पूर्णिया में नई रेल योजना को गति देने के लिए रेलमंत्री अश्विन वैष्णव से मिले पप्पू यादव
पूर्णिया में नई रेल योजना को गति देने के लिए रेलमंत्री अश्विन वैष्णव से मिले पप्पू यादव
पप्पू यादव ने वैशाली एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन पूर्णिया से करने की मांग की* पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने रेलमंत्री अश्विन वैष्णव से मुलाकात की और क्षेत्र में नई रेल योजना को गति देने के लिए आग्रह किया। बैठक का मुख्य विषय देवघर-गोड्डा से पीरपैंती, नवगछिया-चौसा उदाकिशुनगंज-बीरपुर-रायोपुर-भीमनगर बॉर्डर तक नई रेल योजना को प्रारंभ करने पर केंद्रित था। यादव ने समस्तीपुर रेल मंडल के अंतर्गत नवगछिया से चौसा, उदाकिशुनगंज-बीरपुर, राघोपुर श्रीनगर बॉर्डर तक किशनगंज, आमोड़, जलालगढ़, बनमनखी, बिहारीगंज होते हुए रेल लाइन को बहाल करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस रेल लाइन पर स्थित सिंघेश्वर महादेव मंदिर एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है और कई जिलों से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं। इसके अतिरिक्त, कटिहार डिवीजन के अंतर्गत पूर्णिया जंक्शन में वाशिंग पिट बनाने का कार्य भी लंबित है। यादव ने इस कार्य को शीघ्र शुरू करने की मांग की और समस्तीपुर रेल डिवीजन के अंतर्गत वाशिंग किट बनाने का आदेश देने का अनुरोध किया। उन्होंने पूर्णिया जंक्शन, पूर्णिया कोर्ट, मधेपुरा, सुपौल, मुरलीगंज, बनमनखी और जोगबनी को मॉडल स्टेशन बनाने का आदेश देने का भी आग्रह किया। पप्पू यादव ने पूर्णिया कोर्ट स्टेशन के रेलवे प्लेटफार्म को लंबा करते हुए नवीकरण का आदेश देने, बनमनखी रेलवे स्टेशन बाजार के बीच अस्पताल के सामने ओवर ब्रिज बनाने और पूर्णिया कोर्ट जंक्शन के पास प्रोफेसर कॉलोनी के नजदीक ओवर ब्रिज बनाने की सख्त आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने रेलमंत्री से इन परियोजनाओं पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का अनुरोध किया। पप्पू यादव ने 12553 वैशाली एक्सप्रेस का परिचालन पूर्णिया से करने को आग्रह किया ताकि दिल्ली जाने में सीमांचल के लोगों को सुविधा हो सके। उन्होंने सियालदह से सहरसा तक जाने वाली 13169 हाटे बाजार एक्सप्रेस को सप्ताह में सभी दिन चलने का आग्रह किया। यह गाड़ी अभी सप्ताह में 2 दिन चलती है। 12487 जोगबनी से चलकर आनंद विहार तक जाने वाली सीमांचल एक्सप्रेस का ठहराव व्यापारिक दृष्टिकोण से जलालगढ़ में करने का आग्रह किया। उन्होंने कटिहार अमृतसर आम्रपाली एक्सप्रेस 15707 और कटिहार पटना इंटरसिटी 15713 के परिचालन का एक्सटेंशन करते हुए जोगबनी से चलाने की अपील की। मुलाकात में पप्पू यादव ने रेल मंत्री को बताया कि हर साल एक करोड़ से भी अधिक लोग पूर्णिया वपोसी सीमांचल से देश के दूसरे हिस्सों में जाते हैं इसलिए उनकी सुविधा का ख्याल रखा जाना चाहिए। उन्होंने बताया कि समस्तीपुर रेल मण्डल के अंतर्गत कोशी-सीमांचल को जोड़ने वाली कुरसेला बिहारीगंज प्रस्तावित नई रेल लाइन परियोजना का आधारशिला के दो दशक बीतने के बाद भी यह परियोजना आधर में लटका हुआ है। इस वजह से इस क्षेत्र के लोगों को कुरसेला-रुपौली- धमदाहा बिहारीगंज- मुरलीगंज- खुर्दा के बिच से जटीया होते हुए भीम नगर नेपाल बॉर्डर तक सीधी रेल सेवा अभी तक सपना बना हुआ है। इस रेल परियोजना का तत्कालीन रेलमंत्री श्री रामविलास पासवान जी 1998 में रेल मंत्रालय द्वारा भूमि का सर्वे कराया गया था इसकी आधारशिला कुरसेला में वर्ष 1999 में रखी गयी थी। वर्ष 2008-2009 में तत्कालीन रेल मंत्री श्री लालू प्रसाद जी भी कुरसेला-बिहारीगंज के बीच नई रेल मार्ग को रेल बजट में पारित किया था और फरवरी 2009 में रुपौली में इस परियोजना का शिलान्यास किए थे। लेकिन दुर्भाग्य है कि आज तक यह रेल लाईन परियोजना अधर में हैं। इस महत्वपूर्ण रुपौली- धमदाहा-बिहारीगंज- मुरलीगंज-खुर्दा के बिच से जदीया होते हुए भीम नगर नेपाल बॉर्डर तक रेल लाइन परियोजना के लिए यथाशीघ्र धनराशी उपलब्ध कराया जाए ताकि कार्य पूर्ण हो सके।
Aug 05 2024, 17:52