श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल द्वारा कांवरियों के लिये लगाया गया सेवा शिविर
सरायकेला : आज सावन महीने के तीसरे सोमवार के पूर्व संध्या श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल के द्वारा कांवरियों के लिये सेवा शिविर लगाया गया जिसका विधिवत उद्घाटन समिति के अध्यक्ष आकाश महतो ने रिबन काट कर किया।
आकाश महतो ने बताया कि जिस प्रकार बिहार के सुल्तानगंज से जल उठा कर कांवरिया झारखण्ड के देवघर में भोले बाबा पर जलाभिषेक करतें हैं उसी तरह हमारे चांडिल झारखण्ड के सुवर्ण रेखा नदी के तट पर प्राचीन जयदा मंदिर परिसर से कांवरिया जल उठाकर पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित बेड़ादा में प्राचीन कालीन पातालेश्वर शिव मंदिर में 50 किलोमीटर दूरी पैदल तय करके जलाभिषेक करने पहुंचते हैं।
झारखण्ड के देवघर समेत अन्य राज्यों में सरकार के द्वारा कांवरियों के लिये जगह जगह ठहरने का व्यवस्था, मेडिकल सुविधा, नहाने का व्यवस्था आदि उपलब्ध नही कराया गया ।
यंहा ऐसी सुविधा सरकार के तरफ से नहीं किया गया है। इसीलिए हमारे श्रीराम सनातन समिति के सदस्यों के द्वारा नीमडीह प्रखंड क्षेत्र के लुपुंगडीह टोल प्लाजा के समीप सेवा शिविर लगाया गया।
सेवा शिविर में कांवरियों के लिये नहाने की व्यवस्था, पीने की पानी, शरबत, चाय, दूध, बिस्कुट, केला आदि की व्यवस्था की गयी है। सेवा कार्य रविवार संध्या से प्रारंभ होकर सोमवार सुबह तक चलेगी। इस कार्यक्रम में समिति के सूरज मिश्रा, नवीन महंती, प्रशांत गोप, अरुण गोप, छोटू प्रामाणिक, सनातन गोराई, विद्याधर गोप, जयसूर्या, शशि मिश्रा, उदित गुप्ता, पूजा महापात्र, निर्मल, सोरेन, प्रदेश आदि दर्जनों कार्यकर्ता मोउनुद थे।
Aug 05 2024, 11:14