हेमंत सोरेन का एलान अगर इंडिया’गठबंधन की सरकार बनी तो हर घर को सालाना एक-एक लाख देंगे
झा. डेस्क
झारखण्ड विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन भाजपा विधायकों के हंगामा के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।
उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और ऐलान किया कि केंद्र में ‘इंडिया’ की सरकार बनी तो हर घर को सालाना एक-एक लाख देंगे।
भाजपा के 50% विधायक हारेंगे
CM सोरेन ने कहा कि उनकी सरकार ने डेढ़ लाख नौकरी दी तो उन्हें जेल में डलवा दिया गया। पांच माह सरकार में रहते तो पांच लाख नौकरी देते।उन्होंने आगे देखिएगा इनके 50 फीसदी विधायक हारेंगे। हमारा लक्ष्य सामने है। हम झुकने वाले नहीं है।
CM ने कहा कि उनकी सरकार ने सहायिका-सेविका का मानदेय बढ़ाया। संविदा कर्मियों के मामले में 1200 करोड़ का अतिरिक्त प्रावधान किया।
गर्व से कहते हैं कि जो हमने पांच साल में किया, ये 50 साल में नहीं कर पाते। ये न काम करते हैं और न करने देते हैं। ये बांग्लादेशी घुसपैठ की बात करते हैं तो बताएं रांची, धनबाद, जमशेदपुर में किस वजह से आबादी बढ़ी।
CM ने कहा कि अर्थव्यवस्था का आलम यह है कि राज्य में शिक्षा, मनरेगा का पैसा घटा दिया। आवास देना बंद कर दिया।
Aug 03 2024, 15:14