सरायकेला :सिंगल ट्रास्कर हाथी ने दर्जनों घरों को तोड़ा ।खाए अनाज रातभर रहे ग्रामीण दहशत में
सरायकेला : जिला के चांडिल वन क्षेत्र के अधीन सिंगल ट्रास्कर हाथी ने रातभर मचाया उपद्रव दर्जनों घरों को बनाया निशाना रखे अनाज को खाया । बीते रात रविवार की रात्रि रसूनिया जंगल से उतरकर 8 बजे के आसपास रावताड़ा गांव में प्रवेश किया और आतंक मचाने लगा जिसे जन जीवन अस्त व्यस्त रहने लगा ।
वन विभाग द्वारा लगाया गए एलिफेंट ड्राइव टीम ने हाथी को ड्राइव करने लगा ।जिसे ड्राइव के दौरान उग्र हाथी ने कोई घरों को तोड़ते हुए लेंगडीह गांव पहुंच ओर इस गांव में दो घरों गरीब नवकीशोर महतो की घर में रखे खड़ी गाड़ी को क्षति ग्रस्त किया साथ किसान का खेतों में रोपे
गए धान का चारा को खाया और पैर तले रौंद डाला । चांडिल बाजार स्थित बनिया बस्ती मुस्लिम पाड़ा में उपद्रव मचाया,
दलमा की तराई में बसे सिकली गांव में 12 बजे आसपास पहुंचे और घरों ओर राशन दुकान , आग्नबाड़ी पर ट्राग्रेट किया रखे अनाज को निवाला बनाया गया। एक अनुभव के तहत गजों की सुघने की क्षमता के कारण घरों के अंदर रखे अनाज की खुशबू से उसी स्थान को तोड़ता है रखे अनाज को निवाला बनाता है।यह ट्रास्कर कुकडू प्रखण्ड क्षेत्र आतंक मचा कर रखा था ।
चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी मैनेजर मिर्धा ने बताया दो माह से कुकड़ू प्रखण्ड के दर्जनों गांव विशाल सिंगल ट्रास्कर हाथी ने प्रत्येक दिन दो से चार घरों पर हमला करके रखे अनाज को निवाला बना रहा था । सूचना मिलते ही रात्रि को एलिफेंट ड्राइव टीम लगाया गया था। चांडिल रेंज में गांव रावताड़ा में दो घरों ओर लेंगडीह गांव दो घरों को तोड़ा साथ ही टेंपू को क्षत्रि ग्रस्त किया ।ड्राइव करने के दौरान यह विशाला हाथी द्वारा क्षति किया । जल्द से जल्द सभी का क्षति पूर्ति का की राशि देने की प्रयास किया जा रहा सभी लोग फर्म भरे क्षत्रि पूर्ति का विभाग जांच करके उचीत राशि वितरण होगा ।
Aug 05 2024, 12:52