आजादी के पावन पर्व पर एक विशाल रैली निकाली गई
विश्वनाथ प्रताप सिंह।आजादी के पावन पर्व पर एक विशाल रैली निकाली गई एवं वृहद कार्यक्रम का आयोजन हुआ ।जिसमे मुख्य अतिथि के रूप मे से श्री देवेंद्र मिश्र "नगरहा" ( सदस्य एवं पूर्व अध्यक्ष बार काउंसिल ऑफ़ उत्तर प्रदेश ) एवं विशिष्ट अतिथि के रूप मे श्री गिरिजेश शुक्ल बहेरा एवं श्री ओम प्रकाश पाण्डेय शामिल हुए ।
क्षेत्र के विभिन्न गावों से आये छात्रों एवं नौजवानो की सहभागिता मे सचिन शुक्ला के नेतृत्व मे आयोजित विशाल तिरंगा यात्रा को मुख्य अतिथि श्री देवेन्द्र मिश्र नगरहा जी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया।
यह यात्रा प्रशासनिक सुरक्षा ब्यवस्था मे ग्राम खीरी से ईटवा खुर्द,ईटवा कला, दत्ता का पुरा, खमरिया, खूंटा, बहेरा, दिघलो, जोरा चंद्र शेखर आजाद विद्यालय व सिहपुर, सलैया, पटेहरा, सिरहिर, चाँद, सिकि खुर्द, आदि विभिन्न गावों से भारत माता की जय इंकलाब जिंदाबाद वंदे मातरम् का नारा लगाते हुए ग्राम पंचायत ईटवा कला मे समाप्त हुई जहाँ पर ग्राम प्रधान के सौजन्य से सभी को जलपान एवम नास्ता कराया गया।
चन्द्रशेखर आज़ाद जूनियर हाईस्कूल स्कूल जोरा में कई गाड़ियों एवं बाइक के काफिले के साथ पहुचने पर आयोजित कार्यक्रम मे
राष्टृपिता महात्मा गॉंधी,चंद्र शेखर आजाद, सरदार भगत सिंह,के चित्रों पर पुष्पांजलि अर्पित की गयी बाद मे वक्ताओ द्वारा आजादी के महान पुनीत पर्व पर ब्यापक प्रकाश डाला गया ।
सभी ने विद्यालय के संस्थापक स्वर्गीय अवधेश शुक्ल जी को भी याद किया एवं भावभरी श्रद्धांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि श्री नगरहा जी ने सभी युवाओं में जोश भरा एव आज़ादी के दीवानों को याद किया ।इसी क्रम मे कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री गिरिजेश शुक्ल ने कहा आज की यह आज़ादी कई महापुरुषों के त्याग का परिणाम है हम सभी उनके कृतज्ञ हैं ।ओपी पांडेय जी ने भी देश की आज़ादी को हासिल करने मे बड़े स्तर पर ब्यापक संघर्ष पर प्रकाश डाला ।
कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से राजेश पटेल (जिला पंचायत सदस्य ) संकल्प सिंह लेडियारी , सचिन शुक्ल बहेरा , विपिन मिश्र गिधौरा , अनुराग द्विवेदी (अन्नू ) नैनी ,बल्लू भाई नैनी , अभिषेक सरपंच, सौरभ शुक्ल ,पप्पू पाल , विनय सिंह( नारीबारी) उत्कर्ष तिवारी( जोरवट) , अरुणेद्र द्विवेदी ,आदर्श दुबे , राहुल पांडेय लेडियारी, लाल जी बिंद ,आदर्श द्विवेदी , ताज खान ,सर्वेश यादव,आशीष गुप्ता, आशीष कुमार, हिमांशु सिंह, राहुल शुक्ला, अमित पांडेय सहित भारी संख्या मे लोग शामिल हुए ।
Aug 16 2024, 19:24