सरायकेला : ट्रास्कर सिंगल हाथी ने हेवेन गांव में राशन दुकान सामग्री को अपना भोजन बनाया, गल्ला दुकान के शटर को किया क्षतिग्रस्त
सरायकेला : चांडिल वन क्षेत्र के नीमडीह प्रखंड अंतर्गत हेवेन पंचायत अधीन लगातार तीन दिनो से आतंक मचा रखा हुटु ओर कल्याणपुर, बीते बुधवार ,गुरुवार ओर शुक्रवार के रात में हाथी द्वारा हेवेन गांव में अपने उपस्थित दर्ज किया।
दो दुकान को तोड़ कर रखे सामग्री अनाज में चावल दाल को अपना निवाला बनाया. मनोहर प्रामाणिक के चावल दो कि्वंटल दाल 50 किलो , घंनजय प्रमाणिक, दुकान का लोहा शटर तोड़ा गया।
मनोहर प्रमाणिक ने बताया कि लगभग दस हजार रुपए से अधिक की राशन सामग्री को क्षतिग्रस्त एवं अपना आहार बनाया।हाथी से पीड़ित लोग ने हाथी की क्षतिपूर्ति की मुआबजा की मांग वन विभाग की गई।
वन विभाग के लापरवाही के बजह से हेवेन पंचायत में चार दिनों से हाथी विभिन्न गांवों टोलों में भ्रमण कर रहा है । हाथी अपने भुख मिटाने के लिए दुकान,घर को तोड़ने ट्राग्रेट बनाकर अपना भूख पेट को शांत करता प्रत्येक दिन हाथी द्वारा दो से चार घरों को निशाना बना रहा है ।
सवाल यह उठता है की इतना बड़ा सेंचुरी दलमा वाइल्ड लाइफ सेंचुरी रहने के बाबजूद हाथी की झुंड पलायन क्यू किया ।जो जांच की विषय हे। आज हाथी की झुंड सेंचुरी छोड़कर ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में डेरा डाला हुआ है.
हाथी ग्रामीणों के लिए बड़ा समस्या बन कर खड़ा हुआ। आखिर हाथी घरों को निशाना क्यू बना रहा है.एक बरसात से घरों से निकलना मुश्किल हो गया दूसरी ओर यह।सिंगल हाथी ग्रामीणों को जीना मुस्किल करके रखा शाम होते ही।हाथी जंगल से गांव में प्रवेश करके उपद्रव मचा रहा है.जिससे ग्रामीणों को घरों से निकलना मुश्किल. हो गया ।जन जीवन अस्तवस्त है.
दिवाकर सिंह ने कहा केंद्र सरकार एवं राज्य सरकार कोई ठोस कदम उठाए जिसे हाथी सेंचुरी से गांव में ना पहुंचे और गज परियोजना में सुरक्षित रहे ।जिसे ग्रामीण क्षेत्र में जिस तरह हाथी की आतंक बना हुआ है उसे जन जीवन सुरक्षित रहेगा ।
हाथी को जंगल में पर्याप्त भोजन मिल जाने से हाथी की झुंड ग्रामीण क्षेत्र में प्रवेश नही करेगा ।विगत दस वर्षो से ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में हाथी का उपद्रव ज्यादा देखने को मिल रहा है.चांडिल वन क्षेत्र के पदाधिकारी द्वारा समय पर एलिफेंट ड्राइव टीम को नही भेजने के कारण प्रतिदिन दो से।चार घरों को क्षत्रि ग्रस्त कर रहा हे रखे अनाज को अपना निवाला बना रहा हे।जो उच्च स्तरीय जांच की विषय है.
Aug 03 2024, 20:33