बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे हिंसा को रोकने तथा देश के सांप्रदायिक माहौल को बिगाड़ने वालों पर हो कार्यवाही - मनीष यादव
सम्भल जिला अध्यक्ष मनीष यादव जी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय संभल महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन सोपा गया कहीं जिलाध्यक्ष ने कहा बांग्लादेश में हिंसा के बीच हिंदू समुदाय पर हमले बढ़ते जा रहे हैं। 52 जिलों में हिंदुओं पर हमले के अब तक 205 मामले सामने आ चुके हैं। आजाद अधिकार सेवा के जिला अध्यक्ष मनीष यादव ने इसकी निंदा की।
उन्होंने कहा, "अल्पसंख्यकों पर हमले करना जघन्य अपराध है। बांग्लादेश में रह रहे हिंदू, ईसाई और बौद्ध समुदाय के लोगों की रक्षा करना देश के युवा वर्ग का फर्ज है।" जिलाध्यक्ष ने बताया माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर जी के दिशा निर्देश अनुसार आजाद अधिकार सेना पार्टी के कार्यकर्ताओ की ओर से महामहिम राष्ट्रपति जी के नाम बांग्लादेश के सम्बंध मे एक ज्ञापन जिला मुख्यालय सम्भल को प्रेषित किया गया।
जिसमें आजाद अधिकार सेना के समस्त कार्यकर्ता उपस्थित रहे मौजूद रहे मंडल अध्यक्ष जरीफ मिर्जा,जिला प्रभारी नोशाद शेख, जिला उपाध्यक्ष फेजान खान, एड. राजकुमार यादव नवनीत गाँधी निखिल शर्मा हरीश यादव संजय यादव जिला महासचिव पुष्पेंद्र यादव कपिल विल्सन किशनपाल,नगर अध्यक्ष इकराम वारसी,जिला सचिव सुदेस सिह,नगर उपाध्यक्ष आसिफ मसुदी एड०,आदि लोग रहे ।

						
 


 


 
 

 
संभल । बंग्लादेश में हजारों हिंदुओं पर हुऐ तथा हो रहे अत्याचार तथा सैकड़ों हिंदुओं की हत्याएं तथा बहन बेटियों संग जबरन दुष्कर्म के विरोध स्वरूप चंदौसी में सनातनी सेवक संघ तथा सर्व दलीय हिन्दू संगठनों द्वारा आज गांधी पार्क से जनाक्रोश मार्च निकाला गया जिसके अंतर्गत जनाक्रोश मार्च फौहारा चौक, मुरादाबाद गेट, हुसैनी बाजार, घंटाघर,फड़याई बाजार, ब्रह्म बाजार होता हुआ घास मंडी, बड़ा बाजार होते हुए पुनः मुरादाबाद गेट, फौहारा चौक होते हुए गांधी पार्क पर जाकर समाप्त हो गया । 
  
 
  
संभल, भारतीय किसान यूनियन असली अराजनैतिक की एक पंचायत आज बहजोई के ग्राम चौपा शोभापुर में सम्पन्न हुई। पंचायत में सम्पूर्ण किसान कर्ज माफी और M.S.P. गारंटी कानून तथा बिजली संशोधन विधेयक 2022 आदि को निरस्त करने की मांग को लेकर देश में चल रहे किसान आन्दोलन के समर्थन में आगामी 1सितम्बर को जुनावई कस्बे में होने वाली महापंचायत की तैय्यारियों की समीक्षा की । जिलाध्यक्ष राजपाल सिंह यादव ने बताया कि इस महापंचायत में अन्य प्रदेशों से S.K.M. गैर राजनीतिक के नेतागण भी भाग लेंगे । पंचायत में राष्ट्रीय मुद्दों के साथ-साथ स्थानीय मुद्दों पर चर्चा कर आन्दोलन की आगामी रणनीति बनाई जाएगी। पंचायत में ॠषिपाल सिंह यादव आशक रज़ा जयवीर सिंह यादव बाबूराम प्रजापति जाकिर हुसैन वीरेश यादव संजीव यादव रमेश यादव रवीन्द्र यादव साबिर खां रामसेवक लोधी मोरध्वज यादव आदि उपस्थित हुए।
 
  
Aug 12 2024, 16:33
- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0- Whatsapp
 
								    - Facebook
 
							       
								  - Linkedin
 
								  - Google Plus
 
								 
							   
0.7k