*तहसील मोतीपुर में भूमि का रकबा कम दर्ज करने पर लेखपाल निलंबित*
बहराइच- आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के प्रथम एवं तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवसों की कड़ी में माह अगस्त के प्रथम शनिवार को तहसील मिहींपुरवा (मोतीपुर) में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी मोनिका रानी ने पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर., उप जिलाधिकारी संजय कुमार व पुलिस क्षेत्राधिकारी राहुल पाण्डेय व अन्य अधिकारियों के साथ जनसमस्याओं की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
समाधान दिवस में ग्राम बेलहन के कुलदीप सिंह पुत्र मुख्तियार सिंह ने इस आशय का प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत किया कि राजापुर गिरन्ट में स्थित उसकी भूमि का त्रुटिवश लेखपाल द्वारा भूमि का रकबा कम दिखाया गया है। इस स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए डीएम ने एसडीएम को निर्देश दिया कि राजापुर गिरन्ट के लेखपाल बंशराज राणा को निलंबन नोटिस निर्गत की जाय। इसके अलावा पेटरहा की नीतू सिंह व मझाव की रजनी द्वारा मानदेय दिलाये जाने, ग्राम प्रधान कंजड़वा द्वारा ट्रांसफार्मर लगाने, नैनिहा के बाबे लाल द्वारा कोटेदार द्वारा अपशब्द कहने, निधिपुरवा के राज कुमार द्वारा आवास दिलाये जाने, गिरगिट्टी देवी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराये जाने, पकड़िया दीवान के लायक राम द्वारा भूमि विवाद, मोतीपुर ज़रीना द्वारा प्रधानमंत्री आवास, बोझिया की पुष्पादेवी द्वारा पैमाईश सहित अन्य फरियादियों द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्रों की सुनवाई करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. संजय कुमार शर्मा, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनोद कुमार राय, जिला कार्यक्रम अधिकारी राज कपूर, जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाशंकर गुप्त, जिला पंचायत राज अधिकारी राघवेन्द्र द्विवेदी, ए.आर. को-आपरेटिव संजीव तिवारी, जिला विद्यालय निरीक्षक मनोज कुमार अहिरवार, लीड बैंक प्रबन्धक जितेन्द्र नाथ श्रीवास्तव, जिला पूर्ति अधिकारी नरेन्द्र तिवारी, जिला गन्ना अधिकारी आनन्द शुक्ला, सहायक निदेशक मत्स्य डॉ. जितेन्द्र कुमार, दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी बी.पी. सत्यार्थी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ, बीईओ, सीडीपीओ व थानाध्यक्षगण मौजूद रहे।
उल्लेखनीय है कि मिहींपुरवा (मोतीपुर) में प्राप्त 72 में 07, पयागपुर में प्राप्त 151 में 07, कैसरगंज में 83 में 07, महसी में 23 में 04, सदर बहराइच में 27 में 03, नानपारा में 38 में 04 प्रार्थना-पत्रों का निस्तारण मौके पर किया गया। तहसील बहराइच सदर में अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव ने एसडीएम राकेश कुमार मौर्या के साथ जबकि अन्य तहसीलों में सम्बन्धित उप जिलाधिकारियों की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न हुआ।
Aug 03 2024, 18:36