झारखण्ड गो सेवा आयोग की बैठक में 12 प्रस्ताव पर हुई चर्चा, गौशाला में लगेगा हाईमास्ट लाईट, नए गौशाला के निबंधन पर जोड़
रिपोर्टर : जयंत कुमार
रांची : झारखण्ड गो सेवा आयोग की बैठक रांची के हेसाग स्थित पशुपालन भवन में गो सेवा आयोग अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद की अध्यक्षता में हुई। बैठक में झारखण्ड गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष, राजू गिरी भी उपस्थित थे।
बैठक के दौरान आई कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग की मंत्री दिपीका पाण्डेय सिंह ने वर्मी कम्पोष्ट की खरीदारी एवं अन्य विषयों पर अपने विचार रखे। झारखण्ड गो सेवा आयोग के अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने बताया कि कुल 12 प्रस्तावों पर आयोग ने अनुुमोदन प्रदान किया है।
1• झारखण्ड गो सेवा आयोग, राँची का वित्तीय वर्ष 2023-24 के व्यय एवं वित्तीय वर्ष 2024-25 में माह जुलाई 2024 तक के व्यय तथा वित्तीय वर्ष 2024-25 के प्रस्तावित कार्ययोजना पर अनुमोदन।
2• राँची गौशाला न्यास, हरमू रोड, राँची को 75 गोवंशीय पशुओं के लिए भोजनादि मद में द्वितीय किस्त रू० 7,50,000/- मात्र के विमुक्ति प्रस्ताव पर अनुमोदन।
3• वैद्यनाथधाम गौशाला, देवघर को 83 गोवंशीय पशुाओं के भोजनादि मद हेतु रू० 7,47,000/-मात्र व्यय की स्वीकृति।
4 • कलकत्ता पिंजरापोल सोसायटी शाखा-हजारीबाग को 57 गोवंशीय पशुओ के भोजनादि हेतु सहायता अनुदान रू० 5,13,000/-मात्र की विमुक्ति प्रस्ताव पर अनुमोदन।
5 • कोडरमा गौशाला समिति यदुटांड़ झुमरी तिलैया, कोडरमा में प्राधिकृत स्तर से जब्त कर रखे गए 27 गोवंशीय पशुओं के भोजनादि मंद हेतु कुल सहायता अनुदान राशि रू० 9,85,000/- मात्र के व्यय की स्वीकृति
6• झारखण्ड गो सेवा आयोग नियमावली, 2007 के नियम 12 व्यय की रीति में दर्शित सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव पर अनुमोदन।
7 • निबंधित गौशाला में हाईमास्ट लाईट के अधिष्ठापन के प्रस्ताव पर पांच लाख से अधिक राशि के प्रस्ताव पर अनुमोदन।
8• निबंधित गौशाला में हायड्रोपोनिक चारा प्रस्ताव पर पांच लाख से अधिक राशि के व्यय प्रस्ताव पर अनुमोदन
9 • नये गौशालाओं के निबंधन हेतु जटिल प्रक्रिया को शिथिल करने के प्रस्ताव पर अनुमोदन।
10• गोबर प्रसंस्करण प्रशिक्षण कार्यक्रम को झारखण्ड राज्य के सभी जिले में कराने के प्रस्ताव तथा कैटल रेस्कयू वाहन के गोैशाला द्वारा आवश्यकता आधारित मांग पर सहायता अनुदान दिए जाने के प्रस्ताव का अनुमोदन।
11• माँ मनसा आरोग्य धाम गौशाला जाँतकाटा बहरागोड़ा, पूर्वी सिंहभूम को निबंधन जिला पशुपालन पदाधिकारी पूर्वी सिंहभूम के प्रतिवेदन के आलोक में निरस्त करने पर अनुमोदन।
12• असहाय एवं बूढी निराश्रित गोवंशीय पशुओं को भी गौशाला में आश्रय देने पर सहायता अनुदान राशि दिए जाने के प्रस्ताव पर अनुमोदन।
बैठक में कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के संयुक्त सचिव,अल्बर्ट विलुंग, वित्त विभाग के मनोज कुमार पाठक, अधिष्ठाता, रांची पशुचिकित्सा महाविद्यालय के डा० सुशील प्रसाद, पशुचिकित्सा पदाधिकारी डा० प्रभात कुमार पांडेय एवं डा० जय कुमार तिवारी उपस्थित रहे।
Aug 09 2024, 17:49