मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की बहनों को रक्षा बंधन पर सौगात, मईंया सम्मान योजना की राशि भेजी जाएगी अकाउंट में
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : रक्षा बंधन के पावन दिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन झारखंड की महिलाओं को रक्षा बंधन पर तोहफा देने की तैयारी कर रहे है। झारखंड मुख्यमंत्री मईंया सम्मान योजना की राशि रक्षा बंधन के दिन वितरित करने की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर चल रही है। इस योजना के तहत राज्य की महिलाओं को प्रति माह एक हजार रुपये उनके खाते में ट्रांसफर किए जाएंगे।
हालांकि अभी आवेदन जमा करने की प्रक्रिया चल रही है। हेमंत सोरन के अधिकारिक एक्स हैंडल से मिली जानकारी के अनुसार योजना का लाभ लेने के लिए अब तक 30 लाख महिलाओं का रजिस्ट्रेशन हो चुका है। राज्य सरकार को अनुमान है इस योजना के तहत लाभार्थी महिलाओं की संख्या 48 लाख तक हो सकती है। बता दें कि इस योजना का लाभ उन महिलाओं को दिया जाएगा जो 18 वर्ष से ऊपर हैं और 50 वर्ष के नीचे हैं। बताते चलें कि रक्षाबंधन यानी 19 अगस्त को सीएम सोरेन प्रतीकात्मक तौर पर डीबीटी के माध्यम से 151 महिलाओं के खाते में एक-एक हजार रुपये भेजेंगे। इसके साथ ही झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी। गौरतलब है कि जिन लाभुकों ने बिना किसी गलती/त्रुटी के फॉर्म भरा होगा उनके खाते में एक हजार रुपये आयेंगे।
अब बात करते है मईया सम्मान योजना के आवेदन की तो अब तक 30 लाख आवेदन आ चुके हैं। इस योजना के कारण महिलाओं में हो रहे उत्साह से मुख्यमंत्री हेमंत सारेन काफी खुश नजर आ रहे हैं। आज उन्होंने झंडा उत्तोलन में भी इस बात की जिक्र की। उन्होंने पंचायत से लेकर जिलों, विभागों और मंत्रालय तक के सभी कर्मचारियों को बधाई दी।
Aug 15 2024, 18:19