/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1634731235240592.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1634731235240592.png StreetBuzz दो दिवसीय विशेष सीनियर कुश्ती पुरूष प्राइजमनी प्रतियोगिता का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 02 अगस्त को Amethi
दो दिवसीय विशेष सीनियर कुश्ती पुरूष प्राइजमनी प्रतियोगिता का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 02 अगस्त को

अमेठी। जिला खेल कार्यालय के उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि क्षेत्रीय खेल कार्यालय अयोध्या के अनुपालन में वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली दो दिवसीय विशेष सीनियर कुश्ती पुरूष प्राइजमनी प्रतियोगिता हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स तिथियॉ निर्धारित की गयी है। उन्होंने बताया कि सीनियर कुश्ती पुरूष प्राइजमनी प्रतियोगिता गोरखपुर का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 02 अगस्त 2024 एवं मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 03 अगस्त 2024 तथा प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता श्री गुरू गोरखनाथ मन्दिर परिसर गोरखपुर में 02 अगस्त 2024 से 04 अगस्त 2024 तक आयोजित की जायेगी।

इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 02 अगस्त 2024 को प्रातः 10 बजे से डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आयोजित होगा, उपरोक्त चयन/ट्रायल्स में भाग लेने वाले बालक निर्धारित भार वर्ग के तहत उ0प्र0 केसरी भार वर्ग में 74 कि0ग्रा0 से ऊपर (सीनियर आयु पुरूष वर्ग), उ0प्र0 कुमार भार वर्ग में 60 से 70 कि0ग्रा0 (सीनियर आयु पुरूष वर्ग) एवं उ0प्र0 वीर अभिमन्यु भार वर्ग में 50 से 60 कि0ग्रा0 (सीनियर आयु पुरूष वर्ग) तथा विजेता उपविजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार, गदा एवं प्रमाण-पत्र दिया जायेगा।

नशा मुक्त अमेठी अभियान के अन्तर्गत थाना कमरौली पुलिस द्वारा 45 ग्राम स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

अमेठी। जनपद अमेठी में अपराध एवं अपराधियों के धर पकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व नशामुक्त अमेठी अभियान के तहत उ0नि0 शिवमूर्ति यादव थाना कमरौली मय हमराही द्वारा देखभाल क्षेत्र, चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु, वाहन के दौरान मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. अल्ताफ पुत्र गुलाम मोईन उर्फ लड्डन उम्र 19 वर्ष 2. गुलफाम पुत्र सुहेल उम्र 24 वर्ष निवासीगण पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी को कोयलारा रेलवे क्रॉसिंग के पास से गिरफ्तार किया गया । अभियुक्तों के कब्जे से कुल 45 ग्राम स्मैक बरामद हुआ । गिरफ्तारी व बरामदगी के संबन्ध में थाना कमरौली पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता

1. अल्ताफ पुत्र गुलाम मोईन उर्फ लड्डन उम्र 19 वर्ष निवासी पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी । (25 ग्राम स्मैक)

2. गुलफाम पुत्र सुहेल उम्र 24 वर्ष निवासी पूरे लाल मजरे रसूलपुर थाना कमरौली जनपद अमेठी । (20 ग्राम स्मैक)

बरामदगी-

कुल 45 ग्राम स्मैक ।

पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

मु0अ0सं0 114/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

गिरफ्तार करने वाली टीम-

1. उ0नि0 शिवमूर्ति यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

2. हे0का0 अजय कुमार सोनकर थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

3. का0 भानूप्रताप सिंह थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

4. का0 कमल सिंह यादव थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

अभियुक्त अल्ताफ का आपराधिक इतिहास -

1. मु0अ0सं0 170/22 धारा 323,504,506 भादवि थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

2. मु0अ0सं0 173/21 धारा 3/5/8 गोवध निवारण अधिनियम थाना कमरौली जनपद अमेठी ।

दामिनी व सचेत ऐप के माध्यम से आकाशीय बिजली से बचाव व सुरक्षित रहने हेतु अपनाये उपाय

अमेठी। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अर्पित गुप्ता ने बताया कि मौसम विभाग द्वारा जारी आगामी दिनों के लिए भारी वर्षा एवं आकाशीय बिजली गिरने की संभावित चेतावनी को देखते हुए सभी नागरिकों को सुरक्षित रहने के लिए जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण द्वारा जनमानस से विभिन्न उपाय को अपनाने की सलाह दी गयी है। उन्होंने बताया कि सभी नागरिक अपने मोबाइल में दामिनी/सचेत ऐप डाउनलोड करने कर लें।

इसका प्रयोग घर से बाहर निकलने या कहीं खुले स्थानों में जाने से पहले आकाशीय बिजली अथवा वर्षा होने की चेतावनी प्राप्त करने में किया जाता हैं, दामिनी ऐप के माध्यम से 30 मिनट पूर्व आपके क्षेत्र में बिजली गिरने की संभावना को दशार्या जाता है व सचेत ऐप के द्वारा अपने क्षेत्र में वर्षा का पूवार्नुमान प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि दामिनी ऐप का उपयोग करके अपनी जान की रक्षा करने के साथ ही जागरुकता के द्वारा और लोगों की भी जान बचा सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आकाशीय बिजली गिरने के पूर्व शरीर के गर्दन के बाल खड़े हो जाते हैं जो कि आकाशीय बिजली गिरने का सूचक है तथा इसके अलावा इस समय धातु के सामानों का इस्तेमाल ना करें जो कि विद्युत के सुचालक है। इस सम्बन्ध में उन्होंने बताया कि पानी से भरे हुए क्षेत्र तालाब, खेत आदि से दूर रहें, नल का इस्तेमाल ना करें, बिजली के खंभों से दूर रहे, यदि कहीं यात्रा कर रहे हो और तो उस अवस्था में कोई पक्का सुरक्षित स्थान न मिलने की दशा में जमीन पर दोनों एडी जोड़कर और हाथ को कान से दबाकर बैठ जाएं, जिससे आकाशीय बिजली से बचा जा सके एवं पेड़ के नीचे कतई न खड़े हो क्योंकि आकाशीय बिजली सर्वप्रथम ऊंचे बिल्डिंग एवं पेडों पर गिरती है तथा पक्का मकान सुरक्षित स्थान नियम का हमेशा पालन करने का प्रयास करें।

समस्याओं को लेकर कांग्रेस सजग, सड़कों को निर्माण के लिए मांग

भेटुआ,अमेठी। अति पिछडे बिकास खण्ड मे समस्याओं को लेकर कांग्रेस सजग है। राजीव गाँधी निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए हाई कमान का निर्देश मिला है। बिकास खण्ड के पांच स्कूलो मे कार्यक्रम आयोजित होगे।

जिसमें जगदम्बा प्रसाद शुक्ल इण्टरमीडियेट कालेज भेटुआ,राम बली सिंह स्कूल पिण्डोरिया,मदसा हनीफ इण्डियन पब्लिक स्कूल बसहू,श्री दशरथ महराज स्कूल गौरिकपुर का निरीक्षण ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ अध्यक्ष अजित कुमार यादव,न्याय पंचायत अध्यक्ष शिव बहादुर मौर्य,कांग्रेस जिला सचिव कृपा शंकर यादव,मण्डल कांग्रेस अध्यक्ष कौशल किशोर मिश्र,शेर अली,भोला सिंह आदि इस मौके पर मौजूद रहे। न्याय पंचायत अध्यक्ष बिजय कुमार तिवारी ने रामदैयपुर सम्पर्क मार्ग,राम भुआल ने सनहा से कोहरन का पुरवा सम्पर्क मार्ग,रत्नाकर सिंह ने सण्डिला से पूरे पदमिन का पुरवा सम्पर्क मार्ग,लाल प्रताप यादव ने देवरहा पूरे निद्धि-पूरे गौरीशंकर सम्पर्क मार्ग,राम नेवाज पाल ने अमेठी-दुर्गापुर रोड से पूरे मायाराम गुगवाछ सम्पर्क मार्ग निर्माण की मांग उठाई है।

ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अजित कुमार यादव ने बताया कि आगामी 12अगस्त 2024को पांच स्कूलो मे राजीव गाँधी निबंध प्रतियोगिता आयोजित होंगी। जिसमे दस बच्चे सामान्य वर्ग के होगे। तो पांच बच्चे पिछडे वर्ग के होगे। पांच बच्चे अनुसूचित वर्ग के शमिल होगे। इन्ही स्कूलो मे राजीव गाँधी कम्प्यूटर शिक्षा केंद्र खोले जाने के आवेदन पत्र की तैयारी जिला विद्यालय निरीक्षक अमेठी से संस्तुति करवाने की कतार मे लगे है। कांग्रेस नेताओ के कार्यक्रमो से लोगो ने खुशी जाहिर किया है। कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष बृहम प्रकाश शुक्ल,कांग्रेस न्याय पंचायत अध्यक्ष बिनोद कुमार सिंह आदि ने बताया कि आगामी 04 अगस्त 2024 को यशोदा देवी इण्टर कालेज नौगिरवा मे ब्लाक कांग्रेस कमेटी भेटुआ की बैठक दिन के 10-30 बजे से होगी। बैठक मे कार्यकर्ताओ और नेताओ को शामिल होने की अपील की है। बैठक बिधान सभा प्रभारी बीरेन्द्र कुमार मिश्र भी मौजूद रहेगे। पीसीसी सदस्य देवेन्द्र कुमार सिंह के शमिल होने की ख़बर है। यह बैठक पहली बार ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता मे आयोजित होगी। बैठक मे अनुषागिक संगठन मजबूत करने पर विचार विमर्श होगा।

छात्रावासों में खेल प्रशिक्षक हेतु इच्छुक खिलाड़ी 16 अगस्त तक करें आवेदन

अमेठी। खेल निदेशालय के निर्देशानुसार उपक्रीड़ाधिकारी शमीम अहमद ने बताया कि 15 खेलों (हॉकी, तैराकी, वालीबाल, जिम्नास्टिक, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फुटबाल, बैडमिन्टन, टेबुल-टेनिस, बास्केटबाल, कबड्डी, कुश्ती, बाक्सिंग, हैण्डबाल एवं जूडो) के 37 छात्रावासों में उत्कृष्ट प्रशिक्षण की आवश्यकता के दृष्टिगत 40 अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ियों को मानदेय रू0 1.50 लाख प्रतिमाह पर प्रशिक्षण हेतु आबद्ध किये जाने हेतु जनपद के इच्छुक अर्न्तराष्ट्रीय खिलाड़ी अपना आवेदन-पत्र निर्धारित प्रारूप (खिलाड़ी का नाम, शैक्षिक योग्यता (न्यूनतम स्नातक), खेल योग्यता (अर्न्तराष्ट्रीय खेलों यथा ओलम्पिक गेम्स, कामन वेल्थ गेम्स, एशियन गेम्स एवं वर्ल्ड कप/वर्ल्ड चैम्पियनशिप (प्रत्येक 4 वर्ष में आयोजित होने वाली) में प्रतिभाग किया हो, खेल में अर्जित उपलब्धि व पद्मश्री, खेल रत्न, अर्जुन पुरस्कार, द्रोणाचार्य पुरस्कार, ध्यानचन्द पुरस्कार से सम्मानित खिलाड़ी प्रशिक्षक अथवा ऐसा प्रशिक्षक जिसने ओलम्पिक गेम्स, विश्वकप/एशियन गेम्स/कामनवेल्थ गेम्स में सम्मिलित भारतीय टीम को प्रशिक्षण दिया हो, का विवरण सहित) पर 03 प्रतियों में भरकर 16 अगस्त 2024 तक जिला खेल कार्यालय अमेठी में अवश्य जमा कर दें जिससे अग्रिम कार्यवाही किया जा सके।

दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु चिन्हांकन कैम्प का आयोजन 5 अगस्त से

अमेठी। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी नरेंद्र कुमार पांडे ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना के अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2024-25 में जनपद के दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण योजना से लाभान्वित किए जाने हेतु दिव्यांगजन विभाग एवं एल्मिको (भारत सरकार का उपक्रम) जीटी रोड कानपुर की ओर से चिन्हांकन कैंप का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कैंप में दिव्यांगजन की सहायता के सभी प्रकार की कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु चिन्हित किया जाएगा।

इसी क्रम में उन्होंने बताया कि तहसील गौरीगंज अंतर्गत दिनांक 5 अगस्त 2024 को विकासखंड गौरीगंज में, तहसील अमेठी अंतर्गत विकासखंड परिसर अमेठी में दिनांक 6 अगस्त 2024 को, तहसील मुसाफिरखाना अंतर्गत दो कैंप लगाए जाएंगे जिसमें विकासखंड मुसाफिरखाना परिसर में दिनांक 7 अगस्त 2024 को तथा विकासखंड जगदीशपुर परिसर में दिनांक 8 अगस्त 2024 को तहसील तिलोई अंतर्गत दिनांक 9 अगस्त 2024 को विकासखंड परिसर तिलोई में प्रातः 10ः00 बजे से अपराह्न 4ः00 बजे तक चिन्हांकन कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने जनपद के सभी दिव्यांगजनों को सूचित करते हुए बताया है कि निर्धारित तिथियों में अपने सभी अभिलेख दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड की प्रति, एक फोटो सहित निर्धारित तिथियों में अपना चिन्हांकन अवश्य कराएं ताकि आपकी आवश्यकता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जा सके।

राजीव गांधी विमानन विस्वविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र की मौत

फुरसतगंज (अमेठी) राजीव गांधी विमानन विश्वविद्यालय में मंगलवार के प्रतिदिन की भांति फायर फाइटर का प्रशिक्षण लेते समय छात्र की हालत बिगड़ी जिसके बाद उसे सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र फुरसतगंज लाया गया जहां डाक्टर ने उसकी हालत गंभीर देखते हुए रायबरेली जिला अस्पताल रिफर कर दिया जहां डाक्टर ने छात्र को मृत घोषित कर दिया।

महाराष्ट्र के सतारा जिले के मेदा पोस्ट जेवली थाना मेदा के रहने वाले ओंकार सांवत पुत्र राजेंद्र सावंत उम्र 22 वर्ष कुछ माह पूर्व फुरसतगंज स्थित राजीव गांधी विमानन विश्व विद्यालय में 6 माह के कोर्स फायर फाइटर की ट्रेनिंग के लिए आया था। आज ट्रेनिंग की दौरान उसकी हालत बिगड़ी और जिला अस्पताल पहुंचने पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

उक्त मामले में संस्थान का कोई भी अधिकारी न फोन उठा रहा है और न ही बात कर रहा है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक छात्र के मौत की सूचना उनके परिजनों को दे दी गई है। और शव को मर्चरी में रक्खा गया है। कल परिजनों के आने के बाद होगा शव का पोस्टमार्टम।

अमेठी विकास की राह देख रहा,लोग इलाज के लिए तड़पे

संग्रामपुर। अमेठी। अमेठी जनता विकास के लिए तडप रही है। इलाके के ठेगहा मे राजीव गाँधी अयोग्य योजना को एशिया हार्ट फाउंडेशन की ओर से संचालित थी। तत्कालीन सांसद राहुल गाँधी ने लोगो के इलाज के चालू की थी। लेकिन पांच साल पहले भाजपा की केन्द्र सरकार ने सियासत के चलते बन्द कर दिए। प्रत्येक बिकास खण्डो मे राहुल गाँधी ने राजीव गाँधी अयोग्य योजना का संचालन बन्द होने से संसाधन को दीमक चट रहे है। अब लोक सभा रायबरेली के सहारे लोक सभा अमेठी की जनता बिकास का पंख लगा रही है। कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा अमेठी की जनता की आवाज बुलंद करने मे लगे है।

चकबंदी कार्यों को लेकर जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक

अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में चकबंदी विभाग के अधिकारियों के साथ जनपद में चल रहे चकबंदी कार्यों की समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने टाइमलाइन के अनुसार कार्य करने के साथ ही पुराने गांव जो चकबंदी में चल रहे है उनको शीघ्र कब्जा परिवर्तन कराने जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने चकबंदी विभाग को निर्देश देते हुऐ कहा कि टाइमलाइन के अनुसार काम किया जाना है जो अधिकारी टाईमलाइन से कार्य नहीं करेंगे उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। इस कार्य में किसी भी प्रकार कि लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी।

डीएम ने सहायक चकबंदी अधिकारी, बंदोबस्त चकबंदी अधिकारी, उप संचालक चकबंदी अधिकारी को टाइमलाइन से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही गांव का कब्जा परिवर्तन कराए जाएं। उन्होंने निर्देश दिये है कि पुराने गांव चकबंदी में चल रहे है उनको शीघ्र कब्जा परिवर्तन किया जाये ताकि किसान को किसी भी प्रकार की समस्या का सामना न करने पड़े। चकबंदी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में 52 ग्रामों में चकबंदी की जानी है जिसके सापेक्ष 03 ग्रामों की धारा 52 कर चकबंदी प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है तथा 5 ग्रामों का कब्ज परिवर्तन कर दिया गया है। टाइमलाइन बनाकर कार्य किया जा रहा है तथा शीघ्र ही इन गांवों को कब्जा परिवर्तन करा दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिनेश कुमार मिश्र, बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी केलकर सिंह, चकबंदी अधिकारी, सहायक चकबंदी अधिकारी सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।

अमेठी प्रतिभा खोज कार्यक्रम का किया गया आयोजन

अमेठी। जिलाधिकारी महोदया अमेठी के निर्देश के क्रम में जनपद में गतिमान अमेठी प्रतिभा खोज कार्यक्रम के अंतर्गत आज दिनांक 30/07/2024 को प्रतियोगिता के द्वितीय चरण (विकास खंड स्तर) का आयोजन किया गया। प्रथम चरण का आयोजन दिनांक 20/07/2024 को न्याय पंचायत स्तर पर किया गया था, जिसमें विजेता कुल 1782 छात्र छात्राओं द्वारा विकास खंड स्तर पर प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 06 विधाओं यथा गायन, नृत्य, निबंध, कला, कविता एवं भाषण में किया गया। प्रति विकास खंड प्रति कक्षा (6,7,8) प्रथम स्थान पाने वाले छात्र छात्राओं को विजेता घोषित किया गया, अर्थात प्रति विकास खंड 18 छात्र छात्राएं विजेता घोषित हुए। सभी विजेता छात्र छात्राएं अब तहसील स्तर पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

उक्त कार्यक्रम हेतु जिलाधिकारी अमेठी द्वारा जनपद स्तर के अधिकारियों को कार्यक्रम में प्रतिभाग करने हेतु नामित किया गया था। जिसके क्रम में विकास खंड अमेठी में जिला विकास अधिकारी, संग्रामपुर में जिला विद्यालय निरीक्षक, भादर में जिला कार्यक्रम अधिकारी, भेटुआ में जिला पंचायत राज अधिकारी, गौरीगंज में परियोजना निदेशक डीआरडीए, शाहगढ़ में जिला कृषि अधिकारी, जामों में जिला समाज कल्याण अधिकारी, मुसाफिरखाना में डीसी मनरेगा, जगदीशपुर में जिला पूर्ति अधिकारी, शुकुलबाजार में जिला अर्थ एवं सांख्यिकी अधिकारी, सिंहपुर में जिला प्रोबेशन अधिकारी, तिलोई जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी एवं बहादुरपुर में सहायक श्रमायुक्त द्वारा प्रतिभाग कर प्रतिभागी बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया एवं विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कार प्रदान किया गया।