दृष्टिबाधित बच्चों के ऑखों की जांच हेतु कैम्प का किया गया आयोजन
देवरिया। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अनुमति एवं बीएसए शालिनी श्रीवास्तव के निर्देश के क्रम में श्राफ आई हास्पिटल नई दिल्ली के स्वास्थ्य टीम के प्रतिनिधि राकेश कुमार एसिस्टेन्ट मैनेजर, प्रोजेक्ट प्रकाश, रानू प्रिया, सौम्या कौशल, सौरभ सिंह, विद्या प्रकाश के सहयोग से दृष्टिबाधित बच्चों का परीक्षण किया गया, जिसमें 71 बच्चों के आंखों की जांच की गयी। सर्जरी के लिए 20 एवं चश्मे के लिए 13 बच्चों को चिन्हित किया गया। कैम्प के उद्देश्य के बारें में जिला समन्वय समेकित शिक्षा ज्ञानेन्द्र सिंह के द्वारा बताया गया कि आज बीआरसी लार में कैम्प का आयोजन श्राफ आई हास्पिटल नई दिल्ली द्वारा किया गया, जिसमें लार, बनकटा, भाटपाररानी, सलेमपुर, भटनी, भागलपुर, बरहज के दृष्टिबाधित बच्चें शामिल हुए। सर्जरी के चिन्हित बच्चों को श्राफ आई हास्पिटल नई दिल्ली रिफर किया गया है, जिनका पुनः परीक्षण कर आवश्यकतानुसार सर्जरी एवं चश्मा निःशुल्क उपलब्ध कराया जायेगा। इस मौके पर स्पेशल एजूकेटर वेद प्रकाश द्विवेदी, राम नयन यादव, बृजेन्द्र नाथ तिवारी, रामप्यारे दूबे, नीलम त्रिपाठी, मारकण्डेय दूबे, रीना वर्मा, राम प्रसाद, विनोद कुमार, संजय यादव, उपस्थित रह कर कैम्प में पूर्ण सहयोग प्रदान किया। इसी प्रकार 7 अगस्त को बीआरसी देवरिया सदर में आयोजित होने वाले कैम्प में दृष्टिबाधित बच्चें शामिल होकर लाभ ले सकते हैं।
Aug 07 2024, 06:47