अटकलों के बीच आया चम्पई सोरेन का बयान, भाजपा में शामिल होने के सवाल को टालते हुए कहा -हम जहाँ हैं, अभी वहीं हैं, दिल्ली अकेले आने की बात कहीं
झा. डेस्क
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन दिल्ली पहुंच गए हैं। इधर झारखण्ड के सियासी गलियारी में चल रही अटकलों के बीच चंपाई सोरेन का बयान भी सामने आया है उन्होंने कहा हम अकेले दिल्ली आये हैं.
भाजपा में शामिल होने वाली अटकलों को लेकर उनका बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा, 'हम यहां अपने निजी काम के लिए आए हैं। हमारी बच्ची रहती है, उसे देखने के लिए आए हैं। अपने निजी काम के लिए दिल्ली आना-जाना होता रहता है।'
इन्होने कहा कि 'हम अभी जहां पर हैं, वहीं पर हैं। और निजी काम के लिए दिल्ली आए हैं।' भाजपा में शामिल होने वाले सवाल पर चंपाई ने कहा, 'देखिए... हमने बोल दिया, जहां पर अभी हम हैं, वहीं पर हैं।'
सीएम हेमंत सोरेन से नाराजगी वाले सवाल पर चंपाई ने फिर से वही कहा, 'हम यहां निजी काम के लिए आए हैं और हम जहां हैं, वहीं पर हैं।' वह भाजपा में शामिल होने वाले सवाल को बार-बार टालते रहे। उन्होंने अपनी नाराजगी पर भी कुछ नहीं कहा।
भाजपा में शामिल होने वाली बात स्वीकार नहीं किया तो इनकार भी नहीं किया
' भाजपा में शामिल होने वाले सवाल पर चंपाई ने कहा, 'देखिए... हमने बोल दिया, जहां पर अभी हम हैं, वहीं पर हैं।' सीएम हेमंत सोरेन से नाराजगी वाले सवाल पर चंपाई ने फिर से वही कहा, 'हम यहां निजी काम के लिए आए हैं और हम जहां हैं, वहीं पर हैं।' वह भाजपा में शामिल होने वाले सवाल को बार-बार टालते रहे। उन्होंने अपनी नाराजगी पर भी कुछ नहीं कहा।
छह विधायकों के साथ नहीं, अकेले पहुंचे दिल्ली
सूत्रों के हवाले से यह दावा किया जा रहा था कि चंपाई सोरेन झामुमो के छह विधायकों के साथ दिल्ली पहुंचेंगे। लेकिन वह दिल्ली अकेले आए हैं। बताया जा रहा है कि सीएम पद से इस्तीफा के बाद चंपाई नाराज चल रहे हैं। ऐसे में अगर चंपाई भाजपा में शामिल होते हैं तो विधानसभा चुनाव से पहले हेमंत सोरेन की पार्टी को बड़ा झटका लग सकता है। चंपाई राज्य के बड़े आदिवासी नेता हैं।
सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात से इनकार
सूत्रों के हवाले से बताया गया कि चंपाई सोरेन कोलकाता में भाजपा नेता सुवेंदु अधिकारी से मुलाकात किए हैं। हालांकि उनसे दिल्ली पहुंचने पर जब इस बारे में पूछा गया तब उन्होंने साफ इनकार कर दिया। चंपाई ने कहा, 'हमारी अभी किसी से मुलाकात नहीं हुई है।' उन्होंने आगे कहा कि हम यहां (दिल्ली) अपने निजी काम के लिए आए हैं। बाद में हम बताएंगे।' जब उनसे एक बार और पूछा गया कि क्या आप झामुमो में रहेंगे या पार्टी छोड़ देंगे? इसपर उन्होने मुस्कुराते हुए कहा, 'हम जहां पर हैं, वहीं पर हैं।'
Aug 18 2024, 14:02