/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1721402990591037.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1721402990591037.png StreetBuzz बिहार के सभी जिलों में 20 सूत्री कमिटी का गठन Arfa
बिहार के सभी जिलों में 20 सूत्री कमिटी का गठन
बिहार के सभी जिलों में 20 सूत्री कमिटी का गठन होना बिहार की एनडीए सरकार की एक सराहनीय कदम है। इसके गठन होने से अब विकास कार्यों में तेजी आएगी तथा योजनाओ के संचालन में पारदर्शिता एवं गुणवत्ता का भी पालन होगा। दरभंगा के भाजपा सांसद डाॅ. गोपाल जी ठाकुर ने बिहार के सभी जिलों में 20 सूत्री क्रियान्वयन समिती के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा इस समिति में एनडीए गठवंधन के कार्यकर्ताओ तथा नेताओ को जिस तरह समायोजित की गई है

वह प्रशंसनीय है तथा इसके द्धारा योजनाओ के संचालन में किसी भी तरह की अनियमितता पर अंकुश लगाना आसान होगा।

CM की भी की सराहना

सांसद डा ठाकुर ने दरभंगा सहित बिहार के सभी जिलों में बनाए गए एनडीए के सभी सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि ये लोग ईमानदारी से अपने दायित्वों का निर्वहन कर एनडीए सरकार की सोच को मजबूत बनाएंगे।

सांसद डाॅ ठाकुर ने इस गठन के लिए बिहार के सीएम नीतीश कुमार तथा भाजपा के शीर्ष एवं प्रदेष नेतृत्व के साथ एनडीए में शामिल सभी दलों के नेताओ को साधुवाद दिया है
बिरौल थाना के एसआई शक्ति कुमार निलंबित
दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्‌डी जलारेड्‌डी ने बिरौल थाने के सब इंस्पेक्टर शक्ति कुमार को कार्य के प्रति लापरवाही और आदेश की अवहेलना को लेकर निलंबित कर दिया है ।

एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जलारेड्डी ने बताया कि बिरौल थाना के सब इंस्पेक्टर शक्ति कुमार को निलंबित कर दिया है। यह निलंबन बिरौल अनुमंडल के एसडीपीओ मनीष चंद्र चौधरी के अनुशंसा के आलोक में की है।

बिरौल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने एसएसपी को लिखे पत्र में स्पष्ट रूप में कहा है कि सब इंस्पेक्टर शक्ति कुमार बिरौल थाने में रहते हुए वरीय पुलिस पदाधिकारियों के आदेश की अवहेलना, लापरवाही, मनमानेपन एवं अपने कर्तव्यों की लापरवाही करते आ रहें थे। वहीं, बिरौल थाना में दर्ज कांड (114/24) के मामले में एसडीपीओ ने कांड को सत्य करार देते हुए इस कांड के अभियुक्तों को गिरफ्तार करने का निर्देश कांड के अनुसंध नकर्ता शक्ति कुमार को दिया था।

सात जुलाई को बिरौल थानाध्यक्ष को सूचना मिली कि कांड के अभियुक्त अनिल कुमार साह अपने घर पर है। थानाध्यक्ष ने इस सूचना के आलोक में सब इंस्पेक्टर शक्ति कुमार को इस बाबत सूचना दी और कहा कि अनिल कुमार साह घर पर है, उसे गिरफ्तार कर थाना लाए।
सिपाही भर्ती परीक्षा से पहले 16 प्रवेश पत्र के साथ दो युवक गिरफ्तार
दरभंगा केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा से पहले बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के एक होटल से छापेमारी कर एक युवक को 16 अभ्यर्थियों के प्रवेशपत्रों के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार युवक की पहचान समस्तीपुर जिला के हथौड़ी थाना क्षेत्र अन्तर्गत अखतवाड़ा निवासी दीपक कुमार सिंह के रूप में हुई है।

गिरफ्तार युवक की निशानदेही पर समस्तीपुर जिला के खानपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत मथनाहा निवासी शशिकांत सिंह शशि उर्फ कलमदेव को उस के घर से छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया।

इस संबंध में सिटी एसपी शुभम आर्य ने बताया कि 7 अगस्त को केन्द्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा को लेकर कोतवाली थाना क्षेत्र अन्तर्गत पड़ने वाले सभी होटल लॉज को 6 अगस्त की रात करीब 1:30 बजे कोतवाली थानाध्यक्ष राहुल कुमार एवं अन्य पुलिस कर्मी के द्वारा जांच की जा रही थी जिसमें आरोपियों को पकड़ा गया।
विवि की जमीन पर नहीं बनेगा अल्पसंख्यक छात्रावास
दरभंगा में अल्पसंख्यक छात्रावास जो अल्पसंख्यकों के पढ़ने वाले बच्चों के लिए बनना था। इस पर तत्काल दरभंगा नगर विधायक संजय सरावगी के शिकायत के बाद रोक लगा दी गई है। विधायक ने कुल सचिव पर बिना सहमति के आदेश पारित करने का आरोप लगाया है। जिसे लेकर राजभवन ने विश्वविद्यालय से जवाब तलब भी किया है। ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की भूमि पर अल्पसंख्यक (बालक-बालिका) छात्रावास का निर्माण कार्य अगले आदेश तक के लिए स्थगित कर दिया गया है।

जमीन बिना किसी सहमति के दे दी

नगर विधायक संजय सरावगी ने कुलाधिपति से शिकायत की है। जिसमें बताया है कि तत्कालीन कुलसचिव प्रो. मुश्ताक अहमद ने विश्वविद्यालय की जमीन बिना किसी सक्षम प्राधिकार की सहमति दे दी गई। न ही विवि स्तर के सीनेट और सिंडिकेट से आदेश पारित कराया।

शहर के वार्ड संख्या चार स्थित नीमपोखर-कादिराबाद के खेसरा संख्या 394, 395 और 396 पर एक सौ बेड का अल्पसंख्यक छात्रावास निर्माण के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग को जमीन दे दी थी। इतना ही नहीं छात्रावास निर्माण के लिए अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने छह करोड़ 41 लाख रुपए प्राक्कलन पर प्रशासनिक स्वीकृति भी प्रदान की है।

राज्यपाल के प्रधान सचिव राबर्ड एल चोंग्थू ने कुलपति को दिए निर्देश में विधायक के पत्र की प्रति संलग्न करते हुए पूछा है कि तत्कालीन कुलसचिव ने छात्रावास के निर्माण के लिए सीनेट और सिंडिकेट का अनुमोदन प्राप्त किया था या नहीं।
18 वर्षों से अभाविप के सर्जना निखार शिविर से हुनर सीख कर 830 से अधिक छात्राएं बनी आत्मनिर्भर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित सर्जना निखार शिविर का समापन समारोह मंगलवार को मिथिला विश्वविद्यालय के जुबली हॉल में हुआ। इसमें मिथिला विश्वविद्यालय के कुलसचिव अजय कुमार पंडित, परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा, अभाविप उत्तर बिहार प्रान्त संगठन मंत्री धीरज कुमार, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य पूजा कश्यप, विभाग प्रमुख अमृत झा, जिला प्रमुख बिन्दु चौहान, नगर मंत्री शाश्वत स्नेहिल ने सामूहिक रुप से दीप प्रज्वलन एवं सरस्वती माता एवं स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।

पूजा कश्यप ने कहा कि सर्जना निखार शिविर पिछले 18 वर्षों से आयोजित हो रहा है। इसके माध्यम से प्रतिवर्ष सैकड़ों छात्राओं की प्रतिभाओं का कौशल विकास कर उन्हें स्वरोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहा है। कुलसचिव कुमार पंडित ने बताया कि अभाविप का यह अद्भुत कार्यक्रम काफी सराहनीय है।

प्रत्येक व्यक्ति को जीवन को संवारने का कार्य एक स्त्री ही करती हैं इसलिए उनका कौशल विकास हो तभी वे हम सभी को मजबूत कर सकती हैं ताकि हम आगे चलकर राष्ट्र हित में समाज हित में अपना योगदान दे सकें। परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार ओझा, धीरज कुमार , बिंदु चौहान आदि ने कहा कि सर्जना निखार शिविर के 18 वर्षों में अभी तक 7500 से अधिक छात्राएं प्रशिक्षित हुई हैं

साथ ही 830 से अधिक छात्राएं आत्मनिर्भर बनी हैं।कार्यक्रम का संचालन नगर सह मंत्री नीली रानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन विभाग संयोजक राहुल सिंह ने किया। कार्यक्रम संयोजक सोनम कुमारी, सुमेधा श्रीवास्तव, हरिओम झा, विकास कुमार, नवनीत कुमार, राघव आचार्य, वागीश झा, रवि यादव, मृत्युंजय कुमार, नीलेश कुमार, शशिभूषण यादव, राहुल कुमार, नीली रानी, कुमारी खुशी, संजीव कुमार, सूर्यकांत सिंह, शिवसुंदर चौधरी, रूपेश, राजकुमार, आदर्श कुमार आदि मौजूद थे।
LNMU में ऑन स्पॉट नामांकन प्रक्रिया कैंसिल
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधीन बेगूसराय के अंगीभूत और संबद्ध कॉलेजों में चल रहे स्नातक प्रथम सेमेस्टर सत्र 2024-28 में आन स्पाट नामांकन की प्रक्रिया को निरस्त कर दिया गया है। अब नए सिरे से सभी चयनित छात्रों का चयन पत्र वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। अध्यक्ष छात्र कल्याण ने उक्त जिले के सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि 4 साल के स्नातक प्रथम सेमेस्टर में स्पाट नामांकन पोर्टल में आई तकनीकी खराबी के कारण कुछ विषयों में रिक्त सीटों से अधिक चयन पत्र जारी हो गया है।

शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार किसी भी विषय में निर्धारित सीट से अधिक नामांकन नहीं लिया जाना है। इन्हीं तथ्यों के आधार पर ऑनलाइन नामांकन के लिए छात्रों को सभी विषयों में जारी सभी चयन पत्र को निरस्त कर दिया गया है। अगर किसी कॉलेज में किसी भी विषय में आन स्पाट छात्रों का नामांकन लिया गया है, तो उसे निरस्त कर दिया गया है।

अब सभी विषय में आन स्पाट नामांकन के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द ही सूचना जारी करेगा। इधर, अध्यक्ष छात्र कल्याण डॉ.विजय कुमार यादव ने दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर के विभिन्न कॉलेजों के प्रधानाचार्यों के नाम जारी कर सूचना में बताया है कि अब तक कॉलेजों की ओर से लिए गए स्पाट नामांकन संबंधित जानकारी विश्वविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई गई।

डैसबोर्ड पर अपडेट करेंगे। इससे पता लगाया जाएगा कि उक्त सभी जिलों के कॉलेजों में रिक्त सीटों के अतिरिक्त एक भी नामांकन तो नहीं हुआ है। बता दें कि बेगूसराय के कई कॉलेजों में निर्धारित सीट से अधिक चयन पत्र जारी हो गया था। इस कारण नामांकन की प्रक्रिया बाधित हो गई थी।

अब फिर से नियमानुसार वेबसाइट पर चयन पत्र जारी की जाएगी। स्पाट नामांकन की तिथि 3 से विस्तारित कर 10 अगस्त तक कर दिया गया है। विभिन्न कॉलेजों में 29 जुलाई से ही पोर्टल पर ऑनलाइन नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई थी। पहले दिन सिर्फ 2 घंटे तक पोर्टल चालू रहा। इसके बाद इसमें तकनीकी खराबी आ गई। इसके बाद 30 और 31 जुलाई को पोर्टल 1 से 2 घंटे काम करने के बाद पूरी तरह काम करना बंद कर दिया था। पोर्टल की गति काफी धीमी होने के बाद 1 अगस्त को अध्यक्ष छात्र कल्याण ने तत्काल प्रभाव से नामांकन स्थगित करने की सूचना जारी कर दी थी।

इसके बाद पोर्टल दुरुस्त करने के बाद नामांकन की तिथि 10 अगस्त तक विस्तारित कर दी। अब पोर्टल तो काम कर रहा है। लेकिन सीट से अधिक चयन पत्र डाउनलोड होने की बात कह कॉलेज के प्रशासक नामांकन सुनिश्चित नहीं कर रहे थे।
ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को मिथिला सर्किट के माध्यम से विकास करने जैसे मुद्दों पर विस्तार से चर्चा
मिथिला का केंद्र बिंदु दरभंगा मिथिला की अघोषित राजधानी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यहां के चतुर्दिक विकास के लिए अनेकों प्रयास और पहल किए जा रहे हैं। लेकिन यहां के विकास कार्यों को देश के मानचित्र पर स्थापित करना उनके संसदीय जीवन की सबसे बड़ी अनेकों है। दरभंगा के भाजपा सांसद तथा लोकसभा में पार्टी के सचेतक डॉ. गोपालजी ठाकुर ने पटना में बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा से एक औपचारिक भेंट मुलाकात के बाद उपरोक्त बातें कही।

सांसद डा ठाकुर ने अपने सहयोगियों के साथ उनसे मुलाकात की एवं इस क्रम में मिथिला की परंपरा के अनुसर उप मुख्यमंत्री को पाग अंगवस्त्र तथा मखाना के माला से सम्मानित भी किया। संसद डा ठाकुर ने उप मुख्यमंत्री सिन्हा को दरभंगा संसदीय क्षेत्र से सम्बन्धित विभिन्न मौलिक समस्यायों की ओर ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विशेष अनुकम्पा की देन है कि आज दरभंगा के विकास की चर्चा देश स्तर पर की जा रही है

लेकिन कुछ अन्य लंबित मुद्दों के समाधान के लिए पहल करने की जरूरत है। उन्होंने शहर में दोनार गुमती आरओबी 25 की प्रशासनिक स्वीकृति, निर्माणाधीन देकुली सिसौनी 44 किमी की सड़क में तेजी लाने, अशोक पेपर मील विदेश्वर स्थान सड़क, सकरी धरौरा निर्माणाधीन सड़क, बरूना रसियारी एसएच 88 जैसे निर्माणाधीन सड़क को अविलंब पूरा करने तथा इस सड़क को आगे विस्तारित कर कोशी पश्चिमी तटबंध में मिलाने मिथिला के सभी ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थलों को मिथिला सर्किट के माध्यम से विकास करने के मुद्दों पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा यथाशीघ्र समाधान की जरूरत है।
जनसुराज विचार मंच की बैठक आयोजित की गई
दरभंगा स्थित सर्वे कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की एक बैठक जिला प्रभारी संजय कुमार राय की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संतोष सिंह कर रहें थे। मंच पर जिला प्रभारी राय के अलावे आशीष झा, केदार साह, ज्योति सिंह, विनीत कुमार नन्हे, उमाकांत राय मौजूद थे। आयोजित बैठक में फ्रेंड ऑफ आनंद के संतोष सिंह ने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ जनसुराज की सदस्यता ली। प्रभारी राय ने कहा कि बिहार की स्थिति दयनीय है।

बेरोजगारी बड़ी समस्या हैं। कहा कि जिस धरती पर हमारी बैठक हो रही हैं। यह धरती खुद में सक्षम हैं लेकिन विगत तीस वर्षों में राज्य के सभी नेताओं ने खासकर मिथिला के क्षेत्र से नेतृत्व कर रहें हैं उनकी कार्यशैली सही नहीं रही।
डायवर्सन पर चढ़ा बारिश का पानी, आवागमन ठप
दरभंगा के घनश्यामपुर प्रखंड क्षेत्र के देउरी गांव से पाली जाने रास्ते में देउरी मुख्य मार्ग में मोटकहा पुल के समीप अ‌र्द्धनिर्मित पुल है। जिसके बगल में आने-जाने के लिए डायवर्सन बनाया गया है। जो काफी दिनों से बारिश के पानी से डूबा हुआ है। छोटे बच्चे तो गांव के विद्यालय में पढ़ लेते हैं लेकिन 9वीं और 10वीं कक्षा के स्कूली बच्चों को देउरी गांव से अहिरैण स्कूल जाने में घुठने भर पानी से होकर जाना पड़ता है। साइकिल को कंधा पर लेकर पानी को पार कर विद्यालय जाने की मजबूरी है। कभी भी बड़ी घटना हो सकती है। देउरी गांव के लोगों को पाली बाजार जाने के लिए 4 किमी घूम कर घनश्यामपुर चौक होते हुए लंबी दूरी तय करनी पड़ रही है।

पुल का काम 2023 से शुरू हुआ

देउरी गांव से पाली मुख्य मार्ग पर मोटकाहा पुल के समीप 357.8543 लाख की लागत से पुल का निर्माण कराया जा रहा था, जिसकी लम्बाई 28.12 मीटर है। पुल का निर्माण कार्य दिसम्बर 2023 से शुरू हुआ था, लेकिन आज तक पूरा नही हुआ है। पुल निर्माण कार्य प्रारंभ करने से पहले विभागीय नियमानुसार आवाजाही चालू रखने के लिए पक्का डायवर्सन बनाने का प्रावधान है।

लेकिन विभागीय उदासीनता की वजह से संवेदक ने सड़क के समानांतर डायवर्सन का निर्माण नहीं किया। ग्रामीण जय प्रकाश मंडल, मो. सहिद ने बताया है कि आए दिन डर बना रहता है कि डायवर्सन पर अत्यधिक पानी होने के कारण कही कोई बड़ा घटना न हो जाए। जिस कारण अपने बच्चे को हाई स्कूल अहिरैन नहीं जाने देते हैं।

एक सप्ताह में कार्य शुरू करने की आश्वासन

पुल निर्माण कार्य के ठेकेदार संत कुमार ने बताया कि डायवर्सन तो बनाया गया था, पर उसपर बारिश का पानी आ गया है। जिस कारण यातायात बाधित है। एक सप्ताह के अंदर नए डायवर्सन का निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

वहीं, स्थानीय लोग भगवान कुमार, संतोष कुमार, अनिल कुमार, मो. मुस्तुफा ने बताया है कि एक सप्ताह में डायवर्सन कार्य का निर्माण नहीं किया जाता है तो हम लोग प्रखंड मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करेंगे।।
दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा का इस्तीफा
दरभंगा की ग्रामीण एसपी काम्या मिश्रा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके पीछे उन्होंने निजी और पारिवारिक कारण बताया है। उन्होंने कहा कि मन इस काम में बहुत लग रहा था, लेकिन निजी कारणों से ऐसा निर्णय लिया है। 'लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर IPS काम्या मिश्रा 2019 में पुलिस सेवा में आईं थीं। उन्होंने पहले ही अटेम्प्ट में यूपीएससी का एग्जाम क्लियर किया था। एक महीने से रिजाइन करने का मन बना रहीं थीं। दरभंगा में ग्रामीण एसपी के पद पर रहते हुए उन्हें बिरौल और बेनीपुर अनुमंडल की जिमेदारी सौंपी गई थीं। इस संबंध में काम्या मिश्रा से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उसने संपर्क नहीं हुआ। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

अक्सर इस्तीफा देने की बात करती थीं काम्या मिश्रा

दरभंगा पुलिस सूत्र बताते हैं कि काम्या मिश्रा अक्सर इस्तीफा देने की बात करती थीं। कहती थी कि उनका मन नहीं लग रहा है। हालांकि, उनके साथी अधिकारी और पुलिसकर्मी इसे मजाक समझते थे।


गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से नहीं हो सकी पुष्टि

प्रावधान के अनुसार आईपीएस अधिकारी अपना इस्तीफा कैडर राज्य के गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय को भेजते हैं। इधर गृह विभाग और पुलिस मुख्यालय से इस्तीफे की जानकारी लेने की कोशिश की, लेकिन अभी तक किसी ने इसकी पुष्टि नहीं की है।

पहले ही अटेम्प्ट में क्रैक किया था यूपीएससी काम्‍या मिश्रा ने महज 22 साल की उम्र में यूपीएससी सिविल सेवा की परीक्षा में सफलता हासिल की थी। उन्होंने 172वीं रैंक हासिल किया था और इंडियन पुलिस सर्विस (IPS) के लिए उनका चयन हुआ। मूल रूप से ओडिशा की रहने वाली काम्या को हिमाचल कैडर से बिहार कैडर में स्थानांतरित किया गया था। काम्या मिश्रा बचपन से ही पढ़ाई में होनहार रहीं हैं। 12वीं की परीक्षा 98 फीसदी अंक से पास की।दिल्ली यूनिवर्सिटी के श्रीराम कॉलेज से स्नातक के बाद पहले ही प्रयास में वो आइपीएस अफसर बन गईं। पति सरोज भी आईपीएस

काम्या मिश्रा के पति अवधेश सरोज भी आईपीएस हैं। उन्होंने भी कामना मिश्रा के इस्तीफे के पीछे निजी कारण ही बताया है। वह 2021 बैच के बिहार कैडर के पुलिस अधिकारी हैं। अवधेश सरोज दीक्षित अभी मुजफ्फरपुर में सिटी एसपी के तौर पर पोस्टेड हैं। इन दोनों ने उदयपुर में शादी की थी। अवधेश ने आईआईटी बॉम्बे से बीटेक किया है।