बिहार सरकार के इस फैसले का केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने किया स्वागत, साथ ही कर दी यह मांग
बेगूसराय : बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार सरकार द्वारा वक्फ बोर्ड की जमीन पर मदरसा बनाए जाने के निर्णय का स्वागत किया है। लेकिन उस जमीन पर पाकिस्तान से आए हिंदुओं को भी घर देने की मांग की है।
गिरिराज सिंह ने आज बेगूसराय में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बिहार सरकार का स्वागत योग्य कदम है कि वक्फ बोर्ड की जमीन पर मदरसा बनाया जाएगा। बने, अच्छी बात है। लेकिन वक्फ बोर्ड की जमीन पर गरीब मुसलमान का घर बसा दें। पाकिस्तान से जो हिंदू आए हुए हैं, उनको भी उसमें हक दे दें तो बेहतर होगा।
इसके साथ ही गिरिराज सिंह ने पश्चिम बंगाल में डॉक्टर की दुष्कर्म के बाद हुई हत्या मामले सीबीआई जांच की सराहना करने के साथ-साथ समाजवादी पार्टी पर भी जोरदार तंज कसा है।
कहा कि कुकृत्य पर संज्ञान लिया। हमारी बेटी के साथ जो हुआ था वह अति निंदनीय कुकृत्य था। जिस तरीके से वहां इज्जत ही नहीं लूट गया, बल्कि इस तरीके से व्यवहार किया, इसकी जितनी निंदा की जाए कम है। वह सब सरकार के संरक्षण में हुआ था। अपराधी सरकार के संरक्षण में था। अगर सीबीआई को जांच दिया गया है तो इसके लिए धन्यवाद। लेकिन समाजवादी पार्टी और टुकड़े-टुकड़े गैंग के लोग कहते हैं कि ऐसी घटना तो घटते रहती है। वह क्यों नहीं कहेंगे, मुलायम सिंह यादव ने भी यही कहा था कोई लड़का है हो गई गलती तो हो गई। अगर किसी को अपने परिवार पर घटना घटति है तब पता चलता है की पीड़ा क्या होती है। मैं समझता हूं कि इससे दुर्भाग्यपूर्ण बयान और कुछ नहीं हो सकता है।
बेगूसराय से नोमानुल हक की रिपोर्ट









Aug 14 2024, 19:59
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.6k