एटीएस के पहरे में औघड़नाथ मंदिर में लाखों कांवड़ियों ने किया जलाभिषेक
मेरठ। श्रावण मास की शिवरात्रि पर शुक्रवार को मेरठ जनपद के शिव मंदिरों में कांवड़ियों और आम लोगों ने जलाभिषेक किया। औघड़नाथ मंदिर में एटीएस कमांडो के पहरे में लाखों कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। इस दौरान पुलिस, पीएसी और आरआरएफ के जवान भी तैनात रहे।
श्रावण मास की शिवरात्रि पर शुक्रवार को शिव मंदिरों में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव शंकर को जल चढ़ाया। इसके साथ ही कांवड़ यात्रा का भी समापन हो गया। हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए लाखों कांवड़ियों ने मेरठ कैंट स्थित औघड़नाथ मंदिर में जलाभिषेक किया। इससे पहले त्रयोदशी तिथि पर गुरुवार से लेकर शुक्रवार दोपहर तक एक लाख से अधिक कांवड़ियों ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया। मंदिर समिति के अध्यक्ष सतीश सिंघल के अनुसार, गुरुवार रात से ही मंदिर के बाहर कांवड़ियों की भीड़ लगनी शुरू हो गई थी। त्रियोदशी का जल शुक्रवार दोपहर तक चढ़ाया गया। इसके बाद दोपहर तीन बजकर 26 मिनट से चतुर्दशी शुरू होने पर कांवड़ियों ने जलाभिषेक किया। मंदिर को 24 घंटे खुला रखा जाएगा। चारों ओर बोल बम और हर हर महादेव की गूंज है।
मंदिर पर सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो तैनात
औघड़नाथ मंदिर पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए लखनऊ से आई एटीएस कमांडों की टीम तैनात की गई है। इसके साथ ही पुलिस, पीएसी समेत तमाम पुलिस फोर्स सुरक्षा में लगी हुई है। जिलाधिकारी दीपक मीणा और एसएसपी डॉ. विपिन ताड़ा ने शुक्रवार को औघड़नाथ मंदिर का दौरा करके सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। दोनों अधिकारियों ने काफी देर तक मंदिर में रहकर व्यवस्था को परखा और कंट्रोल रूम से भी निगरानी की। मंदिर के गर्भ गृह में सादी कपड़ों में पुरुष और महिला पुलिसकर्मी व्यवस्था संभाल रहे हैं।
1500 पुलिसकर्मी संभाल रहे सुरक्षा व्यवस्था
औघड़नाथ मंदिर परिसर में एटीएस और आरएएफ के कमांडो व्यवस्था संभाले हुए हैं तो बाहर नागरिक पुलिस के जवान तैनात है। मंदिर की पूरी व्यवस्था में 1500 सुरक्षाकर्मियों को लगाया गया है। एक एडिशनल एसपी और चार डिप्टी एसपी तैनात है। मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्र में रूट डायवर्जन किया गया है। इसके लिए एक टीआई, आठ टीएसआई, 40 पुलिसकर्मी और 60 होमगार्ड लगाए गए हैं। मंदिर में जलाभिषेक के बाद कांवड़ियों को उनके गंतव्य की ओर रवाना किया जाएगा। इसके लिए हापुड़ रोड, गढ़ रोड, मवाना रोड पर पूरी पुलिस व्यवस्था की गई है।
Aug 05 2024, 11:10