टिकुरी के कटान प्रभावित 44 लोगों के खातों में भेजी गई 27.304 लाख की धनराशि
महेश चंद्र गुप्ता ,बहराइच। तहसील महसी अन्तर्गत कटान प्रभावित ग्राम टिकुरी में जिलाधिकारी मोनिका रानी के निर्देश पर तहसील प्रशासन द्वारा 03 पक्के व 18 कच्चे मकान क्षतिग्रस्त होने प्रभावित 21 व्यक्तियों को 25.20 लाख, झोपड़ी क्षतिग्रस्त होने पर 12 व्यक्तियों रू. 1.56 लाख, पशुशेड क्षतिग्रस्त होने पर 03 व्यक्तियों को रू. 09 हज़ार तथा फसल क्षति के लिए 09 कृषकों के बैंक खातों में रू. 18.04 हज़ार की धनराशि सहायता के रूप में भेजी गई है।
साथ 49 लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण भी किया गया है।
पशु शेड के क्षतिग्रस्त होने पर 03 व्यक्ति अमृत लाल, राजेश कुमार व रमावती को प्रति व्यक्ति की दर से रू. 03 हज़ार, झोपड़ी क्षतिग्रस्त होने पर 12 लोगों अवतार, बछराज, बरसाती, दिनेश कुमार, जगरूप, जवाहर, कमलेश, राजेश कुमार, राम प्रताप, रामादेवी, रमावती व संतराम को प्रति व्यक्ति की दर से अहेतुक सहायता के रूप 05 हज़ार व गृह अनुदान के रूप में रू. 08 हज़ार कुल रू. 13 हज़ार, पक्का व कच्चा मकान क्षतिग्रस्त होने पर 21 व्यक्तियों अमृतलाल, अनीता, अवधराम, गीता, गुर्गी, जगदीश पुत्र समई, जगदीश पुत्र भरोसे, लज्जावती, लालदेई, मनीराम, पराना, पवन कुमार, प्रमाद, राजेश कुमार, संगमलाल, संजय कुमार, सेतोष कुमार, शान्ती देवी, सुखराम, सुशीला व तेजराम को प्रति व्यक्ति को रू. 1.20 लाख की धनराशि गृह अनुदान के रूप में प्रदान की गई है।
जबकि फसल क्षति के 09 कृषकों को कुल धनराशि रू. 16,040 प्रदान किये गये हैं। इसके अलावा प्रभावित 49 लोगों को खाद्यान्न किट का वितरण भी किया गया है।
उप जिलाधिकारी महसी अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़ित व्यक्तियों को वितरित किये जा रहे खाद्यान्न किट में आंटा, चावल व आलू दस-दस कि.ग्रा., लाई पांच कि.ग्रा., भुना चना व अरहर दाल दो-दो कि.ग्रा., हल्दी व सब्ज़ी मसाला 200-200 ग्राम, मिर्च 100 ग्राम, सरसों का तेल एक लीटर, नमक व गुड़ एक-एक कि.ग्रा., बिस्कुट 10 पैकेट, माचिस व मोमबत्ती एक-एक पैकेट, ज़रीकेन 20 ली. व त्रिपाल एक-एक अदद तथा नहाने का साबुन दो अदद शामिल है।
Aug 03 2024, 18:37