बस्तर की पारम्परिक धुरवा तुवाल को धारण कर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर ली परेड की सलामी
रायपुर- बस्तर जिले में 78 वां स्वतंत्रता दिवस समारोह गरिमामय और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम जगदलपुर के लालबाग परेड मैदान में आयोजित किया गया, जहां मुख्य अतिथि उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। कार्यक्रम में स्वतंत्रता दिवस पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जनता के नाम जारी संदेश का वाचन किया। उप मुख्यमंत्री ने बसतर की पहचान पारम्परिक धुरवा तुवाल का पगड़ी धारण कर ध्वजारोहण किया। साथ ही मुख्यमंत्री के संदेश वाचन के दौरान आम जनता को हल्बी एवं गोण्डी में संबोधित कर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। उन्होंने परम्परा के अनुसार शहीद परिवारों और भूतपूर्व सैनिकों से भेंट करने के उपरांत प्रोटोकॉल को तोड़कर मंच के दूसरे छोर पर स्थित दर्शक दीर्घा में बैठे आम नागरिकों से भी मुलाकात की, इस दौरान बच्चों से हाथ मिलाकर स्वतंत्रता दिवस अमर रहे के नारे भी लगाएं। इस दौरान कमिश्नर डोमनसिंह, पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी., कलेक्टर विजय दयाराम के., पुलिस अधीक्षक शलभ सिन्हा उपस्थित थे।
स्वतंत्रता पर्व की 78 वीं वर्षगांठ के अवसर पर परेड कमांडर उप पुलिस अधीक्षक दीपमाला कुर्रे और परेड टू आईसी निरीक्षक डोमेन्द्र सिन्हा के नेतृत्व में 15 प्लाटूनों ने बैंड की धुन पर आकर्षक मार्च पास्ट किया। शस्त्र रहित मार्चपास्ट में एनसीसी शासकीय हॉयर सेकण्डरी स्कूल धरमपुरा की प्लाटून को प्रथम पुरस्कार, वन विद्यालय जगदलपुर को द्वितीय तथा एनसीसी शासकीय कन्या हॉयर सेकण्डरी स्कूल क्रमांक-02 जगदलपुर की प्लाटून को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। वहीं शस्त्र सहित मार्चपास्ट में सीआरपीएफ 80 वीं बटालियन जगदलपुर को प्रथम, सीआरपीएफ की सेड़वा स्थित 241 बस्तरिया बटालियन (महिला) की प्लाटून को द्वितीय स्थान और छतीसगढ़ सशस्त्र बल बटालियन जगदलपुर को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ। इस अवसर पर नक्सल हिंसा में शहीद हुए जवानों के परिजनों से भेंटकर मुख्य अतिथि द्वारा शॉल-श्रीफल देकर सम्मानित किया गया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में स्कूली बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और व्यायाम प्रदर्शन किया गया। जिसमें माता रुक्मणी कन्या आश्रम डिमरापाल के बच्चों की प्रस्तुति को सराहते हुए प्रथम पुरस्कार, कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय बकावंड की प्रस्तुति को द्वितीय पुरस्कार और कस्तूरबा गांधी कन्या आवासीय विद्यालय लोहण्डीगुड़ा की प्रस्तुति को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में विधायक चित्रकोट विनायक गोयल, जिला पंचायत अध्यक्ष वेदवती कश्यप, महापौर सफीरा साहू सहित क्षेत्र के अन्य जनप्रतिनिधियों के अलावा कुलपति मनोज कुमार श्रीवास्तव, मुख्य वन संरक्षक आरसी दुग्गा, सीमा सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारी, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी प्रकाश सर्वे, वनमंडलाधिकारी उत्तम कुमार गुप्ता, अपर कलेक्टर सीपी बघेल, नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी और अधिकारी-कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।
Aug 15 2024, 18:34