18 वर्षों से अभाविप के सर्जना निखार शिविर से हुनर सीख कर 830 से अधिक छात्राएं बनी आत्मनिर्भर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित सर्जना निखार शिविर का समापन समारोह मंगलवार को मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में हुआ।
इसमें मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय कुमार पंडित, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा, अभाविप उत्तर बिहार प्रान्त संगठन मंत्री धीरज कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप, विभाग प्रमुख अमृत झा, जिला प्रमुख बिन्दु चौहान, नगर मंत्री शाश्वत स्नेहिल ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
पूजा कश्यप ने कहा कि सर्जना निखार शिविर पिछले 18 वर्षों से आयोजित हो रहा है। इसके माध्यम से प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्राओं की प्रतिभाओं का कौशल विकास कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। कुलसचिव कुमार पंडित ने बताया कि अभाविप का यह अद्भुत कार्यक्रम काफी सराहनीय है।
प्रत्येक व्यक्ति को जीवन को संवारने का कार्य एक स्त्री ही करती हैं इसलिए उनका कौशल विकास हो तभी वे हम सभी को मजबूत कर सकती हैं ताकि हम आगे चलकर राष्ट्र हित में समाज हित में अपना योगदान दे सकें। परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा, धीरज कुमार , बिंदु चौहान आदि ने कहा कि सर्जना निखार शिविर के 18 वर्षों में अभी तक 7500 से अधिक छात्राएं प्रशिक्षित हुई हैं
साथ ही 830 से अधिक छात्राएं आत्मनिर्भर बनी हैं।कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री नीली रानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक राहुल सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक सोनम कुमारी, सुमेधा श्रीवास्तव, हरिओम झा, विकास कुमार, नवनीत कुमार, राघव आचार्य, वागीश झा, रवि यादव, मृत्युंजय कुमार, नीलेश कुमार, शशिभूषण यादव, राहुल कुमार, नीली रानी, कुमारी खुशी, संजीव कुमार, सूर्यकांत सिंह, शिवसुंदर चौधरी, रूपेश, राजकुमार, आदर्श कुमार आदि मौजूद थे।
Aug 12 2024, 20:01