*नगर पालिका में फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बैठक, 10 अगस्त से 2 सितंबर तक चलेगा अभियान*
बलरामपुर- आदर्श नगरपालिका परिषद के निर्देशन एंव शासन के मंशानुसार स्वास्थ्य विभाग के सम्बन्धित अधिकारियों कर्मचारियों की बैठक नगरपालिका सभागार में आयोजन किया गया। इसक दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी/नोडल अधिकारी एनयूएचएम डॉ मीनाक्षी चौधरी द्वारा बताया गया कि फाइलेरिया एक लाइलाज बीमारी है, जिसका कोई प्रभावी इलाज नहीं है। इसके लिए सरकार द्वारा 10 अगस्त से फाइलेरिया कार्यक्रम को प्रारंभ कर रही है। जिसमें एल्बेंडाजोल की 400 एमजी की टेबलेट और डिईसी की 100 एमजी की टेबलेट उम्र के अनुसार खिलाया जाएगा और नगर को फाइलेरिया मुक्त बनाया जाएगा।
इसी क्रम में अतुल तिवारी पीसीआई संस्था से बताया फाइलेरिया कार्यक्रम में टीम कैसे कार्य करेगी। नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खलवा से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी जी द्वारा बताया गया की फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाला एक संक्रामक रोग है, जिसे सामान्य हाथी पांव के नाम से जाना जाता है। फाइलेरिया के लक्षण सामान्य प्रारंभिक नहीं दिखाई देते हैं लेकिन सामान्य बुखार हाथ पैर में दर्द या सूजन तथा पुरुषों के जननांग में हुआ उसके आसपास सूजन पैरों व हाथों में सूजन अंडकोष में सूजन जिसे हाइड्रोसील भी कहा जाता है दिखाई देते हैं। इसके बचाव के लिए सरकार द्वारा 10 अगस्त से कार्यक्रम को प्रारंभ कर रही है जिसमें टीम घर-घर जाकर लोगों को जानकारी के साथ दवा खिलाए जाने का कार्य किया जाएगा।
नगर पालिका परिषद बलरामपुर अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस द्वारा फाइलेरिया कार्यक्रम के प्रारंभ होने से पूर्व में समस्त सफाई में उपयोग होने वाली गाड़ियों में ऑडियो बजाने का निर्देश तत्काल दिया गया और समस्त वार्डों के सहयोग का आश्वासन भी दिया गया और समस्त नगर वासियों से अनुरोध के साथ अपील किये की फाइलेरिया को मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक संख्या में दवा खाएं और लोगों को दवा खिलाने में सहयोग प्रदान करें। जिससे हमारा नगर ही नहीं हमारा जिला हमारा प्रदेश फाइलेरिया मुक्त हो सके।
बैठक में अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर मीनाक्षी चौधरी,नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री डीपी सिंह बैस, पीसीआई संस्था से अतुल तिवारी,नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी,इंद्रेश कुमार वर्मा,अन्य समस्त सुपरवाइजर के उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई।
ॉ
Aug 05 2024, 16:31