/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634542782110951.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634542782110951.png StreetBuzz जनता की समस्या के लिए संझा घाट में लगाया गया समाधान शिविर,मंत्री लेशी सिंह ने किया शिरकत Purnea
जनता की समस्या के लिए संझा घाट में लगाया गया समाधान शिविर,मंत्री लेशी सिंह ने किया शिरकत


सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत शनिवार को बिहार सरकार के खाद्य उपभोगता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह ने अपने विधानसभा क्षेत्र पूर्णिया के धमदाहा संझा घाट में समाधान शिविर लगाया। जिसमें जिलाधिकारी कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा , डीडीसी समेत तमाम अधिकारी पहुंचे। इस मौके पर दर्जनों काउंटर लगाकर लोगों का कई मामलों में त्वरित समाधान किया गया ।

     समाधान शिविर में हजारों लोग अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे थे। इस मौके पर मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि सरकार लोगों की समस्याओं के समाधान के लिए काफी प्रयास कर रही है। इसके तहत अब सरकार आपके द्वार कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें वे लोग खुद सभी सरकारी महकमा के साथ इलाके में शिविर लगाकर लोगों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।
हाउसिंग बोर्ड में अतिक्रमण खाली करने पहुंचे पुलिस और मजिस्ट्रेट को लोगों ने दौरा दौरा कर पीटा



पूर्णिया के हाउसिंग बोर्ड में आज अतिक्रमण खाली करने पहुंचे पुलिस और मजिस्ट्रेट को लोगों ने दौरा दौरा कर पीटा। खास बात यह की मजिस्ट्रेट को मीडिया के बाइट देने के दौरान ही ऑन कैमरा पिटाई शुरू कर दिया।  घटना खजांची हाट थाना के रंगभूमि मैदान के पास हाउसिंग कॉलोनी की है। इस दौरान मजिस्ट्रेट समेत कई महिला पुलिस और अन्य पुलिस को चोट भी लगी। इसके बाद वे लोग वहां से भाग खड़े हुए।

       मजिस्टेट ने कहा कि यह जमीन 12 साल पहले ही हाउसिंग बोर्ड द्वारा दूसरे के नाम से आवंटित हुआ था। लेकिन यहां पर कुछ लोगों ने अवैध कब्जा कर इस जमीन पर घर और चाय का दुकान बना लिया था। जमीन मालिक ने हाई कोर्ट में केस कर डिग्री लिया और इसके बाद अवैध कब्जाधारी को नोटिस भी किया गया। इसके बावजूद उसने खाली नहीं किया। आज वे लोग पुलिस बल और जेसीबी लेकर जैसे ही बुलडोजर चला कर घर और दुकान को तोड़ने लगा तभी महिला और पुरुषों ने मिलकर पहले मजिस्ट्रेट की लाठी डंडों से पिटाई करना शुरू कर दिया।


         फिर महिला पुलिस और अन्य पुलिस बलों को भी लाठी डंडों से जमकर पीटा। इस दौरान महिलाओं ने जमकर हंगामा भी किया और महिला पुलिस पर कपड़ा फाड़ने का आरोप भी लगा दिया। इसके बाद मजिस्ट्रेट और पुलिस बल वहां से भाग गए । दरअसल हाउसिंग बोर्ड में सैकड़ो लोगों ने अवैध कब्जा कर रखा है ।जिस कारण जो रियल जमीन के मालिक हैं उन्हें अपनी जमीन पर कब्जा नहीं मिल रहा है। इसको लेकर पहले भी कई बार वहां हंगामा हो चुका है।
बाईट...
पीड़ित महिला
मजिस्ट्रेट
उद्योगपतियों की पहली पसंद पूर्णिया, 400 करोड़ का हो चुका है इन्वेस्ट, जिलाधिकारी का प्रयास लाने लगा रंग



चनपटिया मॉडल के बाद अब पूर्णिया को भी स्टार्टअप जॉन और औद्योगिक नगरी बनाने की जिलाधिकारी कुंदन कुमार की पहल रंग लाती दिख रही है ।महज चंद महीने के प्रयास में पूर्णिया में अडानी समेत 28 बड़ी कंपनियों ने अब तक 400 करोड़ रुपए का इन्वेस्ट किया है और कई बड़ी फैक्ट्रियां लग रही है। वहीं बियाडा मरंगा में प्लग एंड प्ले और बी हब भी बनाया गया है। जहां स्टार्टअप के लिए अपना कारोबार शुरू करने के लिए सारी सुविधाएं मौजूद है। डीएम कुंदन कुमार ने कहा कि जो भी व्यक्ति स्टार्टअप शुरू करना चाहते हैं उनके लिए बियाड़ा में प्लग एंड प्ले जोन बनाया गया है। जहां स्टार्टअप अपना मशीन लेकर आएंगे और प्लग लगाकर तुरंत अपना कारोबार शुरू कर सकते हैं ।



यहां मात्र 4 रुपया स्क्वायर फीट में उन्हे सारी सुविधायुक्त जगह उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही स्टार्टअप के लिए बी हब जोन भी बनाया गया है। जहां ₹750 प्रति माह के किराए पर उन्हें सारी सुविधाओं से युक्त ऑफिस दिया गया है। जिसमें वह अपने कस्टमर के साथ बैठक भी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ दिनों में पूर्णिया में 28 कंपनियों ने 400 करोड रुपए का इन्वेस्ट किया है। जिसमें कई बड़ी कंपनियां भी है। अडानी ने भी बनमनखी के चीनी मिल के बियाडा की जमीन पर 63 करोड़ की लागत से अनाज भंडारण के लिए सैलो का निर्माण शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा कि उनका और बिहार सरकार का प्रयास है की युवा जॉब के लिए मारामारी ना करें। बल्कि जाब क्रिएटर बने । इसके लिए सरकार हर तरह की सुविधा देने के लिए तैयार है। वहीं उद्योग लगाने के लिए सरकार उद्योगपतियों को आमंत्रित कर रही है और उन्हें बिजली, सुरक्षा, जमीन से लेकर हर तरह की सुविधा देने के लिए तैयार है। इसके लिए सिंगल विंडो सिस्टम भी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में उद्योग लगाने के लिए उसने खुद कई बड़ी कंपनियों से बात किया है। जिसका पॉजिटिव रिजल्ट सामने आ रहा है। इससे लोगों को रोजगार तो मिलेगा ही सरकार को राजस्व की भी प्राप्ति होगी।
काझा कोठी के विरासत को मिलेगा आधुनिक विकास का साथ , विकसित होगा पर्यटन स्थल

जिला पदाधिकारी द्वारा काझा कोठी के विकास हेतु स्थलीय निरीक्षण किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि काझा कोठी का विकास कार्य एक आइकॉनिक प्रोजेक्ट होगा जिसमे दिल्ली हाट के तर्ज पर काझा हाट का निर्माण कराया जायेगा । काझा कोठी का विकास विरासत को संरक्षित कर बढ़ावा देने वाला तथा काझा को पर्यटन के मानचित्र पर उभारने वाला होगा । काझा कोठी में 20 स्टॉल का निर्माण कराया जाएगा जिसमे 10 स्टॉल स्थाई तथा 10स्टॉल पोर्टेबल प्रकृति के होंगे। स्टॉल का उपयोग फूड स्टॉल तथा क्राफ्ट स्टॉल के रूप में किया जाएगा। *क्राफ्ट स्टॉल में पूर्णिया के स्थानीय कौशल को बढ़ावा देने के लिए पूर्णिया को पहचान देने वाले वाले क्राफ्ट स्टॉल भी रहेंगे* । काझा में 1807 वर्गफुट का डाइनिंग एरिया बनाया जायेगा जिसका उपयोग पर्यटकों द्वारा किया जायेगा। काझा कोठी के तालाब में पैडल बोटिंग की व्यवस्था किया जाएगा तथा पैडल बोटिंग एवं अन्य सुविधाओं के लिए टिकट काउंटर बनाया जायेगा। काझा कोठी में वाटर ट्रीटमेंट के लिए पांच एरेटेड फाउंटेन लगाया जाएगा जिससे तलाब का जल स्वच्छ तथा गंध रहित रहेगा । काझा के तालाब में म्युजिकल फाउंटेन की भी व्यवस्था किया जाएगा। काझा कोठी में लाइट एंड साउंड शो को व्यवस्था की जाएगी जिससे वहा आने वाले लोगो का मनोरंजन होगा । काझा में तालाब के कोनो पर बड़े और पुराने पेड़ो अच्छे से सजा कर सेल्फी प्वाइंट बनाया जायेगा । काझा में आने वाले पर्यटकों के लिए कैनोपी वॉक की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाएगा ।

        एडवेंचर्स स्पोर्ट के रूप में वर्मा ब्रिज तथा बच्चो के लिए एमटीवी की व्यवस्था किया जाएगा। यह पर हैंगिंग जंगल ब्रिज का भी प्रावधान किया जा रहा है। काझा कोठी आने वाले पर्यटकों के सुविधा हेतु 2-3 कॉटेज का निर्माण कोठी के समीप कराया जाएगा। काझा कोठी में कैफेटेरिया की भी व्यवस्था रहेगा। काझा के तालाब की साफ सफाई की पूरी व्यवस्था किया जाएगा । काझा कोठी में 6-7 गज्जिबो का निर्माण कराया जाएगा । काझा के एतिहासिक महत्व को एग्जिबिशन गैलरी के रूप में विकसित किया जाएगा। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि काझा कोठी के विकास में विरासत में आधुनिकता का संगम देखने को मिलेगा । जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि काझा के विकास से पूर्णिया तथा आस पास के लोगो को मनोरंजन तथा एडवेंचर के लिए एक बेहतरीन स्थान उपलब्ध होगा । जहा पर मनोरंजन के साथ विरासत का अनूठा गठजोड़ रहेगा । निरीक्षण के दौरान उप विकास आयुक्त, पूर्णिया,निदेशक डीआरडीए सह विशेष कार्य पदाधिकारी जिला गोपनीय शाखा पूर्णिया, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, आर्किटेक्ट तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।
आंगनबाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ आयोजन



आंगनबाड़ी केंद्र में विश्व स्तनपान सप्ताह का हुआ आयोजन -बच्चों के स्वास्थ के लिए माँ का दूध के महत्वता की दी गई जानकारी -जिले के सभी प्रखंडों में 01 से 07 अगस्त तक मनाया गया विश्व स्तनपान सप्ताह -लोगों के जागरूकता के लिए रैली का हुआ आयोजन -जन्म के बाद एक घण्टे के अंदर शिशु को कराना चाहिए स्तनपान, छः माह तक बच्चों को मिलना चाहिए केवल माँ का दूध -विभिन्न रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास करता है मां का दूध -आंगनवाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं का किया गया गोदभराई पूर्णिया, 07 अगस्त बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य और विकास के लिए जन्म के बाद एक घंटे के अंदर ही स्तनपान कराना आवश्यक है।

        इससे समय के साथ बच्चों के शारीरिक और मानसिक अवस्था की वृद्धि होती है और बच्चे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं। लोगों को स्तनपान कराने से बच्चों में होने वाले विकास के प्रति जागरूक करने के लिए जिले के सभी प्रखंडों में 01 से 07 अगस्त तक विश्व स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया है। इस दौरान जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिविर आयोजित कर लोगों को स्तनपान के प्रति जागरूक किया गया है। बुधवार को जिले के बायसी प्रखंड स्थित श्रीपुर मल्लाह टोली पंचायत के डंगराहा घाट आंगनबाड़ी केंद्र में क्षेत्र के स्थानीय लोगों के साथ स्तनपान सप्ताह का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित लोगों को बच्चों के जन्म के बाद से उन्हें छः माह तक केवल स्तनपान कराने और उसके बाद पूरक आहार के साथ साथ स्तनपान कराने के लिए जागरूक किया गया।
         इसके बाद सभी लोगों द्वारा जागरूकता रैली का भी आयोजन किया गया जिसके माध्यम से अन्य स्थानीय लोगों को स्तनपान कराने से शिशुओं को होने वाले फायदों की जानकारी दी गई। इस दौरान बायसी आईसीडीएस सीडीपीओ उषा किरण, महिला पर्यवेक्षिका नेहा कुमारी के साथ यूनिसेफ के सामाजिक व्यवहार परिवर्तन जिला कंसल्टेंट रुथ सुब्बा, राष्ट्रीय पोषण अभियान के प्रखंड समन्यवक आरफीन, आंगनबाड़ी सेविका वाज़ेदा तबस्सुम, सहायिका नूर जहां के साथ साथ स्थानीय वार्ड मेंबर मुजफ्फर हुसैन अन्य ग्रामीण पुरूष और महिलाएं उपस्थित रहे। वर्ष 2024 में विश्व स्तनपान सप्ताह का थीम "सार्वजनिक व निजी प्रसूति अस्पतालों में बच्चों को जन्म देने वाली सभी महिलाओं को स्तनपान कराने में सहायता सुनिश्चित कराना" रखा गया है। छः माह तक बच्चों को मिलना चाहिए केवल मां का दूध : आंगनबाड़ी केंद्र में उपस्थित लोगों को जागरूक करते हुए सीडीपीओ उषा किरण ने बताया कि स्तनपान नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ्य के लिए आवश्यक होता है। स्तनपान कराने से बच्चों में रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है जो उन्हें विभिन्न बीमारियों से लड़ने की शक्ति देता है। बच्चों को जन्म के बाद एक घंटे के भीतर ही स्तनपान कराना चाहिए। महिलाओं को भी स्तनपान कराने में कोई शारीरिक समस्या नहीं होती है बल्कि स्तनपान कराने से महिलाओं के शारीरिक क्षमता का विकास होता है। मां बनने पर शुरुआत में स्तनपान कराने में कभी कभी कुछ महिलाओं को समस्या हो सकती है लेकिन लगातार स्तनपान कराते करने से समस्या ठीक भी हो जाता है। इसलिए सभी महिलाओं को अपने शिशु का छः माह तक केवल स्तनपान कराना चाहिए। उसके बाद अगले दो साल तक अतिरिक्त पौष्टिक आहार के साथ साथ बच्चों को स्तनपान कराना चाहिए। इससे समय पर बच्चों का शारीरिक और मानसिक अवस्था का विकास होता है और बच्चे स्वस्थ और तंदुरुस्त रहते हैं। विभिन्न रोगों से लड़ने की क्षमता का विकास करता है मां का दूध : यूनिसेफ के सामाजिक व्यवहार परिवर्तन जिला कंसल्टेंट रुथ सुब्बा ने बताया कि नवजात शिशुओं को जन्म के बाद से ही माँ का गाढ़ा दूध का सेवन कराना नवजात शिशुओं के बेहतर स्वास्थ के लिए आवश्यक होता है। मां का गाढ़ा पीला दूध बच्चों को जन्म के बाद होने वाले बीमारी निमोनिया, डायरिया आदि से सुरक्षित करता है और बच्चों के पोषण स्तर के विकास में सहायक होता है। छः माह तक मां का दूध सेवन ही उन्हें छः माह बाद अतिरिक्त पौष्टिक आहार सेवन के लिए तैयार करता है। इसलिए सभी लोगों को बच्चों के जन्म के बाद छः माह तक केवल मां का दूध और उसके बाद अतिरिक्त पौष्टिक आहार के लिए जागरूक होना चाहिए। आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं का किया गया गोदभराई : स्तनपान सप्ताह के साथ ही आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती महिलाओं के साथ गोदभराई दिवस का भी आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र की गर्भवती महिला को चुनरी और पौष्टिक आहार की पोटली देते हुए उन्हें गर्भावस्था के दौरान उसकक उपयोग करने के प्रति जागरूक किया गया। महिला पर्यवेक्षिका नेहा कुमारी ने बताया कि गोदभराई के दौरान गर्भवती महिला को गर्भावस्था में बच्चे के सुपोषित रहने के लिए घरेलू खाद्य पदार्थों का सेवन करना चाहिए। इसके साथ साथ गर्भवती महिला और बच्चे के बेहतर स्वास्थ्य के लिए संबंधित परिजनों को समय समय पर प्रसव पूर्व जांच करवाते हुए चिकित्सकों द्वारा निर्धारित दवाओं का नियमित रूप से सेवन करवाना सुनिश्चित करना चाहिए। इससे होने वाले बच्चे और माँ बिल्कुल स्वास्थ रह सकेंगे।
दल यूनाइटेड पूर्णियाँ के नवनियुक्त महानगर जिला अध्यक्ष नियुक्ति होने पर अविनाश सिंह को दी शुभकामनाएं


छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल के द्वारा जनता दल यूनाइटेड पूर्णियाँ के नवनियुक्त महानगर जिला अध्यक्ष नियुक्ति होने पर अविनाश सिंह को दी शुभकामनाएं एवं बधाई छात्र जदयू पूर्णियाँ के जिला अध्यक्ष अंकित झा के नेतृत्व में छात्र जदयू पूर्णियाँ शिष्टमंडल के द्वारा जनता दल यूनाइटेड पूर्णियाँ के नवनियुक्त महानगर जिला अध्यक्ष अविनाश जी को उनके कॉलेज चौक स्थित आवास पर अंग वस्त्र व निर्मला पुस्तक एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर महानगर जिला अध्यक्ष नियुक्त किए जाने पर बधाई व हार्दिक शुभकामनाएं दिया।
      अंकित झा ने बताया कि अविनाश सिंह जी समता पार्टी से ही संगठन की प्रति समर्पित व कर्तव्यनिष्ठ और जो भी काम संगठन के द्वारा दिया गया उन्हें तन, मन और धन से निभाए यही कारण रही जो इतनी बड़ी जिम्मेदारी शीर्ष नेतृत्व के द्वारा सोपा गया। आशा ही नही पूर्व विश्वास है आपके कुशल नेतृत्व में संगठन पूरे पूर्णिया महानगर में पूर्व की अपेक्षा सशक्त व मजबूत होगी।वही छात्र जदयू पूर्णिया के वरिष्ठ नेता अमन श्रीवास्तव ने कहा की अविनाश सिंह जी समता पार्टी से जनता दल यूनाइटेड तक हमेशा संगठन में पूरे मजबूती के साथ काम करते रहें और सबको एक समान भाव से आगे लेकर चले संगठन के लिए ईमानदारी से काम किए उसी का परिणाम रहा की संघर्ष का जीत हुआ।वही अमन श्रीवास्तव ने कहा की संगठन के लिए संघर्ष करने वाले नेता को इतनी बड़ी जिम्मेदारी मिली इससे हमारी संगठन के सदस्य पूर्व के अपेक्षा काम करने का उत्साह और कर्तव्यनिष्ठ बढ़ा हैं।

       वही सम्राट सिंह ने कहा अविनाश सिंह जी समता पार्टी से संगठन में जो भी जिम्मेदारी पार्टी के द्वारा दी गई है उसे पूरे मेहनत के साथ काम किए जिसका नतीजा रहा की आज महानगर जिला अध्यक्ष का दायित्वि मिला।वही मोनू चौधरी ने कहा की अविनाश सिंह बहुत ही अनुभवी और सबको साथ लेकर चलने वाले नेता हैं उनसे मिलकर अच्छा लगा और उन्हें बधाई देने का भी मौका मिला।वही उदित सिंह ने कहा की हमेशा संगठन के लिए काम करने का परिमाण है की आज उन्हें महानगर जिला अध्यक्ष का पद मिला।इस मौके पर अंकित झा,अमन श्रीवास्तव,मोनू कुमार,सम्राट सिंह,अंकित पटेल,उदित सिंह,अमित भगत,सक्षम चौधरी, उत्सव मिश्रा,सौरव आनंद,युवराज भारती,अंकुश झा,किशन भारद्वाज,आदि मौजूद थे।
तनिष्क लूट कांड में आज एक और गिरफ्तारी


  तनिष्क लूट कांड में आज एक और गिरफ्तारी हुई है पूर्णिया एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि अभिषेक श्रीवास्तव की गिरफ्तारी हुई है जो इस लूट कांड में संलिप्त थे । उन्होंने कहा कि अब तक सात लोगों की गिरफ्तारी हुई है जिसमें लोकल लाइजन भी शामिल है जिन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई है और जल्द ही तनिष्क लूट कांड मामले में मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि इस लूट कांड की साजिश बेऊर जेल में रही गई थी ।

        पूर्णिया के भवानीपुर के चर्चित व्यवसाई गोपाल यदुका के हत्याकांड का एक आरोपी बिहार सरकार के पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति अवधेश मंडल ने कल व्यवहार न्यायालय पूर्णिया में सिलेंडर किया । इस बाबत पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि अभी भी इस मामले में अवधेश मंडल के पुत्र राजा की गिरफ्तारी बाकी है। जिसे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही पुलिस अवधेश मंडल को रिमांड पर लेकर पूछताछ करेगी। जिससे कई और राज खुलेंगे ।
     पूर्णिया के कस्बा थाना क्षेत्र में पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष अवधेश यादव की हत्या मामले में मुख्य आरोपी राहुल यादव ने आज न्यायालय में आत्मसमर्पण किया । पूर्णिया के पुलिस अधीक्षक उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि जल्द ही राहुल यादव को रिमांड पर लेकर पूछताछ किया जाएगा । साथ ही इस हत्या कांड में संलिप्त व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया जाएगा ।
होटल क्रिस्टल ब्लू के रूम से मिला महिला का फंदे से लटका मिला शव सुसाइट नोट से हुआ खुलासा


पूर्णिया के होटल क्रिस्टल ब्लू में अररिया की लड़की की फंदे से लटकती लाश मिली है। कमरा नंबर 304 में शव मिला है। दोपहर करीब 12 बजे रूम को चेकआउट करना था। कमरे से हलचल नहीं हुई तो होटल स्टाफ ने डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोला। अंदर लड़की की पंखे से लटकती लाश देखकर सबके होश उड़ गए। होटल स्टाफ ने पुलिस को फोन किया। मामले की जांच के लिए FSL की टीम को बुलाया गया है। होटल क्रिस्टल ब्लू सहायक खजांची थाना क्षेत्र के जेल रोड में है। होटल के सीसीटीवी से पुलिस को एक लड़का जाते हुए दिखाई दिया है। बताया जा रहा है कि लड़की बाबुल नाम के लड़के से प्यार करती थी। बाबुल ने शादी इनकार कर दिया तो लड़की ने आत्महत्या कर ली। लड़की के कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में किसी राज नाम के लड़के का जिक्र है। पुलिस उसका पता लगा रही है। लड़की अररिया से लड़के से मिलने आई थी।

       वहीं, बाबुल के पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी। यहीं दोनों एक दूसरे के कनेक्शन में आए थे। उनके बेटे की शादी फिक्स हो चुकी थी। नवंबर में शादी है। लड़की पिछले एक महीने से लड़के पर शादी तोड़ने का दबाव बन रही थी और खुद से शादी करने की बात कह रही थी। घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ पुष्कर कुमार और सहायक खजांची थानाध्यक्ष शशि कुमार भगत मौके पर पहुंच चुके हैं। होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाल जा रहा है। सीसीटीवी में एक लड़के को लड़की के कमरे में आते देखा गया है। लड़का के हाट थाना क्षेत्र के पूर्णिया कॉलेज रोड का रहने वाला है। जिसकी पहचान बाबुल कुमार के रूप में हुई है। लड़की की पहचान निशा रानी (21) के रूप में हुई है। जो अररिया जिले के वर्मा कॉलोनी के वार्ड-9 निवासी मदन मेहता की बेटी है। घटना की सूचना मिलते ही लड़की के परिवार वाले अररिया से पूर्णिया के लिए रवाना हो चुके हैं।
केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद पप्पू यादव ने की लगातार दूसरी बार मुलाकात


केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी से सांसद पप्पू यादव ने की लगातार दूसरी बार मुलाकात ।सौंपा पटना - पूर्णिया एक्सप्रेस वे निर्माण में रूट निर्धारित करने समेत अन्य विकास योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु आग्रह पत्र* 06 अगस्त 2024 : पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ़ पप्पू यादव ने दिल्ली में पटना से पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे के निर्माण में रूट निर्धारित करने समेत अन्य पूर्णिया संसदीय क्षेत्र के अन्य मुद्दों को लेकर एक बार फिर से सड़क परिवहन एवं रा० राजमार्ग मंत्री भारत सरकार, नई दिल्ली नितिन गडकरी से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने केन्द्रीय मंत्री को ज्ञापन भी सौंपा, जिसके माध्यम से आग्रह करते हुए उन्होंने लिखा कि बजट 2024-2025 में पटना-पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए घोषणा किया गया है, जो बिहार की जनता खासकर कोशी-सीमांचल के लिए हर्ष की बात है. सांसद ने कहा कि पटना से पूर्णिया (बिहार) एक्सप्रेस वे का रूट पटना कच्ची दरगाह - बिदुपुर पुल से रोसड़ा - सिमरी बख्तियारपुर - सोनवर्षा - पत्तरघट - मुरलीगंज - बनमंखी - पूर्णिया निर्धारित किया जाय, ताकि इस रूट के अनुसार एक्सप्रेस वे बनने से क्षेत्रवासी सहित सभी लाभान्वित होंगे. इसके अतिरिक्त उन्होंने बिहार के पी०डब्लू०डी० सड़क को एन०एच० द्वारा अधिगृहित करने का आग्रह किया और कहा कि मेरे संसदीय क्षेत्र के दो पी०डब्लू०डी० सड़क को एन०एच० द्वारा अधिग्रहण कर एन०एच० में परिवर्तित करना जनहित में आवश्यक है. इसके तहत एन०एच० 131A बेलोरी से मझैली , महेन्द्रपुर, कदवा , बारसोई होते हुए हरिशचंदपुर एन०एच० तक और वहीं एन०एच०- 107 बनमनखी से चम्पानगर, श्रीनगर, जलागढ़ होते हुए अमौर तक जाने वाली PWD सड़क को एन०एच० में परवर्तित किया जाय। सांसद ने बिहार राज्य के मधेपुरा जिला अन्तर्गत उदाकिशुनगंज से बिहारीगंज, मुरलीगंज, स्टेट हाइवे स०- 91 और इसके सामानांतर रा० राज मार्ग स० 57 से जोड़ने वाले खुर्दा, रामनगर होते हुए प्रतापगंज (सुपौल जिला) PWD सड़क को क्षेत्रीय जनता व व्यापार की दृष्टि से उदाकिशुनगंज, मुरलीगंज, खुर्दा, रामनगर, प्रतापगंज को राष्ट्रीय राज मार्ग में परिवर्तित किया जाय, ताकि कोसी-सीमांचल क्षेत्र के विकास को गति मिलेगा. इसके अलावा बिहार राज्य के स्टेट हाइवे स० 57 कटिहार (बिहार) के कुरसेला से पौड़ीया, फलका, मीरगंज, सरसी, रानीगंज, फारबिसगंज होते हुए राष्ट्रीय राज मार्ग 31 को राष्ट्रीय राज मार्ग स०-57 को जोड़ता है। इस स्टेट हाइवे से रा० राज मार्ग में परवर्तित करने की कृपा करें. भारत माला परियोजना के अन्तर्गत बिहार राज्य में जिला- सुपौल के स्थान परसरमा से लौकहा, तरावे, सिंहेश्वर, बेलारी, खुर्दा, पिपरा, मोहनियाँ होते हुए रा० राज मार्ग स०- 107 बनमनखी जिला पूर्णिया तक पूर्व से स्वीकृत है. उपरोक्त रा० राज मार्ग का यथाशीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की कृपा करें.
पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने आज सीजेएम कोर्ट में किया सरेंडर


पूर्णिया के रुपौली के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री बीमा भारती के पति पूर्व प्रखंड प्रमुख अवधेश मंडल ने आज सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। अवधेश मंडल भवानीपुर थाना कांड संख्या 112/24 में अप्राथमिक अभियुक्त थे। पुलिस काफी दिनों से उनकी तलाश कर रही थी । उनके घर पर इश्तिहार भी चिपकाया गया था । अवधेश मंडल के वकील जय हिंद कुमार ने कहा कि आज अवधेश मंडल ने सीजेएम कोर्ट में जमानत याचिका दी थी। जिसे खारिज करते हुए सीजेएम ने उनको 14 दिन के न्यायाधीश हिरासत पर भेज दिया।

      वही अवधेश मंडल के चचेरे भाई ने कहा कि अवधेश मंडल इस कांड में कहीं भी संलिप्त नहीं है । उन्हें राजनीति के तहत फंसाया गया है। जो आवेदनकर्ता है उन्होंने खुद मुख्यमंत्री से लेकर डीजीपी तक आवेदन देकर इसकी निष्पक्ष जांच करने की मांग की है । गौरतलब है की 2 जून को भवानीपुर में दिनदहाड़े चर्चित व्यवसायी गोपाल यादुका को उनके घर पर ही गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसमें बीमा भारती के पति अवधेश मंडल और पुत्र राजा कुमार को भी पुलिस ने जांच के दौरान अभियुक्त बनाया था । हालांकि राजा कुमार अभी भी फरार है।