अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल मिला मंत्री बन्ना गुप्ता से , सौंपा ज्ञापन,
कहा- उन्हें जो आश्वासन सीएम द्वारा 2022 मे दिया गया था उस मांग को आज तक नहीं किया गया पूरा, फिर आंदोलन के लिए हैं बाध्य
झा. डेस्क
जमशेदपुर। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री बन्ना गुप्ता से उनके जमशेदपुर स्थित आवासीय कार्यालय में मिला। मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा एवं वार्ता किया। इसका नेतृत्व संगठन के राज्यस्तरीय वरीय शिक्षक प्रतिनिधि एवं प्रदेश सलाहकार समिति सदस्य सुनील कुमार ने किया।
सुनील कुमार ने मंत्री का ध्यान पिछले 22 नवंबर, 2022 को उनकी उपस्थिति एवं पहल पर मुख्यमंत्री के साथ संघ से हुई वार्ता और मिले आश्वासन के बावजूद समस्याओं का समाधान नहीं होने की ओर आकृष्ट कराया। ससमय मांगों का निराकरण नहीं होने के कारण बाध्य होकर 5 अगस्त से मुख्यमंत्री के समक्ष रांची में आमरण अनशन पर बैठने की जानकारी दी।
इसके बाद मंत्री ने शिक्षा सचिव उमाशंकर सिंह से फोन पर एमएसीपी, वेतन विसंगति आदि मामलों पर बिन्दुवार बात की।
सचिव से मंत्री ने कहा कि 2022 में उनकी उपस्थिति में मुख्यमंत्री ने उक्त समस्याओं के समाधान का आश्वासन शिक्षक संघ को दिया था। उस आश्वासन पर शिक्षकों ने अपना आंदोलन समाप्त किया था।
इसके बावजूद अभी तक शिक्षकों को एमएसीपी क्यों नहीं मिला। शिक्षकों को एमएसीपी देने में क्या परेशानी है।
इस पर शिक्षा सचिव ने कहा कि एमएसीपी के संबंध में फाइल बढ़ाई गई थी, परंतु अत्यधिक वित्तीय बोझ का हवाला देते हुए फाईल वित्त विभाग से लौटा दी गई थी। शिक्षा सचिव ने यह भी कहा कि इसके लिए पुनः एक बार वित्त सचिव और सभी स्टेकहोल्डर की एक साथ एक मीटिंग आयोजित कर सहमति बनाने की आवश्यकता है। मंत्री ने इस दिशा में विभाग को शीघ्र पहल करने का निर्देश दिया।
Aug 05 2024, 12:53