आज से पेट्रोलियम डीलर्स और पंपकर्मी करेंगे काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन,मांग नही मानने पर
2 सितंबर को राज्य के करीब 1600 रहेंगे पेट्रोलपंप बंद .
झा.डेस्क
झारखंड में आज 17 अगस्त से पेट्रोलियम डीलर्स और पंपकर्मी काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन करेंगे. ये विरोध प्रदर्शन दो सितंबर तक चलेगा. इस बीच झारखंड के सभी जिलों के डीलर्स अपने-अपने यहां के विधायकों और सांसदों को ज्ञापन सौंपेंगे. इसके बाद भी सरकार ने उनकी मांगें नहीं मानीं तो 2 सितंबर को राज्य के करीब 1600 पेट्रोल पंप बंद रहेंगे. झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी.
प्रेस वार्ता कर झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने अपने आंदोलन की दी जानकारी
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की बैठक शुक्रवार को रांची के करमटोली चौक स्थित आईएमए सभागार में हुई. इसमें राज्य के सभी जिलों की कमेटी के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित हुए. बैठक में पेट्रोलियम डीलर्स ने अपनी समस्याओं को लेकर विचार-विमर्श किया और मांगों को लेकर कई कदम उठाने का निर्णय लिया.
ये हैं उनकी प्रमुख मांगें?
पेट्रोलियम डीलर्स के कमीशन में वृद्धि 2017 के बाद से अभी तक नहीं की गयी है, जबकि तेल के मूल्य बढ़े हैं. महंगाई बढ़ी है. डीलर्स के ऑपरेशन कॉस्ट बढ़े हैं. कम बिक्री वाले पेट्रोल पंप बंद होने के कगार पर हैं. इसलिए सरकार वैट में कटौती करे. दूसरे राज्यों से अधिक वैट होने के कारण इनकी बिक्री प्रभावित हुई है. बिहार की तर्ज पर वैट रिटर्न की अनिवार्यता खत्म की जाए. प्रदूषण जांच केंद्र पर हो रही समस्या, तेल कंपनियों के अधिकारियों का मनमाने रवैया. तेल डिपो में कई तरह की समस्याएं हो रही हैं. इन सभी का समाधान किया जाए.
डीलर मार्जिन को लेकर है असंतोष,राज्यपाल को देंगे ज्ञापन
झारखंड पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि डीलर मार्जिन को लेकर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार से मिलकर ज्ञापन सौंपा जाएगा.
मौके पर कौन-कौन थे उपस्थित
मौके पर शरत दुदानी, आलोक सिंह, राजहंस मिश्रा, माधवेंद्र सिंह, अशोक झा, कालिका साह, प्रमोद कुमार, मानस सिन्हा, विनीत लाल, कमलेश सिंह, नीरज भट्टाचार्य समेत अन्य डीलर मौजूद थे.
Aug 17 2024, 13:42