/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1672131403326953.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1672131403326953.png StreetBuzz *अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत* Sonbhadra
*अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से दो बाइक सवार युवकों की मौत*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र- हाथीनाला थाना क्षेत्र अंतर्गत रेणुकूट मार्ग पर थाना से 50 मीटर दूरी पर बाइक सवार दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों बिक सवार रेणुकूट की तरफ से आ रहे थे, दो गाड़ियों के ओवरटेक से बचने के लिए मोटरसाइकिल छोड़ भागने लगे। इसी दौरान ट्रेलर की चपेट में आने से दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची हाथीनाला पुलिस द्वारा स्थानीयों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद शव को बाहर निकलवाया गया। मृतकों की शिनाख्त ललित शर्मा पुत्र गोविंद शर्मा व संजय पुत्र रामजीत शर्मा निवासीगण खमरिया थाना राजगढ़ जनपद मिर्ज़ापुर के रूप में हुई। दोनों आपस में चचेरे भाई हैं। दोनों मृतकों के शव को एसीपी टोल प्लाज़ा मालोघाट एंबुलेंस द्वारा पोस्टमार्टम हाउस मोर्चरी दुद्धी भेजवाया गया, तत्पश्चात पुलिस अग्रिम विधिक कार्यवाही में जुट गई।

*चोपन रेलवे स्टेशन की जर्जर स्थिति पर धनबाद मंडल के रेलवे बोर्ड के सदस्य विकास चौबे ने उठाई आवाज*

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र - चोपन केंद्र सरकार के सबसे बड़े विभागों में से एक रेलवे विभाग मॉडर्न और सुरक्षित रेल सेवा के लिए प्रतिबद्ध है। लेकिन कर्मचारियों की उदासीनता की वजह से सोनभद्र के सबसे बड़े रेलवे स्टेशनों में से एक चोपन रेलवे अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। आम जनमानस और रेल यात्रियों को होने वाली असुविधा से मुखर होकर धनबाद मंडल के रेलवे बोर्ड के सदस्य विकास चौबे ने यात्रियों व कर्मचारियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने के संबंध में सहायक मंडल अभियंता पूर्व मध्य रेल चोपन को ज्ञापन देकर जल्द से जल्द समस्याओं को हल करने का आग्रह किया है।

चोपन रेलवे सबसे बड़ा और व्यस्त रेलवे स्टेशन है और रेलवे की एक अच्छी आय का जरिया है। लेकिन मूलभूत सुविधाओं की ओर विभाग ध्यान देने में कोताही बरत रहा है। चोपन स्टेशन पर आने वाले यात्रियों हेतु बने हुए वेटिंग रूम, जो काफी जर्जर अवस्था में है, को अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित कराने की मांग विकास चौबे ने की। रेलवे कॉलोनियों की सड़कें जर्जर हो चुकी हैं, जिससे यात्रियों एवं कर्मचारियों को आने-जाने में असुविधा होती है। जनहित के मुद्दे पर विकास चौबे ने कहा कि रेलवे स्टेशन के एक नंबर प्लेटफार्म पर जाने के लिए बस स्टैंड से जाने वाली सड़क पर रेलवे क्रॉसिंग पर अंडरपास की आवश्यकता है। अमृत स्टेशन में शामिल स्टेशन बिल्डिंग को अत्याधुनिक बनाए जाने की प्रक्रिया प्रारंभ कराई जाए। रेलवे स्टेशन के आसपास जो भी कार्य कराए जा रहे हैं वे गुणवत्ता विहीन और मानक के विपरीत हैं, जिसपर रेलवे को ध्यान देने की आवश्यकता है।

रेलवे कॉलोनियों के सभी आवास जर्जर हो चुके हैं। वर्ष 1960-62 के बने आवास किसी भी दशा में कर्मचारियों के रहने योग्य नहीं हैं और भविष्य में कोई बड़ी घटना घटित होने की आशंका बनी रहती है। मात्र एक मनोरंजन क्लब था जो भी स्थानीय रेलवे प्रशासन की उदासीनता की वजह से जर्जर स्थिति में है। रेलवे बोर्ड सदस्य विकास चौबे ने कहा कि रेलवे अस्पताल को उच्चकृत किया जाए एवं स्टाफ की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए और रेलवे कॉलोनी में सफाई की सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। रेलवे विस्तारीकरण को लेकर जब तक प्रीतनगर की जनता को नोटिस दिया जाता है, जिससे जनता डर के साये में जी रही है। प्रीतनगर के स्थानीय लोगों से संपर्क बनाकर उनकी समस्या का समाधान किया जाए। रेलवे द्वारा कोरोना काल में बंद पड़ी पैसेंजर ट्रेनों को चलाया जाए, जिससे यहां के आदिवासी जनजातियों को यात्रा करने की सुविधा उपलब्ध हो।

सोनभद्र: अभियंता संघ व बिजली कर्मचारी नेताओं ने नए सीजीएम का किया स्वागत

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। अनपरा तापीय परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक इं आरसी श्रीवास्तव के 31 जुलाई को सेवानिवृत्त होने पर वर्तमान में महाप्रबंधक इं जेपी कटियार ने प्रबंध निदेशक उत्पादन निगम के आदेश पर महाप्रबंधक प्रशासन व मुख्य महाप्रबंधक अनपरा का अतिरिक्त कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत अनपरा अ, ब तथा द का निरीक्षण कर इकाइयों के परिचालन व अनुरक्षण का जायजा लिया तथा अधिकारियों के साथ बैठक भी किया।

वहीं अभियंता संघ के केंद्रीय उपाध्यक्ष इं अदालत वर्मा के नेतृत्व में क्षेत्रीय सचिव इं दिनेश शंकर द्विवेदी के साथ संघ के पदाधिकारियों व सदस्यों तथा परियोजना के अन्य संगठनों के पदाधिकारियों ने सीजीएम कार्यालय पहुंचकर नव नियुक्त सीजीएम को पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका जोरदार स्वागत किया। इं अदालत वर्मा ने कहा कि बिजली कार्मिकों को आशा है कि नए सीजीएम परियोजना का समस्यायों को प्राथमिकता देते हुए अधिकारियों समेत सभी वर्ग के हित के लिए कार्य करेंगे।

इस दौरान इं कर्मेंद्र सिंह,मोहम्मद फैज,मनोज यादव,पवन तिवारी,प्रवीण वर्मा,उमेश कुमार पांडेय,रामज्ञान सिंह,सुभाष चंद्र पटेल, रामप्यारे वर्मा, राम दरश, अनिल कुमार, रवि प्रकाश, दुष्यंत कुमार, चंद्रकांत पाण्डेय, ऋषभ श्रीवास्तव, तुषार कुमार, अभिनव गुप्ता, विष्णु देव झा, प्रशांत उपाध्याय, अभिषेक सिंह, श्याम बिहारी सिंह, मुकेश जायसवाल, राकेश जायसवाल, सतीश मधुकर, इंद्र कुमार सिंह, मधुराज सिंह, अविनाश सिंह आदि मौजूद रहे।

सोनभद्र: बकाया मजदूरी के भुगतान के लिए मजदूर ने मुख्यमंत्री को भेजा पत्र, सी प्लांट के मजदूरों को अब मुख्यमंत्री से आस

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। जिले के ओबरा स्थित पावर प्लांट में मरीजों के शोषण का क्रम थमने का नाम नहीं ले रहा है।

मजदूर रामनारायण पटेल सेक्टर 10 ओबरा ने प्रदेश के मुख्यमंत्री को शिकायती पत्र भेज कर ओबरा सी परियोजना में कार्यरत दूसान एवं इंडवेल कम्पनी से अपने समस्त बकाया मजदूरी की मांग की है।

श्रमिक ने यह बताया कि, अपने बकाया मजदूरी के भुगतान हेतु सम्बंधित अधिकारियों के डेढ़ साल से चक्कर लगाने के बाद भी वे उक्त कम्पनी से भुगतान नहीं करा पायी, श्रमिक द्वारा इस सम्बन्ध में पूर्व में कई शिकायते भी की गयी परन्तु कोई कार्यवाही नहीं हुई, पटेल द्वारा पूर्ण विश्वास से मुख्यमंत्री को पुन: शिकायत पत्र भेज कर अपने समस्त बकाया भुगतान की मांग की गई है, उन्होंने कहा कि, जिस प्रदेश में मजदूरी की सुरक्षा नहीं उस प्रदेश में श्रमिक बंधुआ मजदूर बन कर कार्य कर रहा है।

दूसान एवं इंडवेल कम्पनी दोने मिलकर बकाया धनराशी हड़पना चाहती है, यह आखरी प्रयास है यदि इसके पश्चात भी यदि बकाया मजदूरी का भुगतान नही होता है तो मैं आमरण अनशन पर बैठने के लिए विवश होऊंगा , जिसके लिए दूसान एवं इंडवेल कम्पनी जिम्मेदार होगी I

मूलभूत सुविधाओं से वंचित ग्रामीणों की मांग को लेकर नेता आनन्द पटेल दयालु के नेतृत्व में एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र। मूलभूत सुविधाओं से वंचित लोगों ने ओबरा तहसील में तहसीलदार और नायक तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।

सौंपे गए ज्ञापन में ग्राम पंचायत कोटा में कई स्थानों पर आजादी के बाद आज तक बिजली न होने के संबंध में अवगत कराते हुए ग्राम पंचायत कोटा के सैकड़ों लोगों ने हस्ताक्षर और मोबाइल नंबर सहित पत्र दिया।

पत्र में बताया है कि उनके ग्राम पंचायत कोटा के कई टोलों में बिजली आज तक नहीं पहुंची है। जिसके कारण बच्चों को पढ़ाई में बहुत ही दिक्कत होती है। गांव में आज भी सरकार की मुख्य योजनाओं से बहुत दूर है। ऐसे हालात में वह बदसे बदतर जैसा जीवन व्यतीत करने के लिए मजबूर है। ओबरा जहां बिजली पैदा होती है उसी ओबरा उत्पादन निगम से केवल 17 किलोमीटर दूरी पर बिजली नहीं है जिनको लेकर हमेशा से लोगों ने अपनी आवाज बुलंद की है। कुछ अधिकारियों ने सरकार की छवि भी खराब करने का प्रयास किया है। अद नेता ने कहा कि सरकार की छवि को खराब नहीं होने देंगें।

अनुरोध करते हैं इस पर तत्काल कार्यवाही करते हुए ग्राम पंचायत कोटा के उक्त टोला में बिजली पहुंचाने की कृपा करें। जिससे आम आदमी का विश्वास सरकार पर बढ़ सके। ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से जिला सचिव संतोष कन्नौजिया, विधानसभा अध्यक्ष विकास कुमार गौड़, कोटा ग्राम पंचायत के रविंद्र शर्मा, बिंदु, लल्लू, कन्हैयालाल, भगवान दास आदि सैकड़ो लोग ग्राम पंचायत कोटा के उपस्थित रहे।

डीएम ने किया खनिज कार्यालय का निरीक्षण,खान निरीक्षक, सर्वेक्षक, खनिज लिपिक, लेखाकार पाए गए अनुपस्थित

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र।जिलाधिकारी बीएन सिंह ने बृहस्पतिवार को पूर्वान्ह 11:15 बजे खनिज विभाग सोनभद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया। उपस्थित पंजिका के निरीक्षण में मनोज कुमार खान निरीक्षक, योगेश शुक्ला सर्वेक्षक, सुनील कुमार खनिज लिपिक, हनुमान पाठक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी अनुपस्थित पाए गए।

जिलाधिकारी ने अनुपस्थित अधिकारी/कर्मचारी के वेतन भुगतान रोकने और स्पष्टीकरण जारी करने हेतु ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित किया।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने लेखाकार कक्ष का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लेखाकार अजय शंकर शर्मा अनुपस्थित पाए गए। जिलाधिकारी ने शर्मा के वेतन भुगतान पर रोक लगाने के साथ ही स्पष्टीकरण जारी करने के निर्देश दिए। इस दौरान कक्ष में अन्य तीन व्यक्ति मिले, जिसमें से एक व्यक्ति द्वारा कंप्यूटर ऑपरेट किया जा रहा था।

जिलाधिकारी ने उस व्यक्ति के संबंध में जानकारी ली। उस व्यक्ति ने बताया कि उसका नाम प्रदीप कुमार है और उसकी यहां किसी पद पर तैनाती नहीं है। जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित किया कि उक्त प्राइवेट व्यक्ति के विरुद्ध नियमानुसार वैधानिक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए और किसी भी प्राइवेट व्यक्ति द्वारा कोई शासकीय कार्य न कराया जाए।

कोई भी अधिकारी/कर्मचारी किसी प्राइवेट व्यक्ति से कार्यों का संचालन कराता पाया जाता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। शासन की मंशा के अनुरूप कार्यालय का संचालन सुनिश्चित किया जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने दो अन्य व्यक्तियों से जानकारी ली, जिन्होंने बताया कि वे कांट्रेक्टर का कार्य करते हैं। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने कमान सेंटर का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कमान सेंटर में यूपी डेस्को के कर्मचारी उपस्थित मिले। जिलाधिकारी ने कमान सेंटर के संचालन के संबंध में जानकारी ली। उमेश ने बताया कि जिन गाड़ियों द्वारा अवैध खनन/परिवहन किया जाता है, उन गाड़ियों का एम चेक के माध्यम से ऑनलाइन चालान किया जाता है और संबंधित वाहन स्वामी को नोटिस जारी करने की कार्रवाई की जाती है।

जिलाधिकारी ने यूपी डेस्को के कर्मचारी से यह जानकारी ली कि कल अवैध परिवहन कर रहे वाहन की जांच के दौरान दो वाहन ओवरलोड होने के बावजूद एम चेक के माध्यम से चालान नहीं हुआ था। संबंधित कर्मी ने बताया कि कुछ वाहन चालक व स्वामी द्वारा वाहन का नंबर प्लेट छिपाने के कारण एम चेक एप के माध्यम से चालान नहीं हो पाता है। जिलाधिकारी ने ज्येष्ठ खान अधिकारी को निर्देशित किया कि एआरटीओ के साथ टीम बनाकर इस तरह के वाहनों की सघन जांच की जाए और किसी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए।

इस दौरान जिलाधिकारी ने कार्यालय के अन्य कक्षों का भी निरीक्षण किया और यह भी जानकारी प्राप्त की कि कोई अन्य व्यक्ति मौजूद नहीं है। इस मौके पर उप जिलाधिकारी मुख्यालय विनीत कुमार, अनुज कुमार रिजनल ऑफिसर, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

नगर पंचायत ओबरा में डेकोरेटिव लाइट का हुआ उद्घाटन,वार्ड 8 के सौंदर्यीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र : ओबरा नगर पंचायत ओबरा के वार्ड 8 में हनुमान मंदिर से कॉन्वेंट स्कूल तक के मुख्य मार्ग, जिसे वीआईपी रोड कहा जाता है, पर डेकोरेटिव लाइट्स का उद्घाटन किया गया है।

इसका उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी और वार्ड 8 के सभासद राहुल श्रीवास्तव द्वारा किया गया। इस कार्य का मुख्य उद्देश्य क्षेत्र के सौंदर्यीकरण और सुरक्षा को बढ़ावा देना है। रात के समय बेहतर प्रकाश व्यवस्था से आवागमन सुगम होगा और दुर्घटनाओं की संभावना कम होगी। इससे स्थानीय दुकानदारों और व्यवसायियों को भी फायदा होगा।

नगर पंचायत अध्यक्ष चाँदनी ने कहा, "यह प्रयास हमारे नगर को और अधिक सुंदर और सुरक्षित बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इससे न केवल क्षेत्र के निवासियों को सुविधा होगी, बल्कि हमारे नगर की पहचान भी बढ़ेगी।" वार्ड 8 के सभासद राहुल श्रीवास्तव ने कहा, "हमारे क्षेत्र में यह विकास कार्य सभी के सहयोग से संभव हो पाया है। मैं नगर पंचायत और सभी नागरिकों का आभार व्यक्त करता हूँ जिन्होंने इस कार्य को सफल बनाने में अपना योगदान दिया।"

कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों और गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही, जिन्होंने इस परियोजना की सराहना की और कहा कि इससे वार्ड की सुंदरता और सुरक्षा में उल्लेखनीय वृद्धि होगी। हनुमान मंदिर से कॉन्वेंट स्कूल तक विस्तृत मार्ग पर डेकोरेटिव लाइट्स का यह संयोजन वार्ड 8 के विकास की दिशा में एक प्रेरणादायी कदम है, जो भविष्य में अन्य विकास कार्यों के लिए भी प्रेरणा बनेगा।

इस मौके पर अध्यक्ष पति श्रवण कुमार, सभासद अमित गुप्ता, अनिल कुमार, नीलू, प्रतिनिधि अनुज वर्मा व नगर की सम्मानित जनता मौके पर मौजूद रही।

सोनभद्र की समस्याओं के समाधान के लिए राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात

विकास कुमार अग्रहरी

सोनभद्र : डाला बुधवार को सूबे के समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर जिले और क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। राज्य मंत्री ने मुख्यमंत्री से सभी समस्याओं का शीघ्रातिशीघ्र समाधान कराने का अनुरोध किया।

ओबरा विधायक और राज्य मंत्री संजीव सिंह गोड़ ने लखनऊ स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि जनपद सोनभद्र व ओबरा विधानसभा आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। यहाँ के निवासियों को मूलभूत सुविधाओं की कमी का सामना करना पड़ रहा है। विकास खंड चोपन के बैरपुर नदहरी-कनहरा मार्ग, अमिरिनिया-चंचलिया मार्ग, और करवरिया टापू मार्ग में विजुल नदी पर पुल का निर्माण, मीतापुर अगोरी मार्ग और बेलगड़ी पटवा टोला में सोन नदी पर पुल का निर्माण जनहित में अत्यंत आवश्यक है।

इन पुलों के निर्माण से ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा मिलेगी।

म्योरपुर ब्लाक प्रमुख मान सिंह गोड़ के संलग्न पत्र पर म्योरपुर के ग्राम पंचायत परनी में लगभग 50 एकड़ खाली पड़ी जमीन पर विश्वविद्यालय की स्थापना का अनुरोध किया गया। विश्वविद्यालय न होने के कारण छात्रों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।

ओबरा इंटर कालेज को पुनः राजकीय शिक्षण संस्थान घोषित करने की मांग की गई है, जो पहले राजकीय घोषित था और शिक्षा विभाग द्वारा निजी शिक्षण संस्थान कर दिया गया था।

इससे आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र के गरीब बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में आसानी होगी। इसके अलावा, ग्राम पंचायत सलखन, जुगैल, पनारी, और कुलडोमरी में राजकीय इंटर कालेज की स्थापना की मांग भी की गई है, जिससे अनुसूचित जनजाति के छात्र-छात्राओं को बेहतर शिक्षा की सुविधा मिल सके।

मुख्यमंत्री ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही इन समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

स्कूटी सवार युवती ने रेलवे ब्रिज से ओबरा डैम के गहरे पानी में लगा दी छलांग

विकास कुमार अग्रहरी ,ओबरा (सोनभद्र) । थाना ओबरा क्षेत्र में एक स्कूटी सवार युवती ने रेलवे ब्रिज से ओबरा डैम के गहरे पानी में छलांग लगा दी। घटना के बाद आसपास हड़कम्प मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस युवती की तलाश में जुट गई है।

प्रभारी निरीक्षक ओबरा राजेश कुमार सिंह से मिली जानकारी अनुसार थाना क्षेत्र चोपन के डाला की रहने वाली स्कूटी सवार श्रेया चौबे (20) पुत्री चंद्रेश चौबे घर से किसी बात से नाराज थी। बताया जा रहा है कि श्रेया चौबे पहले स्कूटी खड़ी की और छलांग लगाने के पहले अपनी मां को मोबाइल से मैसेज की और ओबरा डैम के रेलवे ब्रिज के पिलर नंबर दो के पास से डैम के गहरे पानी में कूद गई।

घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा काफी खोजबीन किया गया पर अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। ओबरा इंस्पेक्टर ने बताया कि एसडीआरएफ को रिपोर्ट किया जा रहा है। काफी गहराई होने की वजह से स्थानीय गोताखोर से सफलता नहीं मिला। फिलहाल पुलिस द्वारा नाव से खोजबीन किया जा रहा है।

बेवजह घूमने वाले मनचलो/सोहदों की चेकिंग कर दी जा रही कड़ी चेतावनी।

विकास कुमार अग्रहरी,सोनभद्र: शासन की मंशा के अनुरूप महिलाओं/बेटियों को स्वावलंबी और सुरक्षित बनाने तथा उनके अधिकारों के सम्बंध में जागरूक करने व उनके साथ घटित होने वाले अपराधों पर प्रभावी रोकथाम करते हुए उनमें सुरक्षा/आत्मविश्वास की भावना जागृत करने के उद्देश्य से एक समग्र अभियान ह्यह्यमिशन शक्ति अभियानह्णह्ण चलाया जा रहा है ।

इसी क्रम में बुधवार को नारी सुरक्षा/नारी सम्मान/नारी स्वावलंबन के प्रति पुलिस अधीक्षक सोनभद्र डॉ0 यशवीर सिंह के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों की शक्ति दीदी/महिला बीट आरक्षियों/एण्टीरोमियों टीम द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बीट/गांव/स्कूल/कॉलेज में जाकर मिशन शक्ति कार्यक्रम के अन्तर्गत चौपाल लगाकर बालिकाओं एवं महिलाओं की शिकायतों की सुनवाई की गयी तथा ह्लमिशन शक्तिह्व के सम्बन्ध में सभी बालिकाओं/महिलाओं को जागरूक किया, उनकी समस्याओं को सुनते हुए उन्हें मनचलों, अराजक तत्वों से निपटने तथा आत्मरक्षा करने के लिए आवश्यक आत्मरक्षात्मक गुण सिखाये गये इसके साथ ही उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बालिकाओं/महिलाओं की सुरक्षा एवं सहायता हेतु संचालित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों जैसे- 1090-वीमेन पॉवर लाइन, 181-महिला हेल्प लाइन, 108-एम्बुलेंस सेवा, 1076झ्रमुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 112-पुलिस आपातकालीन सेवा, 1098-चाइल्ड लाइ?, 102-स्वास्थ्य सेवा, साइबर हेल्पलाइन 1930 तथा थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क के बारे में विस्तृत जानकारी के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण से संबंधित उ0प्र0 शासन की विभिन्न योजनाओं व प्राथमिकताओ के सम्बन्ध में पंपलेट वितरित कर जागरूक किया गया ।