CM हेमंत सोरेन 49 साल के हुए, पीएम मोदी ने दी जन्मदिन की शुभकामना, दिखाया अपने हाथ पर लगे कैदी का निशान
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन आज 49 साल के हो गए। हेमंत सोरेन के 49वां जन्मदिन के इस मौके पर झामुमो कार्यकर्ता सीएम आवास में 49 पौंड का केंक काटें।
हेमंत सोरेन का जन्म 10 अगस्त 1975 को रामगढ़ जिला के नेमरा में हुआ था। हेमंत सोरेन झामुमो के सुप्रीमो सह झारखंड अलग राज्य आंदोलन में अग्रिम भूमिका निभाने वाले दिशोम गुरु शिबू सोरेन के पुत्र है। उनके जन्म दिन पर लोग उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे। पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके जन्मदिन पर हार्दिक शुभकामनाएँ। उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करता हूं। वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
जन्मदिवस के इस खास मौके पर सीएम ने एक्स पर जेल से रिहा होते समय हाथ पर लगाये गये निशान की तस्वीर शेयर कर इमोशमल पोस्ट शेयर किया है। यह कैदी का वह निशान है जो जेल से रिहा होते वक्त मुझे लगाया गया। यह निशान केवल मेरा नहीं, बल्कि हमारे लोकतंत्र की वर्तमान चुनौतियों का प्रतीक है।
हेमंत सोरेन ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा कि जब एक चुने हुए मुख्यमंत्री को बिना किसी सबूत, बिना कोई शिकायत, बिना कोई अपराध जेल में 150 दिनों तक डाल सकते हैं तो फिर ये आम आदिवासियों/दलितों/शोषितों के साथ क्या करेंगे - यह मुझे कहने की आवश्यकता नहीं है।
इसलिए, आज के दिन मैं और ज़्यादा कृतसंकल्पित हूँ हर शोषित, वंचित, दलित, पिछड़ा, आदिवासी, मूलवासी के पक्ष में लड़ने के अपने संकल्प को और मजबूत करता हूं। मैं हर उस व्यक्ति/समुदाय के लिए आवाज उठाऊंगा जिसे दबाया गया है, जिसे न्याय से वंचित रखा गया है, जिसे उसके रंग, समुदाय, ख़ान पान, पहनावे के आधार पर सताया जा रहा है।
Aug 10 2024, 18:52