विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने को आज से प्रमाणपत्र सत्यापन
सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण जिले के नौ हजार से अधिक नियोजित शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक का दर्जा देने के लिए उनके प्रमाणपत्र का सत्यापन आज से कादिराबाद स्थित डीआरसीसी में होगा।
इसके लिए सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को एसएमएस आना भी आरंभ हो गया है। डीईओ समर बहादुर सिंह ने बताया कि शिक्षकों को प्राप्त एसएमएस में अंकित स्लॉट और तिथि के अनुसार सत्यापन कार्य किया जाएगा। इसके लिए प्रधानाध्यापक और बीईओ को निर्देशित किया गया है कि वह सक्षमता उत्तीर्ण शिक्षकों को इस प्रकार अधिकतम तीन दिनों का कर्तव्य अवकाश आवंटित करे कि बच्चों की पढ़ाई भी बाधित नहीं हो।
स्थापना डीपीओ संदीप रंजन ने कहा कि अभ्यर्थियों ने सक्षमता परीक्षा का आवेदन करते समय जिन प्रमाण पत्रों को अपलोड किया था, उसकी मूल प्रति का सत्यापन किया जाना है। इसमें मूल जाति, दिव्यांगता प्रमाणपत्र के अलावा मूल आधार कार्ड भी लाने को कहा गया है। मूल नियोजन पत्र, मैट्रिक, इंटरमीडिएट, स्नातक, स्नातकोत्तर, डीएल एड, बीएड का मूल प्रमाणपत्र, दक्षता परीक्षा और एसटीईटी, टीईटी का मूल प्रमाणपत्र भी सत्यापन के समय दिखाना होगा। अभ्यर्थियों को सभी प्रमाणपत्र की छाया प्रति भी साथ लाना होगा।
सत्यापन कार्य अधिकारियों का तीन सदस्यीय दल कराएगा
सक्षमता परीक्षा पास नियोजित शिक्षकों की काउंसलिंग का केंद्र बदल गया है। अब प्रमाण पत्रों का सत्यापन कादिराबाद स्थित डीआरसीसी में नहीं बल्कि लहेरियासराय के एमएल एकेडमी में गुरुवार से किया जाएगा। काउंसिलिंग के लिए दस काउंटर बनाए गए हैं। इनपर सत्यापन के लिए दो और प्रमाण पत्रों के मिलान के लिए दो कर्मी तैनात किए गए हैं। फूल प्रूफ सत्यापन कार्य के लिए माध्यमिक शिक्षा निदेशक के अनुमोदन के बाद डीएम, डीईओ और डीपीओ ने संयुक्त आदेश जारी कर कहा है कि सत्यापन कार्य अधिकारियों का तीन सदस्यीय दल कराएगा। इसमें डीपीओ नवीन कुमार ठाकुर, संदीप रंजन और कार्यक्रम पदाधिकारी कृतिका वर्मा शामिल होंगी।
सेटअप के साथ उपस्थित होने के आदेश
काउंसिलिंग स्थल पर सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण शिक्षक एवं पुस्तकालय अध्यक्ष के आधार कार्ड सत्यापन के लिए अलग काउंटर होगा। इसमें महफूज आलम , बबलू कुमार, संतोष कुमार, विमल कुमार झा, गोपाल जी चौधरी, इमरान काजमी, दीप माला कुमारी, रणजीत कुमार, बैधनाथ कुमार यादव और प्रेम शंकर प्रसाद रहेंगे।
आधार ऑपरेटर को आदेश दिया गया है कि वह काउंसिलिंग स्थल पर पूरे सेटअप के साथ सुबह नौ बजे से पहले उपस्थित हो जाएंगे । लेखा सहायक व डाटा इंट्री ऑपरेटर से भी कहा गया है कि वह अपने लैपटॉप और डोंगल के साथ मौजूद रहेंगे। शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों के बायोमीट्रिक सत्यापन के लिए काउंटर होगा।
इसमें जगजीत मंडल रोहित, कश्यप संजय चौधरी, चंदा कुमारी, ज्ञानेश कुमार, छोटू कुमार साह और पारस कुमार को प्रतिनियुक्त किया गया है। काउंसिलिंग के लिए आने वाले शिक्षकों और पुस्तकालय अध्यक्षों को अलग काउंटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराने को कहा गया है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Aug 06 2024, 21:00