/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1512706054735092.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1512706054735092.png StreetBuzz हाथी का झुंड सड़क पर बिछड़ा, ग्रामीणों में हलचल और स्कूल जाने वाले बच्चों में परेशानियाँ Hazaribagh
हाथी का झुंड सड़क पर बिछड़ा, ग्रामीणों में हलचल और स्कूल जाने वाले बच्चों में परेशानियाँ


रिपोर्टर पिंटू कुमार

हज़ारीबाग़ के दारू थाना क्षेत्र स्थित पुरनी नानो, चंडी स्थान सड़क पर एक हाथी का झुंड कुछ घंटों से बिछड़ा हुआ है, जिसके चलते स्थानीय ग्रामीण परेशानियों का सामना कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, इस हाथी के बिछड़ने से स्कूल के बच्चे भी अपनी-अपनी कक्षाओं में नहीं जा पा रहे हैं।

स्थानीय निवासियों ने इस मुद्दे को लेकर वन विभाग से निवेदन किया है कि वे जल्द से जल्द हाथी को सुरक्षित स्थान पर भेजें और रास्ता साफ करें। यदि यह स्थिति इसी तरह बनी रही, तो इससे न केवल बच्चों की शिक्षा प्रभावित होगी, बल्कि स्थानीय व्यापार और दैनिक जीवन पर भी नकारात्मक असर पड़ेगा।

स्थानीय लोगों ने स्थानीय प्रशासन और वन विभाग के अधिकारियों से आग्रह किया गया है कि वे तुरंत सक्रिय हों और इस समस्या का समाधान करें ताकि किसी भी प्रकार की अनहोनी से बचा जा सके। सुरक्षा और सामान्य जीवन की बहाली के लिए यह आवश्यक है कि प्रशासन तुरंत कदम उठाए।इस बीच, स्थानीय लोगों ने एकजुट होकर समस्या के समाधान के लिए एकजुटता दिखाई है, और सभी का ध्यान इस गंभीर स्थिति की ओर आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं।

बारिश के बाद सड़कों पर जल जमाव से परेशान हैं लोग


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

हज़ारीबाग़ के विभिन्न प्रखंडों में हाल ही में हुई बारिश ने सड़क हालात को बुरी तरह से प्रभावित कर दिया है।सड़क पर बने गड्ढों में जल जमा होने के कारण स्थानीय निवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि सड़क निर्माण की कमी और वर्षा के मौसम में पानी जमा होने की समस्या सालों से जारी है।“यहाँ बारिश के दौरान गड्ढों में पानी हमेशा जमा रहता है, जिससे हमारी दैनिक ज़िंदगी प्रभावित होती है। निवासियों ने यह भी कहा कि बारिश के खत्म होने के बाद भी गड्ढों में जल जमा रहता है, जिससे वाहनों की आवाजाही में रुकावट आती है।

स्थानीय लोग सरकार और प्रशासन से इस समस्या के समाधान की अपेक्षा कर रहे हैं, ताकि उन्हें इस तरह की निरंतर परेशानी का सामना न करना पड़े।हज़ारीबाग़ की सड़कें कब ठीक होंगी, ये सवाल अब हर नागरिक के मन में है।

प्रभार अदला-बदली में हंगामा: डीएसई ऑफिस में हाई वोल्टेज ड्रामा।


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

बुधवार को हजारीबाग के नए समाहरणालय स्थित डीएसई कार्यालय में प्रभार अदला-बदली को लेकर हंगामा मच गया। दिनभर चला हाई वोल्टेज ड्रामा। गढ़वा से आए नए डीएसई आकाश कुमार ने स्वतः प्रभार ग्रहण किया, जबकि पूर्व डीएसई संतोष गुप्ता ने चार्ज देने से इनकार कर दिया। उल्लेखनीय है कि स्वागत-विदाई के मौके पर जहाँ पारंपरिक रूप से माला पहनाई जानी चाहिए, वहाँ सरकारी दफ्तर में तालाबंदी देखने को मिली। यह घटनाक्रम हजारीबाग के नया समाहरणालय स्थित डीएसई कार्यालय में बुधवार को सामने आया, जो आपसी समन्वय और बेहतर प्रबंधन की आवश्यकता को उजागर करता है।

हजारीबाग: झील में बरामद हुआ अज्ञात युवक का शव, शहर में फैली सनसनी


रिपोर्टर पिंटू कुमार 

आज हजारीबाग के झील परिसर में, डीआईजी आवास के निकट एक अज्ञात व्यक्ति का शव तैरता हुआ पाया गया। सूत्रों के अनुसार, मृतक की आयु 25 से 30 वर्ष के बीच है। यह शव आज झील में मिला, जिससे इलाके में भय और उत्सुकता का माहौल उत्पन्न हो गया है।

लोहसिग्ना थाना प्रभारी संदीप कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि यह शव 30 वर्षीय युवक का है, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है। सामान्य प्रक्रिया के तहत शव को झील से निकालकर सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस भेजा गया है, जहां इसे मर्चरी हाउस में रखा गया है।इस घटना की आगे की जांच की जा रही है।

उपायुक्त ने झारखंड अंडर- 17 बालक वर्ग के फुटबॉल खिलाड़ियों के ग्रुप को हरी झंडी दिखाकर छत्तीसगढ़ रवाना किया।


हजारीबाग न्यू स्टेडियम में दिनांक 20 जुलाई 2024 को झारखंड के अंडर -17 बालक वर्ग का ट्रायल हजारीबाग के कर्जन ग्राउंड में किया गया था। 21 जुलाई 2024 से झारखंड अंडर- 17 बालक वर्ग के चयनित 35 फुटबॉल खिलाड़ियों का प्रशिक्षण चल रहा था।

 इन सभी 35 खिलाड़ियों का प्रशिक्षण हजारीबाग न्यू स्टेडियम में चला। ये खिलाड़ी अंडर -17 टीम छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं नेशनल चैंपियनशिप में शामिल होंगे इन खिलाड़ियों को आज उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने जीत की शुभकामनाएं देकर रवाना किया।

खिलाड़ियों के प्रशिक्षण झारखंड फुटबॉल एसोसिएशन द्वारा नियुक्त प्रशिक्षक सुप्रिया दत्ता ,सहायक प्रशिक्षक अशोक कुमार की देखरेख में किया गया। आज 30 जुलाई को इसकी अंतिम 22 खिलाड़ियों की सूची तैयार की गई। टीम के साथ कोच सुप्रिया दत्त, सहायक कोच दीपक कुमार, टीम मैनेजर अशोक कुमार , टीम फिजियो अमन कुमार, जा रहे हैं। अंडर -17 टीम छत्तीसगढ़ में हो रहे हैं नेशनल चैंपियनशिप 2024- 25 में भाग लेगी, जिसमें झारखंड टीम का पहला मैच 3 अगस्त को दिल्ली के साथ होगी। टीम रवाना करने में हजारीबाग उपायुक्त ,सह अध्यक्ष हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन, कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार, उपाध्यक्ष करन जयसवाल, दिलीप गोप, प्रकाश गुप्ता, शशि कुमार विश्वकर्मा विकास कुमार दास , सचिव कोलेश्वर गोप, उपसचिव मंसूर आलम सहित हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन के सभी सदस्य मौजूद थे। अंडर- 17 बालिका एवं बालक वर्ग का ट्रायल एवं अंडर -17 बालक वर्ग के कैंप हजारीबाग उपायुक्त महोदय एवं हजारीबाग एथलेटिक एसोसिएशन की देखरेख में किया गया।

उप विकास आयुक्त ने चुरचू प्रखंड का दौरा कर DMFT मद से संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया।


हज़ारीबाग़:उपविकास आयुक्त श्रीमती प्रेरणा दीक्षित ने आज मंगलवार को चुरचू प्रखंड का दौरा कर DMFT मद द्वारा संचालित योजनाओं का निरीक्षण किया।

 अपने निरीक्षण कार्यक्रम के दौरान उन्होंने पॉली हाउस निर्माण,आंगनवाडी केन्द्र चुरचू, उत्क्रमित उच्च विद्यालय आंगो, स्टेम लैब, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चुरचू, हेल्थ सब सेंटर लारा, उच्च विद्यालय लारा,आंगो धमनसरीय में निर्माणाधीन पुल का निरीक्षण किया एवं संबंधित पदाधिकारी और एजेंसी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

उप विकास आयुक्त ने बताया कि DMFT मद से जिलेभर में कई योजनाएं संचालित की जा रही है। राज्य सरकार की योजनाओं का भी क्रियान्वयन सही तरीके से हो इसलिए नियमित निगरानी और समीक्षा भी किया जाना आवश्यक है।

सड़क सुरक्षा की टीम ने माउंट एगमाउंट विद्यालय में छात्र छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रावधानों से अवगत कराया


हज़ारीबाग़ : उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय के निदेशानुसार आज दिनांक 30.07.24 को माउंट एगमाउंट स्कूल हज़ारीबाग मे सडक सुरक्षा टीम तथा यातायात पुलिस के द्वारा के द्वारा सडक सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के माध्यम से उपस्थित विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के प्रावधानों से अवगत कराया गया। 

जागरूकता कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को विडियो के माध्यम से सडक सुरक्षा, गुड सेमेरिटन, हिट एंड रन मामले मे मुआवजा आदि के बारे में बताया गया।

उक्त कार्यक्रम में सडक सुरक्षा टीम से शारिक इक़बाल तथा अरविन्द कुमार और यातायात पुलिस से जीतेन्द्र सिंह तथा शशिकान्त तिर्की ने विद्यार्थियों को जानकारी उपलब्ध कराई।

सद्भावना विकास मंच द्वारा संचालित नशा मुक्ति अभियान के जागरूकता वाहन को उपायुक्त ने हरी झंड़ी दिखाई


सद्भावना विकास मंच, हजारीबाग एवं जिला प्रशासन हजारीबाग के संयुक्त तत्वाधान में हजारीबाग जिला समाहरणालय भवन परिसर से नशा उन्मूलन हेतु दो जागरूकता वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

 उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय नैंसी सहाय, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद कुमार सिंह तथा सद्भावना विकास मंच के सदस्यों के सामूहिक प्रयास से नशा उन्मूलन अभियान की शुरुआत की है। यह अभियान निरंतर 14 अगस्त तक चलाया जाएगा जिसमें हजारीबाग के प्रत्येक मोहल्ले, कस्बे, गांव गलियों में जागरूकता गाड़ी के द्वारा नशा उन्मूलन का संदेश एवं पंपलेट के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक ने सद्भावना विकास मंच के कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे एक सराहनीय कदम बताया। स्वच्छ एवं स्वस्थ समाज के निर्माण के लिए सभी संस्थाओं को एक सकारात्मक उद्देश्य के लिए आगे आना चाहिए। नशा एक अभिशाप है इसे जड़ से खत्म किया जाना चाहिए।

मौके पर विकास मंच के अध्यक्ष इरफान अहमद उर्फ काजू, उपाध्यक्ष दीपक कुमार, नौशाद,महताब आलम, जेपी जैन,मकसीर आलम, परवेज, सोहेल खान,शोएब मुस्तर शिवली अहमद, मोहम्मद शाहिद, अली खान सरफराज कमरुद्दीन रोशन सुनील गुप्ता सोहेल अहमद रमी नरूला राजा निजामुद्दीन इत्यादि ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल ने लोकसभा में किसानों की समस्याएँ उठाई

हजारीबाग सांसद मनीश जायसवाल ने लोकसभा के बजट सत्र में किसानों की आवाज उठाते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान से कोल्ड स्टोरेज की उपलब्धता, उनके विस्तार और कुसुम योजना के अंतर्गत बोरिंग जोड़ने की मांग की।सांसद जायसवाल ने कहा, "झारखंड में विशेषकर हजारीबाग क्षेत्र में टमाटर और धनिया की खेती का प्रचलन है। 

टमाटर की सेल्फ लाइफ बहुत कम होती है, इसलिए छोटे कोल्ड स्टोरेज की आवश्यकता है।" उन्होंने सोलर पंप के साथ बोरिंग का प्रावधान भी सुझाया, जो किसानों के लिए लाभकारी सिद्ध हो सकता है।कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस पर जवाब देते हुए कहा कि इस योजना के अंतर्गत कोल्ड स्टोरेज का निर्माण किया जा सकता है।

 उन्होंने बताया कि निजी निवेशक और किसान समूह अपने स्तर पर कोल्ड स्टोरेज विकसित कर सकते हैं, जिससे उनकी फसल सुरक्षित रह सकेगी।इसके अलावा, जब मनीष जायसवाल किसानों के हित में बातें कर रहे थे, विपक्ष ने हंगामा करना शुरू कर दिया। सांसद ने विपक्ष को नसीहत देते हुए कहा कि "किसान के बारे में बात हो रही है, अन्नदाता का सम्मान कीजिए।" लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी विपक्ष को शांत रहने का आग्रह किया।इस घटनाक्रम के बीच, मनीष जायसवाल ने विपक्ष के सदस्यों को "थेथर" की संज्ञा दी। इस स्थिति ने सदन में और भी तनाव उत्पन्न कर दिया, लेकिन जायसवाल ने अपने मुद्दे को मजबूती से रखा।

अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त करने वाली दूसरी वर्ग की छात्रा को उपायुक्त ने प्रशस्ति पत्र देकर किया सम्मानित


हज़ारीबाग़ :अंतराष्ट्रीय कराटे चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कोलघट्टी निवासी आराध्या राय,कार्मेल स्कूल हजारीबाग की कक्षा 2 की छात्रा के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

आराध्या राय ने कोलकाता इंडोर स्टेडियम में संपन्न हुए 8वां कराटे चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल प्राप्त किया। 

इसके पूर्व भी आराध्या ने रांची में झारखंड सब जूनियर कैडेट कराटे प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल प्राप्त किया है।

उपायुक्त आराध्या को प्रशस्ति पत्र देकर शुभकामनाएं दी तथा इनके उज्जवल भविष्य की कामना की।