश्वासन दिया तब जाकर परिषद के कार्यकर्ताओं ने चक्का जाम से मुक्त किया एवम पीड़िता के लिए मोमबत्ती व दिया जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की ।
जिसमे वरिष्ठ कार्यकर्ता निशांत मणि तिवारी,ज़िला सह संयोजक शिव प्रताप चौहान , पूर्णकालिक कार्यकर्ता अंबुज भार्गव ,नगर मंत्री राज अग्रहरि ,पूर्व ज़िला संयोजक अमन गुप्ता,शिवांशु श्रीवास्तव,शशांक श्रीवास्तव , सहमंत्री यशराज ,सभाजीत ने जमकर नारेबाजी व चक्का जाम किया । प्रर्दशन में विष्णुदेव गुप्ता ,दिलीप गुप्ता , जितेंद्र वर्मा ,मधूप श्रीवास्तव ,वीरेंद्र मिश्रा , अमन सोनी , विनोद तिवारी, भाजयुमो ऋतिक चौरसिया शिक्षक सुभाष यादव,आशीष श्रीवास्तव , साकिर अली, राजकुमार जयसवाल,व्यापार मंडल नगर प्रभारी श्याम बिहारी जय सिंह महेश गोयल , रमाकांत , कल्लू , अब्दुल हक , सिराज खान , संजय आनंद उर्फ डब्बू राधे बाबू,प्रदीप गोयल, शिव कुमार सभासद, संजय गुरुकुल,अमित कसौंधन, राजीव गोयल , दीपक गोयल , मीणा किन्नर सभासद पूजा गुप्ता , प्रदीप कुमार , आरती तिवारी , सविता गोयल , सहित सैकड़ों नगरवासी शामिल रहे ।
Aug 20 2024, 17:15