राज्य स्तरीय नाटक प्रतियोगिता में "ब्रेनवाश" नाटक की हुई शानदार प्रस्तुति ,मिला चतुर्थ स्थान
हजारीबाग: कला सांस्कृतिक विभाग झारखंड सरकार की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय नाट्य प्रतियोगिता में हजारीबाग की हो एंटरटेनमेंट की ओर से प्रस्तुत नाटक ब्रेनवाश की शानदार प्रस्तुति हुई। जिसमे कला दल को पूरे झारखंड में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया । नाटक के निर्देशक रोहित वर्मा ने बताया की
नाटक "ब्रेन-वाश" किसी व्यक्ति के अपने विचार को बदलने या प्रभावित करने की कोशिश है। वर्तमान समय मे युवाओं में भटकाव की स्थिति काफी प्रबल है जिससे सही-ग़लत के चुनाव में असमंजस की स्थिति बनी रहती है। आज के युवाओं को ये समझना होगा कि जात-पात, रंग-भेद, धर्म-मज़हब ये सभी बाहरी तत्व हैं। उनका मुख्य मक़सद इंसानियत की राह पर चलना है। काफ़ी संघर्षों के बाद हिन्दू-मुस्लिम-सिख-ईसाई सभी ने मिलकर देश को आज़ाद किया लेकिन आज युवाओं के मस्तिष्क पर बाहरी तत्व इस क़दर हावी है कि छोटी-छोटी बातें ग़लत राह और मुल्क के प्रति गलत भावना रखने में कोई कसर नहीं छोड़ती।
प्रस्तुत एकांकी में किसी भी धर्म-मज़हब को ठेस पहुँचाने से उठती पीड़ा उसे अपने ही मुल्क के लोगों को परायेपन की नज़र से देखने पर मजबूर करती है। युवा छोटे-मोटे तानों को सुनकर देश विरोधी कार्यों में लिप्त हो जाते हैं। उसके युवा साथी उसे इंसानियत का पाठ पढ़ाने के लिए उसके मिशन में शामिल होकर उसका ब्रेन-वाश करता है और वापस इंसानियत की राह पर लौटने को मजबूर करता है। "ब्रेन-वाश" एकांकी का मक़सद युवाओं में भटकाव को रोकना है। तेरा-मेरा से बचते हुए हमें एक होकर रहना है क्योंकि लहू के एक ही रंग होते हैं। हम हिंदुस्तान के एक अंग हैं, मानवता की ओर चलें..... राष्ट्र प्रेम की अलख जगाते रहें।
जय हिंद, जय भारत। इस शानदार नाटक के मुख्य कलाकारो में दीपक कुमार
,पवन रजक
,काशिश कुमारी
,स्वेता मेहता ,मनीषा कुमारी,
अदिति कुमारी
,किशुन दास
,अमित,लक्ष्मण ,सरस्वती कुमारी
आरोही कश्यप
,प्रिया कुमारी
कृष्णा ,भीम ने निभाई जबकि
सह निर्देशक की भूमिका दीपक कुमार
मंच सज्जा सह रूप सज्जा उमेश कुमार,प्रकाश परिकल्पना अमिताभ श्रीवास्तव ,बांसुरी वादन सुभि कुमारी,कविता पाठ स्वीटी मेहता ने किया। प्रतियोगिता में चतुर्थ स्थान प्राप्त करने पर विभाग की ओर से सर्टिफिकेट, स्मृति चिन्ह एवं नकद 21,000/ रुपए की पुरुस्कार राशि के साथ पूरे टीम को सम्मानित किया गया।
Aug 17 2024, 19:45