अनइंप्लॉयमेंट यूथ स्ट्रगल कमिटि (AIUYSC) की ओर से चांडिल में केंद्र सरकार के विरोध प्रदर्शन किया गया।
सरायकेला : सोमवार को अनइंप्लॉयमेंट यूथ स्ट्रगल कमिटि (AIUYSC) की ओर से चांडिल चौक बाजार में राज्य एवं केंद्र सरकार के विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हाराधन महतो ने कहा पूरे देश भर में बेरोजगार युवाओं की भीड़ उमड़ रही है।
हर साल सरकार वादा करती है कि रोजगार देगें बोलकर परंतु हर बार युवा ठगा है।
रोजगार तो दूर की बात है बेरोजगारी भत्ता भी राज्य एवं केंद्र सरकार वादा खिलाफी की।
डाक विभाग में करीब एक लाख से अधिक पद खाली है l उच्च शिक्षा के क्षेत्र में भी हजारों पद खाली पड़े हैंl कुल मिलाकर लगभग 30 लाख से अधिक सरकारी पद रिक्त पड़े हैं l आज पूरे देश भर में हर 2 घंटे में तीन नौजवान आत्महत्या करने को विवश है ल
अभी देश में बेरोजगारी दर 9.3 हो गई है जो आजादी के बाद सबसे ज्यादा है।
अगर बेरोजगारी की यही स्थिति रही तो आने वाले समय में यह आंकड़ा और भी बढ़ जाएगाl
इस कार्यक्रम के दौरान मुख्य मांगे:- 1.रेलवे सहित केंद्र और राज्य सरकारों के सभी विभागों में रिक्त पदों को तत्काल भरा जाएल
2.ठेका प्रथा को समाप्त कर सभी को स्थाई रोजगार दिया जाएल
3.बेरोजगारों को सम्मानजनक जीवन जीने के लिए बेरोजगारी भत्ता दिया जाए।
साथी इस कार्यक्रम में उपस्थित
बलराम बेरा, हाराधन महतो, असीम मंडल, रंजीत कुमार, राहुल गोराई, फूलचंद गोराई, दिनेश महतो आदि युवा साथी उपस्थित थे।











Aug 12 2024, 21:35
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
19.9k