LNMU ने लिया निर्णय, 26 से 30 जुलाई तक चलेगी परीक्षा
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय प्रशासन ने विश्वविद्यालय सेवा अंतर्गत स्नातकोत्तर विभाग समेत अंगीभूत कालेजों में 31 मई तक कार्यरत विभिन्न विषयों के अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तारित करने का निर्णय लिया गया है।
15 जुलाई को आयोजित अभिषद् की बैठक में इस बाबत पहल की गई थी। अंशकालिक शिक्षकों की सेवा नवीनीकृत के लिए चयन समिति की बैठक 12,13 और 14 जुलाई को आहूत की गई थी।
इसमें समिति के अनुमोदन के बाद कुल 687 अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तारित किया गया है। अंग्रेजी में 48, मैथिली- 24, संस्कृत -27, संगीत एवं नाट्य-03, उर्दू-25, दर्शनशास्त्र- 23, वनस्पति विज्ञान-07, रसायन शास्त्र-50, भौतिकी-50, गणित- 32, जंतु विज्ञान-61, एआईएचए एवं सी-06, इतिहास-51, अर्थशास्त्र-38, भूगोल-21, समाजशास्त्र-36, राजनीतिशास्त्र- 54, मनोविज्ञान-71, गृह विज्ञान- 15, वाणिज्य में 45 अतिथि शिक्षकों की सेवा विस्तारित की गई है। परीक्षा 26 से 30 जुलाई तक चलेगी विश्वविद्यालय ने स्नातक द्वितीय खंड वर्ष 2024 के प्रतिष्ठा, अनुशांगिक एवं सामान्य विषय की विशेष प्रायोगिक परीक्षा की तिथि घोषित कर दी है।
परीक्षा 26 से 30 जुलाई तक चलेगी।
परीक्षा के लिए जिलावार केंद्र भी घोषित कर दिए गए हैं। दरभंगा जिले के अंगीभूत एवं संबद्ध कालेज के छात्र एमएलएसएम कालेज दरभंगा में विज्ञान के सभी विषय, मनोविज्ञान, में भूगोल, गृहविज्ञान, संगीत एवं नाट्यशास्त्र विषय की परीक्षा देंगे।
मधुबनी जिले के छात्र विज्ञान विषय के अलावा मनोविज्ञान, भूगोल, गृह विज्ञान, संगीत एवं नाट्यशास्त्र की परीक्षा आरके कालेज मधुबनी में देंगे। आरएनएआर कालेज समस्तीपुर परीक्षा केंद्र पर विज्ञान के अलावा भूगोल की प्रायोगिक परीक्षा के लिए समस्तीपुर जिले के छात्रों का केंद्र बनाया गया है।
दरभंगा से आरफा प्रवीन की रिपोर्ट
Aug 01 2024, 15:52