/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा रैली को दिखाई हरी झंडी Amethi
कलेक्ट्रेट परिसर से जिलाधिकारी ने तिरंगा यात्रा रैली को दिखाई हरी झंडी
अमेठी। हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट सहित सभी विकासखंडों और नगर पंचायतों से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। कलेक्ट्रेट परिसर से निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली को जिलाधिकारी निशा अनंत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

इस दौरान जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा और जिलाधिकारी गौरीगंज दिग्विजय सिंह ने हाथ में तिरंगा लेकर रैली निकाली। इस दौरान उन्होंने जन सामान्य से अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील किया। बताते चले की स्वतंत्रता दिवस तथा हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जनपद में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शासकीय कार्यालयों/भवनों पर तिरंगा लाइटिंग कर प्रकाशमान किया गया है।

शाहिद स्मारकों की साफ सफाई के साथ ही उन्हें सजाया गया है। आज कलेक्ट्रेट से निकाली गई तिरंगा यात्रा रैली रणंजय इंटर कॉलेज पर जाकर समाप्त हुई। रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ राजेश द्विवेदी, बीएसए संजय तिवारी सहित भारी संख्या में छात्र-छात्राएं व अन्य संबंधित मौजूद रहे।
अमेठी में नहीं है खाकी भी सुरक्षित,चोरों ने उड़ा दी ड्यूटी पर तैनात दरोगा की अपाचे, दोनों चोर गिरफ्तार
अमेठी में खाकी भी सुरक्षित नहीं है। मेले में ड्यूटी पर तैनात दरोगा की अपाचे बाइक को उड़ा दी। दरोगा की बाइक चोरी होने के बाद पुलिस प्रशासन के साथ ही स्थानीय।लोगों में भी हड़कंप मच गया। घटना के बाद हरकत में आई पुलिस ने 24 घंटे के भीतर दरोगा की अपाचे को बरामद करते हुए दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया।चोर अपाचे पर स्पलेंडर की नंबर प्लेट लगाकर बेचने जा रहे थे।

दरअसल यह पूरा मामला शिवरतनगंज थाना क्षेत्र के अहोरवा भवानी मंदिर परिसर का है।जहां शिवरतनगंज थाने में तैनात दरोगा अरुण कुमार सिंह की ड्यूटी मंदिर परिसर में लगी थी।कल सुबह दरोगा अरुण सिंह मंदिर परिसर में अपनी मोटरसाइकिल खड़ी करने के बाद ड्यूटी पर चले गए।दरोगा जब वापस लौटे तो मौके से उनकी अपाचे गायब थी।दरोगा की अपाचे चोरी होने की जानकारी मिलते ही प्रशासन के साथ ही आसपास के लोगों में भी हड़कप मच गया।

पुलिस ने तत्काल आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे को चेक किया जिसमें दो व्यक्ति मोटरसाइकिल ले जाते दिखे जिसके बाद पुलिस दोनों की तलाश में जुट गई।आज वही दरोगा अरुण कुमार सिंह सेमरौता चौराहे के पास संदिग्ध।व्यक्तियों और वाहनों की चेकिंग कर रहे थे इसी बीच उनकी अपाचे मोटरसाइकिल से दो व्यक्ति आते दिखाई पड़े जिसके बाद पुलिस ने दोनों व्यक्तियो को हिरासत में ले लिया।जांच के दौरान अपाचे मोटरसाइकिल पर हीरो होंडा मोटरसाइकिल का नंबर प्लेट पाया गया।पुलिस की हत्थे चढ़े चोर मंजीत कुमार पुत्र रमेश कुमार 21 वर्ष और शैलेंद्र पुत्र जागेश्वर उम्र 21 वर्ष है इन्हौना थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया कि अहोरवा।भवानी मंदिर में गाड़ी चुराने के लिए गए थे।वहां एक अपाचे खड़ी दिखाई दी जिसमें मास्टर चाबी लगाकर वह लोग गाड़ी लेकर फरार हो गए और रतवालिया गांव जंगल में ले जाकर उसकी नंबर प्लेट फेंक कर दूसरी लगा ली और उसे आज बेचने जा रहे थे।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक कार्यालय से निकली गई तिरंगा यात्रा रैली

अमेठी। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान के तहत आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय से तिरंगा यात्रा रैली निकाली गई। जिसमें स्थानीय लोगों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।

रैली में जिलाधिकारी निशा अनंत, पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह सहित समस्त उपजिलाधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ हाथ में तिरंगा लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सब्जी मंडी तिराहा, ओवर ब्रिज के नीचे होते हुए वापस पुलिस अधीक्षक कार्यालय तक तिरंगा यात्रा निकालकर जन सामान्य को 13 से 15 अगस्त 2024 तक अपने-अपने घरों में तिरंगा झंडा लगाने की अपील किया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी में कहा कि हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन सामान्य अपने-अपने घरों, दुकानों, प्रतिष्ठानों में तिरंगा झंडा लगाकर इस अभियान को सफल बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं।

दादरा गांव में सांप के डसने से बालक की मौत
अमेठी। जनपद के मुसाफिरखाना तहसील के दादरा गांव में एक आठ वर्षीय बालक को मंगलवार की सुबह सांप ने डस लिया। इलाज के लिए सीएचसी लाये जाने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया,दादरा निवासी भइयाराम का आठ वर्षीय पुत्र प्रिंस सुबह घर के दरवाजे पर स्थित नल पर मंजन ब्रश कर रहा था। इसी बीच वह फिसल कर फर्श पर गिर गया।

फर्श टूटी होने के कारण उसमें पड़ी दरार में उसके हाथ की उंगली चली गयी। इसी उंगली में दरार में छिपे सांप ने डस लिया। पहले परिजनों ने झाड़फूंक कराने का प्रयास किया। तबियत बिगड़ने पर प्रिंस को इलाज के लिए सीएचसी लाया गया। जहा प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसे जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टरों ने प्रिंस को मृत घोषित कर दिया। परिजन प्रिंस का शव लेकर वापस घर आ गए। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पीएम के लिए भेजने की कार्रवाई की। घटना से घर में कोहराम मच गया।
ब्लाक कांग्रेस भेटुआ अध्यक्ष ने सांसद से किया शिकायत

भेटुआ। अमेठी। जिले के बिकास खण्ड भेटुआ की श्री का पुरवा- संडिला संपर्क मार्ग पर श्री का पुरवा मजरे टिकरी में जल जीवन मिशन के अन्तर्गत रोड जगह जगह को खोदा गया है। बड़ा गड्ढा, गड्ढा पाटने के नाम पर केवल खानापूर्ति हुई है। गड्ढे की वजह से लोगों का आवा गमन बाधित है।

जिसकी ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा से आन लाईन शिकायत की। सांसद श्री शर्मा ने तत्काल जिला प्रशासन से शिकायत किया। मामला दर्ज हुआ। तो जल जीवन मिशन के अवर अभियन्ता नीरज प्रजापति ने घटना को लेकर ठेकेदार को तत्काल ठीक करने का निर्देश दिए।मजदूरो ने श्री का पुरवा-सडिला सम्पर्क मार्ग का बाधित यातायात बहाल हुआ।

कांग्रेस नेताओं की निगरानी मे निबंध प्रतियोगिता आयोजित

अमेठी।राजीव गाँधी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमे स्कूली छात्रो ने प्रतियोगिता मे शामिल हुए। प्रत्येक केन्द्रो मे बीस छात्र रहे। चार नेताओ को परीक्षा के सफल रूप से करवाने की जिम्मेदारी सौपी गई। अपराह्न 11-20 बजे से 12-20बजे तक परीक्षा केंद्र पर आयोजन किया गया।

जिले के बिकास खण्ड भेटुआ मे जगदम्बा प्रसाद शुक्ल हाई स्कूल भेटुआ मे कांग्रेस नेता अनिल शुक्ल,कौशल किशोर मिश्र,बृहम प्रकाश शुक्ल,पंकज कुमार मिश्र रहे। तो वही यशोदा देवी इण्टर कालेज नौगिरवा मे कांग्रेस नेता जगदीश सिंह,बिजय कुमार तिवारी,राम अवध,रहे। तो वही मदरसा हनीफ इण्डियन पब्लिक स्कूल बसहू मे कांग्रेस नेता कृपा शकर यादव,शिव बहादुर मौर्य,रहे। तो श्री दशरथ महराज इण्टर कालेज गौरिकपुर मे कांग्रेस नेता सुर्य भान तिवारी,रत्नाकर सिंह,रमाकांत यादव आदि रहे।

तो वही बिकास खण्ड भादर के चंद्रावती मॉडर्न पब्लिक इंटर कॉलेज नारायण नगर आलमपुर में आज स्वर्गीय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के जीवन पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें सभी बच्चे एवं विद्यालय परिवार के सदस्य तथा कांग्रेस के अशोक सिंह हिटलर, न्याय पंचायत अध्यक्ष विनोद कनौजिया, न्याय पंचायत अध्यक्ष हरिराम यादव की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ।

गौरतलब है कि भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी के 80 वे जन्म दिन पर "राजीव गाँधी निबंध प्रतियोगिता जिले 68 स्कूलो मे 1600 छात्र शामिल हुए। इसके 17 बिकास खण्डो की प्रतियोगिता की कापी केन्द्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज मे जमा हुई। इसके बाद जांच पड़ताल के होगी। कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल ने कहा कि निबंध प्रतियोगिता पारदर्शी तरीके से सम्पन्न हुई।

जिला सड़क सुरक्षा समिति की जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने की बैठक

अमेठी। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से आज कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी निशा अनंत व मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल ने सभी स्टेक होल्डर्स विभागों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र तथा ब्लैक स्पॉट के चिन्हीकरण के संबंध में अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए तथा दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्र व ब्लैक स्पॉट पर साइनेज बोर्ड, रबर स्ट्रिप, स्पीड ब्रेकर तथा लाइट आदि लगवाने के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई तथा सभी सम्बन्धित आधिकारियों को निर्देश दिए गए कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का निरीक्षण कर लें।

बैठक में डीएम ने एआरटीओ तथा पुलिस विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चला कर यातायात नियमों के संबंध में जनसामान्य को जागरूक करने तथा उल्लंघन किए जाने पर चालान आदि की कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व जिला विद्यालय निरीक्षक को विद्यालयों में सड़क सुरक्षा नियमों का अभिभावकों सहित जन सामान्य के मध्य व्यापक प्रसार प्रसार करने को कहा गया। उन्होंने कहा कि किसी भी दशा में सड़क के किनारे ट्रक आदि बड़े वाहन न खड़े हो इससे दुर्घटनाएं होने की संभावनाएं अधिक होती हैं, वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा हो जिससे रात्रि में लोगों को वाहन चलाने में सुविधा न हो।

वाहन चालकों का समय समय पर नेत्र परीक्षण कराने के निर्देश दिए, इसके साथ ही उन्होंने जन सामान्य से अपील करते हुए कहा कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट अवश्य लगाएं, ट्रिपलिंग ना करें, वाहन तेज गति से ना चलाएं, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग अवश्य करें, शराब पीकर वाहन कतई ना चलाएं, रात्रि में आवश्यक हो तो ही वाहन चलाएं मध्य रात्रि में नींद लगने की ज्यादा संभावना रहती है उस समय वाहन ना चलाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि दिए गए निदेर्शों का सभी अधिकारी कडा़ई से अनुपालन सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह, अधिशासी अभियंता लोनिवि शैलेंद्र कुमार, एआरटीओ सर्वेश सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

तुलसी जयंती मनायी गयी,साहित्यकार हुए शमिल

अमेठी/ओस्लो। भारतीय- नावेर्जीय सांस्कृतिक फोरम द्वारा तुलसी जयंती पर आभाषी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी एवं कवि गोष्ठी आयोजित की गयी,जो सुरेशचन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।सुरेशचन्द्र शुक्ल द्वारा हनुमान चालीसा, गुरु वंदना, राम जन्म तथा जपजी का अनुवाद नावेर्जीय भाषा में किया है और इब्सेन के नाटकों एवं नार्विजन लोककथाओं,कविताओं का अनुवाद हिन्दी में किया है,जिस पर उन्होंने विधिवत प्रकाश डाला ।

संगोष्ठी में मुख्य अतिथि तेज स्वरूप त्रिवेदी संगीत-नाटक अकादमी दिल्ली एवं प्रो. निर्मला एस. मौर्य (पूर्व कुलपति, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, उ. प्र.) थे। मुख्य वक्ताओं में प्रो. पवन अग्रवाल लखनऊ विश्वविद्यालय, प्रो. हरिशंकर मिश्र, लखनऊ, प्रो.शैलेंद्र कुमार शर्मा कुलनुशासक एवं विभागाध्यक्ष हिन्दी विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन, श्री हरेराम बाजपेयी इन्दौर, आदि थे। प्रो.पवन अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि जनमानस के लोकनायक, आदर्शवादी व्यवस्था एवं मयार्दा स्थापित करने वाले थे राम।

अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन में भारत से डॉ. सुषमा सौम्या, डॉ. कुँवर वीर सिंह मार्तण्ड संपादक साहित्य त्रिवेणी मासिक, डॉ. करुणा पाण्डेय, अखिलेश कुमार निगम डी जी पी लखनऊ, डॉ. ऋषि कुमार मणि त्रिपाठी कबीर नगर, डॉ. अर्जुन पाण्डेय अमेठी, डॉ. दिग्विजय शर्मा आगरा केन्द्रीय हिन्दी संस्थान आगरा, डॉ. अमिता आर्य पुणे, शशि पाराशर, अशोक एवं प्रमिला कौशिक तथा विनीता रानी बिन्नी दिल्ली ने काव्यपाठ किया।विदेश से प्रो हरनेक सिंह गिल लंदन, ब्रिटेन, डॉ. राम बाबू गौतम न्यू जर्सी अमेरिका, डॉ. ऋतु ननन पाण्डेय नीदरलैंड, नीरजा शुक्ला कनाडा एवं नार्वे से प्रकाशित हिन्दी पत्रिका स्पाइल-दर्पण के संपादक सुरेशचन्द्र शुक्ल ह्यशरद आलोकह्ण ओस्लो, नार्वे ने काव्य पाठ किया और गोस्वामी तुलसी दास जी के साहित्य से जुड़े अनुभव साझा किए।

संगोष्ठी के अंत में भगवान राम को वैश्विक बताते हुए अवधी साहित्यकार एवं पर्यावरणविद् डॉ.अर्जुन पाण्डेय द्वारा आभाषी अंतरराष्ट्रीय संगोष्ठी में सम्मिलित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

अमेठीः कृमि जनित रोगों से बचाव के लिए राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का हुआ आयोजन

अमेठी। कृमि जनित रोगों रक्ताल्पता, कुपोषण से बचाव तथा बच्चों के शारीरिक व बौद्धिक विकास के लिए शनिवार को विकास खंड में राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया।

आयोजन के जरिए भेटुआ विकास खंड के आंगनबाड़ी केंद्रों परिषदीय, जूनियर, हाईस्कूल तथा इन्टरमीडिएट विद्यालयों में अध्ययनरत एक से 19 वर्ष तक के बच्चों, किशोर तथा किशोरियों को निशुल्क कृमि नाशक दवा एल्बेंडाजोल खिलाई गई। आयोजन के संबंध में अधिक जानकारी साझा करते हुए ब्लाक के स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ अभिमन्यु वर्मा ने बताया कि शासन के निर्देश पर शनिवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आयोजन किया गया।

इस आयोजन के जरिए फ्रंट लाइन वर्कर आशा तथा आंगनबाड़ियों व विद्यालय के अध्यापकों के सामूहिक सहयोग से एक वर्ष से 19 वर्ष तक के बच्चों को उनके शैक्षणिक संस्थानों में एल्बेंडाजोल की खुराक दी गई है। एक से दो वर्ष के बच्चों को जहां एल्बेंडाजोल की आधी खुराक(200मिग्रा) चबवाई गई वहीं दो से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजोल की 400मिग्रा खुराक दी गई। उन्होंने बताया कि जो बच्चे दवा से छूट गये हैं उन्हें कृमि जनित रोगों से बचाने के लिए 14 अगस्त को आयोजन का माप-अप राउंड चलाकर दवा खिलाई जायेगी।

इस दौरान आयोजन को सफल बनाने के स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक अभिमन्यु वर्मा के साथ बीसीपीएम तथा सीएचओ भी जुटे नजर आये, अधिकारियों द्वारा जूनियर हाईस्कूल लोनिया पुर तथा यशोदा देवी इण्टर कालेज में बच्चों को स्वयं एल्बेंडाजोल की खुराक खिलाते दिखे।

करंट की चपेट में आने से  भैंस की मौत
अमेठी ।थाना संग्रामपुर क्षेत्र के पूरे गर्गन मजरे सोनारी कनू निवासी आनन्द शुक्ला  पुत्र करूणेश शुक्ला की भैंस करेंट की चपेट में आने से मौत हो गई। पीड़ित किसान से थाना संग्रामपुर में  लिखित तहरीर देकर घटना से अवगत कराया।


पीड़ित आनन्द शुक्ला ने बताया कि मेरी भैंस प्रतिदिन की भांति आज भी घर के नजदीकी खेतों में घास चरने गई थी।गांव के पास ट्रांसफार्मर से भावेश शुक्ला के घर तक तीन तार से बिजली का तार गया है।जो तार ढीला होकर जमीन से मात्र दो फिट ऊपर ही रह गया था इसकी सूचना बिजली विभाग को पूर्ववत हो चुकी है। लेकिन मामले को हल्का समझ कर इस पर कुछ कार्यवाही नहीं की गई।जिसका खामियाजा आज हमें भुगतना पड़ रहा है।


आज हमारी लगभग 70 हजार रुपए की कीमत की भैंस इस बिजली के ढीले तार के चपेट में आकर मौत हो गई। थाना संग्रामपुर प्रभारी ईश नारायण मिश्रा ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर जांच की जा रही है।