/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हज़ारीबाग़ : उपायुक्त ने की तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक। Hazaribagh
हज़ारीबाग़ : उपायुक्त ने की तकनीकी विभाग की समीक्षा बैठक।


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त नैंसी सहाय की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय सभागार में तकनीकी विभाग की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त ने विशेष प्रमंडल, पथ प्रमंडल, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल विभाग,लघु सिंचाई, विद्युत विभाग,भवन निर्माण जैसे अन्य तकनीकी विभाग के कार्यों की समीक्षा की। 

समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सभी तकनीकी विभाग के द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति की जानकारी ली और लंबित योजनाओं को यथाशीघ्र पूरा करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया।

उपायुक्त ने ग्राम सेतु योजना के अंतर्गत क्रियान्वित योजना, उच्च विद्यालय शाहपुर के मरम्मति को शीघ्र पूरा करने व अन्य योजनाओं में आ रही समस्याओं को निदान करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया। बैठक में उन्होंने कहा कि अगर किसी योजना में जमीनी विवाद के मामले में संबंधित अंचलाधिकारी से प्रतिवेदन प्राप्त करना सुनिश्चित करेंगे। 

उन्होंने विद्युत पदाधिकारी को बिजली व्यवस्था बेहतर करने का निर्देश दिया ताकि बारिश के कारण आ रही बिजली की समस्या से राहत मिल सके। उन्होंने सभी पदाधिकारियों को उनके अधीनस्थ क्रियान्वित योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने, क्षेत्र भ्रमण करने और नई योजनाओं को जल्द शुरू करने का निर्देश दिया।

बैठक में डीडीसी प्रेरणा दीक्षित, प्रशिक्षु आईएएस लोकेश बंगेश, योजना पदाधिकारी पंकज तिवारी, विद्युत, विशेष प्रमंडल, पथ निर्माण, भवन निर्माण, विशेष प्रमंडल सहित कई अन्य तकनीकी विभाग के पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

बच्चों के खिलाफ अपराधों को पहचानने एवं रिपोर्टिंग हेतु जे.एस.एल.पी.एस के जेंडर सी.आर.पी को किया गया प्रशिक्षित


हज़ारीबाग़: किशोर न्याय निधि मद से समाहरणालय हजारीबाग में जिला बाल संरक्षण इकाई समाज कल्याण विभाग एवं XISS-UNICEF के संयुक्त तत्वाधान में बच्चों के खिलाफ अपराधों को पहचानने एवं रिपोर्टिंग हेतु जे. एस.एल.पी.एस के 43 जेंडर सी आरपी का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रारंभ में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती इन्दु प्रमा खलखो ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों के खिलाफ अपराधों को पहचानने एवं रिपोर्टिंग पर समूदाय के लोगों को जागरुक किया जाना है। 

समाज में सबसे अधिक हिंसा बच्चों एवं महिलाओं के साथ होती है। जिला परिवीक्षा पदाधिकारी श्री श्याम कुमार सिंह के द्वारा किशोर न्याय अधिनियम 2015 के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी जिसमें बच्चों के विरुद्ध हिंसा के विभिन्न धाराओं एवं सजा के प्रावधानों के बारे में बताया गया। 

जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रतिनिधि श्री सौरभ अंशु एवं श्रीमती नेहा अंजुम के द्वारा पॉक्सो एक्ट में पीड़िता के लिए कानुनी प्रावधानों एवं साइबर क्राइम में बच्चों का इस्तेमाल होने से रोकने के लिए जानकारी दी गयी। उन्होंने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा पीडिता को निःशुल्क कानूनी सहायता प्रदान की जाती है तथा विधि से संबंधित परामर्श के संबंध में टॉल फी नं0-15100 के बारे में जानकारी दी गयी। जिला बाल संरक्षण इकाई के विधि-सह-परिवीक्षा पदाधिकारी ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 के वैधानिक संस्थाओं के उत्तरदायित्वों से संबंधित कानुनी प्रावधानों के बारे में जानकारी दी।

 साथ ही विभिन्न हितधारकों से समन्वय स्थापित करते हुए बच्चों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने पर जोर डाला। संरक्षण पदाधिकारी (गैर संस्थागत देखरेख) के द्वारा केन्द्र प्रायोजित स्पॉन्सरशिप, फोस्टर केयर, आफटर केयर योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी। स्पॉन्सरशिप योजनान्र्तगत विषम परिस्थिति में रहने वाले बच्चों जिनके परिवार की वार्षिक आय 75000/- रुपये से कम हो. को लाभान्वित किया जाता है। 

जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी ने महिलाओं एवं बच्यों के खिलाफ हिंसा को समाप्त करने हेतु जिले में संचालित चाईल्ड हेल्प लाईन नं० 1098/112 के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह एक निःशुल्क टॉल फ्री नम्बर है जहाँ इस प्रकार के हिंसा के बारे में सूचना दिये जाने पर त्वरित कार्रवाई की जाली है। कार्यक्रम के अंत में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती शिप्रा सिन्हा ने प्रशिक्षुओं को संबोधित करते हुए कहा कि सुदूरवर्ती क्षेत्री के जरुरतमंद बच्चों तक सरकारी योजनाओं से आच्छादित करने एवं बालकों के विरुद्ध अपराधों को पहचान कर कानूनी प्रक्रिया में लाये जाने हेतु समूदाय स्तर पर जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया जाय।

कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, हजारीबाग श्री संजय प्रसाद के द्वारा किया गया। उक्त प्रशिक्षण कार्यक्रम में जे.एस.एल.पी.एस के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला बाल संरक्षण इकाई से नागेन्द्र कुमार, धर्मवीर धीरज, रोहित कुमार, प्रणव कुमार, स्वाती कुमारी कुसूम कुमारी, संगीता कुमारी एवं XISS-UNICEF के जिला परियोजना समन्वयक राजनंदनी उपस्थित थे।

हजारीबाग में रहस्यमय गिद्ध का काबू, पैर में ढाका लिखी रिंग।

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ के विष्णुगढ़ प्रखंड के कोनार डैम से एक दुर्लभ प्रजाति का गिद्ध पकड़ा गया है। पकड़े गए गिद्ध के पैर में एक रिंग लगी हुई है जिस पर ढाका लिखा है और कुछ नंबर भी अंकित हैं। 

इसके अलावा गिद्ध के शरीर पर एक डिवाइस भी लगा हुआ है। गिद्ध काफी कमजोर स्थिति में पाया गया है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। हालांकि, इस मामले में अभी तक कोई अधिकारी कुछ भी बताने को तैयार नहीं है। स्थानीय लोगों में इस रहस्यमयी घटना को लेकर दहशत का माहौल है।

पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर यह गिद्ध कहां से आया है और इसके शरीर पर लगी डिवाइस का क्या काम है।

आजीवन कारावास का कैदी शाहिद अंसारी ने अस्पताल में सुरक्षा गार्ड की हत्या की, फरार।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

आजीवन कारावास का कैदी हत्या कर फरार

हजारीबाग के शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी शाहिद अंसारी ने अस्पताल में भर्ती होने के दौरान एक सुरक्षा गार्ड की लोहे की रॉड से हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया।

अंसारी का इलाज चल रहा था और वह अस्पताल में सुरक्षा के बीच में था। पुलिस ने बताया कि वह धनबाद में रेप और हत्या जैसे गंभीर अपराधों के आरोपी हैं और उन्हीं मामलों में उन्हें आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई थी।

फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने बड़े पैमाने पर तलाश शुरू कर दी है। वहीं, इस घटना ने अस्पताल की सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।

हजारीबाग:झुमरा में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की पहली बैठक सम्पन्न।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ के झुमरा में आगामी दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की पहली बैठक आयोजित की गई।यह महत्वपूर्ण बैठक शिव मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई, जिसमें समिति की अध्यक्ष ज़िला परिषद सदस्य गीता देवी ने नेतृत्व किया।

बैठक में पदाधिकारियों का चयन किया गया और पूजा की तैयारी के संबंध में व्यापक चर्चा की गई।समिति के सदस्यों ने उत्सव की रूपरेखा बनाने के साथ-साथ सामुदायिक सहयोग को बढ़ाने पर जोर दिया।

सुरक्षा और स्वास्थ्य के उपायों की योजना बनाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया गया, ताकि पूजा समारोह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न हो सके।इस बैठक में स्थानीय संस्कृति के प्रचार-प्रसार के लिए विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करने का भी प्रस्ताव रखा गया, जिससे उत्सव की महक और बढ़ेगी।

उम्मीद की जा रही है कि इस बार की दुर्गा पूजा समारोह पहले से कहीं अधिक भव्य और संयुक्त रूप से मनाई जाएगी।

जिला खनन विभाग द्वारा मध्य रात्रि द्वारा चलाए गए जांच अभियान के दौरान दो अवैध बालू लदे हाइवा को किया जब्त

हज़ारीबाग़:उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निदेशानुसार प्राप्त गुप्त सूचना के आलोक में खनन विभाग के द्वारा दिनांक 11.08.2024 को मध्य रात्रि जाँच अभियान चलाया गया। 

इस क्रम में हजारीबाग के नगवाँ टोल प्लाजा के पास बालू से लदे दो हाईवा क्रमशः JH02BN5532 एवं JH02AF7925 जिसपर अवैध बालू लदा हुआ था, जो पदमा थानान्तर्गत सोकी नदी से ला रहा था, जांच के क्रम में पकड़ा गया। उक्त वाहन के पास खनिज ई-परिवहन चालान नहीं पाया गया। 

इस संदर्भ में कोर्रा थाना में अवैध परिवहन के बाबत अज्ञात मालिकों, अज्ञात चालकों एवं संलिप्त विक्रेता/अवैधकर्त्ताओं के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है।

झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति ने किया हज़ारीबाग का दौरा।

झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति रविवार को अपने दो दिवसीय दौरे को लेकर हज़ारीबाग पंहुची। 

इसी क्रम में समिति के अध्यक्ष श्री केदार हाजरा ने परिसदन हज़ारीबाग के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान सर्वप्रथम समिति के अध्यक्ष ने झारखंड विधानसभा की गैर सरकारी संकल्प समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला तत्पश्चात विभिन्न मामलों पर चर्चा के क्रम में आवश्यक दिशा निर्देश अधिकारियों को दिए।

 उन्होंने विभागवार संबंधित अधिकारियों से वर्तमान में किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।

बैठक के दौरान समिति के अध्यक्ष केदार हाज़रा ने भूमि सुधार विभाग, खनन विभाग,शिक्षा विभाग, कृषि,खाद्य आपूर्ति, वन विभाग, श्रम विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग,कल्याण, पशुपालन एवं स्वास्थ्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ विगत वर्षों में किए गए विकास कार्यों, योजनाओं एवं उनके वर्तमान स्थिति की जानकारी ली और आम जनों को योजनाओं से लाभान्वित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए। 

मौके पर उन्होंने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देते हुए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज की स्थिति, सदर अस्पताल में एंटी वेनम, एंटी रेबीज़ की दवा की उपलब्धता सहित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों आदि में पर्याप्त स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर तरीके से करने और क्षेत्र भ्रमण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। उन्होंने राजस्व से संबंधित विभिन्न विभागों के अधिकारियों से वर्तमान वित्तीय वर्ष में लक्ष्य के अनुरूप प्राप्त राजस्व की जानकारी ली और ससमय लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर आवश्यक निर्देश दिए।

इसी क्रम में उन्होंने डीआरडीए के अधिकारी से मनरेगा योजना के तहत संचालित विभिन्न योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। बैठक में उन्होंने भवन, पथ प्रमंडल, ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल आदि के कार्यपालक अभियंताओं से वर्तमान में निर्माणाधीन योजनाओं, संचालित योजनाओं की जानकारी ली और योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण पूरा करने का निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने वन रोपण पर विशेष ध्यान देने और माइनिंग से हुई क्षति को पूरा करने के लिए वृहद स्तर पर वन रोपण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया।

माँ के नाम एक पेड़' कार्यक्रम के तहत21,000 पौधों का किया जायेगा वृक्षारोपण,

रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हजारीबाग: जिला प्रशासन ने शनिवार को ‘माँ के नाम एक पेड़’ कार्यक्रम के सफल समापन की घोषणा की। इस अभियान के तहत पूरे जिले में 21,000 पौधे लगाए गए हैं। इस उपलब्धि और श्रावण मास की समाप्ति के उपलक्ष्य में, 19 अगस्त को मत्‍वर गांधी मैदान के पास स्थित दुर्गा मंदिर में एक भक्ति जागरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 

इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रमुख नेता जैसे बाबूलाल मरांडी और मनीष जायसवाल शामिल होंगे। स्वच्छ भारत अभियान के जिला समन्वयक नीरज कुमार गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वृक्षारोपण अभियान के सफल समापन की घोषणा की और जनता को आगामी धार्मिक समारोह में आमंत्रित किया। आयोजकों को 1 लाख से अधिक लोगों के जुटने की उम्मीद है।

मत्स्य विभाग में तीन दिवसीय मल्टी टॉपिक एग्रीकल्चर फार्मिंग मॉडल कार्यशाला का किया गया आयोजन

हजारीबाग मत्स्य विभाग में शनिवार को तीन दिवसीय मल्टी टॉपिक एग्रीकल्चर फार्मिंग मॉडल (IMTA) कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन कृषि वैज्ञानिक डॉक्टर प्रेम कुमार, विभागीय निदेशक एन एच त्रिवेदी, मत्स्य पदाधिकारी व अन्य संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। 

कार्यशाला में IMTA फार्मिंग को लेकर एक पुस्तक का विमोचन भी किया गया। कार्यशाला में जिले के विभिन्न प्रखंड से आए कृषकों ने इस कार्यशाला में भाग लिया। 

कार्यशाला में उपस्थित कृषकों को कृषि वैज्ञानिक डॉ. प्रेम कुमार और विभागीय निदेशक डॉ. एच. एन. त्रिवेदी ने प्रशिक्षण दिया। इस अवसर पर वैज्ञानिक डॉ. प्रेम कुमार (नेशनल फिसरी इंस्टिट्यूट एजुकेशन, मुंबई) ने बताया कि IMTA, यह मत्स्य पालन की एक नवीनतम प्रणाली है, यह प्रणाली मत्स्य पालन करने वाले कृषकों के लिए काफी हितकारी साबित होने जा रहा है। व्यवसाय की दृष्टिकोण से यह प्रणाली काफी उन्नत होगी। इस प्रणाली से कृषकों को पूर्ण की भांति भिन्न प्रक्रिया से मत्स्य पालन करना होगा।

उन्होंने कार्यशाला में बताया कि इस प्रक्रिया की पहला प्रयोग जिले के कटकमसांडी निवासी राजेंद्र रविदास के तालाब में किया जाएगा, तत्पश्चात इस प्रणाली का दायरा बढ़ाया जाएगा।

वंही विभागीय निदेशक एन.एच त्रिवेदी ने बताया कि मत्स्य पालन के दृष्टिकोण से मत्स्य पालन करने वाले कृषकों के जीवन में यह प्रक्रिया क्रांति लाएगा। यह व्यवसाय के लिए यह काफी लाभप्रद सिद्ध होगा। उन्होंने बताया कि इस उन्नत किस्म के प्रणाली में मत्स्य पालन के साथ मखाना, पानी सिंघाड़ा, मोती आदि की भी खेती की जा सकेगी।

इस कार्यशाला में आए कृषक कटकमसांडी निवासी राजेंद्र रविदास ने बताया कि,मैं इस उन्नत तरीके से अपने तालाब में मत्स्य पालन के साथ-साथ मोती तथा सिंघाड़ा आदि की खेती करूंगा और इसका व्यवसाय भी करूंगा।

टाटीझरिया और बरही प्रखंड में लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का हुआ शुभारंभ।

उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निर्देश पर पूरे जिले में लिम्फेटिक फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर 10 से 25 अगस्त 2024 तक एमडीए- आईडीए कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को टाटीझरिया प्रखण्ड और बरही प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में MDA - IVA अभियान का शुभारंभ किया गया। 

अभियान का शुभारंभ टाटीझरिया व बरही में बीडीओ, मुखिया, स्वास्थ्य केंद्र एवं प्रखण्ड कर्मी एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने दीपप्रज्वलित कर किया।

अभियान के दौरान दोनों प्रखण्ड के विभिन्न केंद्रों में फाइलेरिया से पीड़ित व्यक्ति व आमजनों को फाइलेरिया रोधी दवा आइवरमेक्टिन, डी.ई.सी. एवं एल्बेंडाजोल की एकल खुराक का सार्वजनिक सेवन कराया गया। बता दें कि उक्त कार्यक्रम के तहत लक्षित आबादी को 2 वर्ष से ऊपर के बच्चों से लेकर सभी उम्र के व्यक्तियों को यह दवा खिलाया जाना है।