निर्वाचन आयोग ने Salute to BLO पोस्टर को किया लॉन्च,
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोकसभा चुनाव 2024 के स्टेटिस्टिकल बुक का किया अनावरण
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड में विधानसभा चुनाव के दिन अब नजदीक है तो ऐसे में सभी तैयारी चुनाव आयोग की तरफ से पूरी कर ली गई है।फिलाल अभी तक चुनाव की तारीख की घोषणा नहीं हुई, लेकिन तैयारियां चरम परहै, आगामी चुनाव को देखते हुए राजधानी रांची मुख्य निर्वाचन चुनाव आयोग कार्यालय में सैल्यूट टू बीएलओ, इलेक्शन क्विज प्रतियोगिता कार्यक्रम से संबंधित पोस्टर को मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा लांच किया गया। कार्यक्रम से संबंधित जानकारी साझा की गई।
राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि ने आज अपने कार्यालय मे लोकसभा चुनाव 2024 के स्टेटिस्टिकल बुक के अनावरण के दौरान ये जानकारी देते हुए कहा लोकसभा चुनाव मे वोटरों का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।
खासकर, नए और युवा वोटरों ने मतदान प्रक्रिया मे बढ़ - चढ़कर हिस्सा लिया। निर्वाचन आयोग वोटरों के इस उत्साह को न सिर्फ बरकरार रखना चाहती है, बल्कि, उसमे और इजाफा करना चाहती है। इसीलिए, आयोग एक चुनाव क्विज कराने जा रहा है।
चुनाव क्विज आयोजन से पहले ऑनलाइन माध्यम से हरेक जिले से एक - एक विजेता चुने जायेंगे, और फिर समारोह पूर्वक क्विज आयोजित कराकर उनमे से तीन अव्वल विजेताओं को क्रमशः पचास, तीस और बीस हजार की पुरस्कार राशि दी जाएगी। छूट गए जिला टॉपरों को भी दस - दस हजार की राशि इनाम मे दिए जाने का प्रस्ताव है।
Aug 12 2024, 16:02