सदस्य विधान परिषद जास्मीर अंसारी ने फीता काटकर माक्र्स हॉस्पिटल का किया शुभारंभ
लहरपुर-सीतापुर नगर क्षेत्र के मजा शाह चौराहे के निकट माक्स हास्पिटल का शुभारंभ सपा विधान परिषद् सदस्य/उपनेता प्रतिपक्ष मो0 जासमीर अंसारी ने फीता काट कर किया। इस मौके पर क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों ने प्रतिभाग किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मजाशाह चौराहा आर्यावर्त बैंक के सामने माक्स हास्पिटल का भव्य उदघाटन विधान परिषद् में प्रतिपक्ष के उप नेता/विधान परिषद् सपा सदस्य मो0 जास मीर अंसारी ने फीता काट कर किया।हास्पिटल के डाइरेक्टर डा0 जिशान अंसारी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका उद्देश्य लोगों की सेवा व अपने पिता सेवानिवृत शिक्षक/वरिष्ठ समाज सेवी मास्टर फुरकान अली के, गरीबों की सेवा के सपनों को साकार करना है।इस अवसर पर मास्टर उस्मान, गफ्फार अली, आफाक अंसारी,ताहिर अंसारी,शीलू शुक्ला,कन्हैया जी मेहरोत्रा,सईद ठेकेदार,मुन्ना,सभासद मनीष शुक्ला,सुहेल खां, शेखावत खां,बीडीसी जलीस खां, किशोर यादव सरफराज अली अहमद बबलू खान गुड्डू खान नौशाद खान रामखेलावन रिजवान अहमद इमरान खान नफीस खान असद खान, इमामी खान, नबी, भारत वर्मा, पप्पू खां, सर्वजीत वर्मा, राजेश मिश्रा सहित नगर व क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम आयोजक मास्टर उस्मान अली, फुरकान अली ने सभी आगंतुकों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।![]()


प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत रविवार से प्राइवेट बस संचालकों द्वारा ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध सवारियां बैठाने व उनके मार्ग पर ई रिक्शा संचालित किए जाने से नाराज होकर अपनी-अपनी बसों को खड़ा कर चक्कर जाम किया था जिसके चलते यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा था, शनिवार को बस चालकों द्वारा उप जिला अधिकारी व पीटीओ से वार्ता कर अपनी मांगों को पूरा किया जाने के मांग की थी जिस पर पीटीओ ने सभी से बसों के संचालन किये जाने की अपील की, लगातार बसों का चक्का जाम रहने से यात्रियों को हो रही परेशानी के चलते शनिवार को एआरटीओ प्रशासन माला वाजपेई ने लहरपुर बस स्टेशन पहुंचकर चालकों व संचालकों से वार्ता कर
उनकी मांगों को सुनकर आवश्यक कार्रवाई करने का आश्वासन दिया व बस चालकों को नसीहत कि आप सभी लोग निर्धारित समय पर यात्रियों को उनके गंतव्य स्थान पर पहुंचाएं उसके उपरांत, उन्होंने हड़ताल कर रहे चालकों व बस आपरेटरो से बसों के संचालन की अपील की और हरी झंडी दिखाकर बसों को रवाना किया। इसको लेकर बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष नसीर खान ने बताया कि ए आरटीओ प्रशासन माला वाजपेई के आश्वासन पर बसों की हड़ताल समाप्त की जा रही है।
ग्रामीणों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा व पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घटना के संबंध में उच्च अधिकारियों को सूचित किया, मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक प्रकाश कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कोतवाली मुकुल प्रकाश वर्मा ने बताया कि दोनों शवों को पीएम के लिए भेजा गया है, कोई भी आरोप प्रत्यारोप नहीं हैं पीएम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
, जिम्मेदार शिक्षकों ने बच्चों को असुरक्षित सड़क के किनारे बैठाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्र से निकलने वाली तेंदुआ माइनर नहर मंगलवार देर शाम अचानक पानी के दबाव के चलते किसानों की सिंचाई हेतु बनाए गए कुलाबे के पास लगभग दो मीटर फट गई और नहर का पानी किसानों के खेतों में होता हुआ पास के कंपोजिट विद्यालय में भर गया, पूरी क्षमता से चल रही माइनर का पानी बरगदहा मदारपुर मार्ग पर लगभग 1 फुट चलने लगा जिससे वाहनों और स्कूली बच्चों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।
कंपोजिट विद्यालय बरगदहा में नहर का पानी भर जाने से विद्यालय के शिक्षकों ने बच्चों को सड़क के किनारे स्थित एक देव स्थान पर असुरक्षित ढंग से बैठा दिया, बारिश के मौसम को लेकर बच्चों को सड़क के किनारे बैठाये जाने पर अभिभावकों ने रोष व्यक्त किया। नहर का पानी क्षेत्र के किसानों की धान की फसल में भर जाने से अजय का आठ बीघा गुरशरण का आठ वीघा, मिश्री का दो, इमरान का 2 बीघा, मदनपाल का दो बीघा, सत्यप्रकाश का 2 बीघा, सुशीलका एक बीघा, अनूप का एक बीघा, कल्लू का एक, अनुज का तीन, राजाराम का दो, रमेश का दो बीघा, खुशीराम का दो बीघा, विनोद का 2 बीघा लगभग 40 बीघा धान की फसल में नहर का पानी भर गया जिसको लेकर किसानों में भारी रोष व्याप्त है।
इस संबंध में अवर अभियंता तेंदुआ माइनर शिवा प्रताप यादव ने बताया कि नहर का पानी बंद करा दिया गया है, मौके पर पहुंचकर नहर पटरी को दुरुस्त करा कर किसानों को सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करा दिया जाए
, दुर्घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे भदफर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र बहादुर सिंह व उनकी टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद कार चालक को कार से बाहर निकाला और आनन फ़ानन में एम्बुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नकहा भेज दिया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए उन्हें ट्रामा सेंटर ओयल भेज दिया गया । दुर्घटना के बाद पिकअप चालक मौके से फरार हो गया।
मंगलवार को भी क्षेत्र के ग्राम पोंगलीपुर के पास शारदा नहर में पुलिस व एनडीआरएफ टीम का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा, परंतु समाचार लिखे जाने तक गहरे पानी में समायी कार व चालक को बाहर निकलने में सफलता नहीं मिल सकी।
ज्ञातव्य है कि रविवार को शारदा सहायक नहर में चालक सहित कार गहरे पानी में गिर गई थी। रेस्क्यू ऑपरेशन करके कर जिस जगह पर कार गिरी थी उसे चिन्हित कर लिया गया है लेकिन पानी के तेज बहाव के चलते कार को बाहर निकलने में पुलिस व एनडीआरएफ की टीम अभी तक सफल नहीं हो सकी है।
कार को पानी से निकालना पुलिस व और एनडीआरएफ टीम के लिए एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। चिलचिलाती धूप में भी रेस्क्यू ऑपरेशन कोतवाली प्रभारी मुकुल प्रकाश वर्मा के नेतृत्व में जारी है, मौके पर पुलिस बल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद हैं।
सोमवार को भी ई रिक्शा चालकों ने यात्रियों से मनमाने दाम वसूले। ज्ञातव्य है कि भारी संख्या में ई रिक्शों के संचालन के कारण प्राइवेट बसों को सवारियां न मिलने से नुकसान उठाना पड़ रहा है जिसके चलते, प्राइवेट बस चालकों ने रविवार को अपनी-अपनी बसों को खड़ी करके चक्का जाम कर दिया था जो कि सोमवार को भी जारी रहा।
इस संबंध में बस आपरेटर यूनियन के अध्यक्ष नासिर खान ने बताया कि, सोमवार को सभी बस ऑपरेटर , चालकों के साथ अपनी बसों के कागज सरेंडर करने खैराबाद एआरटीओ कार्यालय गए थे जहां पर एआरटीओ माला वाजपेई ने अवैध रूप से संचालित हो रहे ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया।
बस ऑपरेटर यूनियन के अध्यक्ष नासिर खान ने बताया कि, जब तक ई रिक्शा चालकों के विरुद्ध कार्रवाई नहीं की जाएगी तब तक बसों का संचालन बंद रहेगा।
संकुल शिक्षक के आर पी अनवर अली ने इस मौके पर मौजूद शिक्षकों और अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि, प्राथमिक शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है इसलिए समुदाय को भी विद्यालय के प्रति संवेदनशील बनाना है,
अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों की शिक्षा के प्रति जागरूक रहें। ग्राम प्रधान रामनरेश वर्मा ने अपने सम्बोधन में कहा कि, गांव का विद्यालय शिक्षा का मंदिर है इस की सुरक्षा और विकास में सभी अपना सहयोग प्रदान करें। गांव के बुजुर्ग बनवारी लाल तथा गुलाली ने गांव के विधालय से सम्बंधित अपने प्राचीन अनुभव और यादगार पल साझा किए। रामपाल ने आल्हा गाकर कार्यक्रम में मौजूद लोगों को भाव विभोर कर दिया। इस मौके पर एस एम सी अध्यक्ष हरिपाल, आंगनबाड़ी कार्यकत्री प्रेमवती, शिक्षक सरोज कुमार वर्मा, उमेश चन्द्र, रामावती,भोली, लल्ली देवी।सरला, मीरा,सुनीता ,सोनू सहित भारी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे। ।
Aug 03 2024, 19:24
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
2- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.2k