गौशाला में मवेशियों को लेकर नहीं दिया जा रहा ध्यान
बलरामपुर । ग्राम सभा बिशुनपुर खैरानिया योगी सरकार की गौशाला मवेशियों के लिए परेशानियां बनते जा रही है बलरामपुर जिले में एक के बाद एक गौशाला की स्थिति बाद से बदतर निकल रही है तुलसीपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत बिशनपुर खैरानिया का मामला सामने आया है जहां भूख प्यास के कारण उसमें बंद गोवंश को काला पानी का तरह सजा मिल रहा है और साथ में ही इन गोवंशो की बुरी हालत है इसकी वावजूद ग्राम प्रधान सचिव के द्वारा अभी गोवंशो के लिए कोई व्यवस्था नहीं की गई है जिसमें अधिकारी के बेखबर होने से और भी मवेशियों की जान जा सकती है कि तुलसीपुर में अन्य पशुओं का देखरेख की लिए योगी सरकार ने गौशाला बनवाया है जिसमें अन्य मवेशियों को सुरक्षित किया जा सके लेकिन सामने आ रही है जो की।
तुलसीपुर की गौशालाओं में अव्यवस्थाओं का अंबार लगा है। इस वजह से प्रतिदिन। गौशालाओं में मवेशियों की मौत हो रही है विकासखंड तुलसीपुर के अंतर्गत आने वाला ग्राम पंचायत बिशनपुर खैरानिया में बने अस्थाई गौशाला में 60 गाय भूसा और चारi की व्यवस्था न होने के कारण सारी गोवंश भूख और प्यास से जूझ रही है और इन गोवंशो को सुखा भूसा खिलाया जा रहा है और नहीं इन गोवंशो को खड़ा परली खिलाया जाता है चराने के लिए ले जाया जाता है और नहीं है ग्राम प्रधान और सचिव गांव में गोवंश को देखरेख के लिए इस के न तो प्रधान और सचिव आते हैं जिसका यहां पर अव्यवस्थाओं
अंबार लगा हुआ है।
इसकी बावजूद भी यहां तो सचिव व प्रधान लापरवाही बरतने में लगे हैं जब संवाददाता ने यहां गौशाला के हालात देखा तो वहां की लोग बताए हैं कि रात को गाय को छुट्टi कर दिया जाता है जिसमें किसानों की फसल चौपट हो जाते हैं किसनो को बड़ी हो परेशानियां होती है संवाददाता फोन पर संपर्क किया वीडियो से कर रहे हैं की जो भी हो रहा है सब ठीक है कोई गाय नहीं मरती।
Aug 15 2024, 16:43