कावड़ उठा रहे हैं तो इस यात्रा में अपने साथ ये चीज जरूर रखें,रास्ते में नहीं होगी कोई परेशानी
सावन के महीने में शिव भक्तों में जबरदस्त धूम देखने को मिलती है. लोग मंदिरों में भोले बाबा को जल चढ़ाने के लिए लाइन लगी रहती है. भक्त भोले बाबा के अभिषेक के लिए पैदल कावड़ लेकर जाते हैं और गंगाजल भरकर लाते हैं. इस दौरान यात्रा सही से हो इसके लिए जरूरी है कि सेहत का भी ध्यान रखा जाए. कावड़ यात्रा के लिए वैसे तो प्रशासन की तरफ से भी काफी इंतजाम किए जाते हैं और जत्थे में भी खाने-पीने की व्यवस्था रहती है, लेकिन इस यात्रा में अपने साथ कुछ चीजें जरूर रखनी चाहिए जो वक्त पड़ने पर आपके काफी काम आएंगी.
1,एनर्जी ड्रिंक के पैकेट
कावड़ लेकर जा रहे हैं तो अपने साथ दो तीन एनर्जी ड्रिंक पाउडर के पैकेट रखें. रास्ते में पानी की व्यवस्था तो मिल ही जाती है, ऐसे में ये पैकेट्स आपके काफी काम आएंगे और डिहाइड्रेशन का भी डर नहीं रहेगा.
2,ड्राई फ्रूट्स और नट्स जैसी चीजें रखें साथ
ज्यादा हैवी और तली हुई चीजें सेहत को नुकसान पहुंचाती हैं, इसलिए कावड़ यात्रा में अपने साथ कुछ ड्राई फ्रूट्स, नट्स और सीड्स का एक मिक्सचर भी रखें. इन चीजों को आप रास्ते में खा सकते हैं, जिससे एनर्जी बनी रहती है और पेट में भारीपन भी महसूस नहीं होता है.
3,डॉक्यूमेंट्स
ज्यादातर कावड़ जत्थों में हर कांवड़ियों के लिए एक आइडीकार्ड प्रोवाइड करवाया जाता है, लेकिन इसके अलावा आप अपना पहचान पत्र या फिर आधार कार्ड जरूर साथ में रखें. रास्ते में आपको इसकी जरूरत पड़ सकती है.
4,फर्स्ट एड किट
कावड़ यात्रा के दौरान कई कांवड़ियों के पैरों में छाले भी हो जाते हैं, ऐसे में अपने साथ एक छोटी सी फर्स्ट एड किट जरूर रखें, जिसमें कुछ पट्टियों के पैकेट, घाव भरने वाली क्रीम, पेनकिलर, जैसी काम की चीजें हों. इससे आपको रास्ते में परेशानी नहीं होगी
5,ऐसे नहीं होंगे किसी से डिस्कनेक्ट
कावड़ यात्रा के दौरान अपने साथ जो बैग पैक कर रहे हैं, ध्यान रखें कि वो वाटर प्रूफ हो. इसके अलावा फोन के लिए एक ऐसा कवर खरीदें कि उसमें पानी न जाए. साथ में पावर बैंक भी जरूर रखें. इस तरह से आप किसी से डिसकनेक्ट होने से बचे रहेंगे.
Aug 02 2024, 20:08