नवादा :- जिले में 4.19 लाख आयुष्मान कार्ड बनाने काम लंबित, जिले में निर्धारित लक्ष्य का 30 प्रतिशत भी नहीं बना कार्ड, अब 07 अगस्त तक किया गया।
प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना से छूटे लोगों का मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत कार्ड बनाया जा रहा है।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए सभी जनवितरण प्रणाली की दुकानों पर 18 से 31 जुलाई तक विशेष अभियान चलाया जाना था जिसकी अवधि का विस्तार करते हुए 07 अगस्त तक के लिए बढ़ा दिया गया है। पखवारे के दौरान नवादा जिले में प्रतिदिन 19,656 आयुष्मान कार्ड बनाने का लक्ष्य रखा गया है। यह पखवारा जिले के सभी प्रखंडों में चलाया जा रहा है।
विभागीय आंकड़ों के अनुसार, जिले में अब तक तीन लाख 92 हजार आठ सौ 39 आयुष्मान कार्ड बनाये जा चुके हैं, जबकि चार लाख 19 हजार चार सौ 90 आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य लंबित है। जिलेभर में 18 जुलाई से आयुष्मान कार्ड बनाये जा रहे हैं। सरकार ने 18 से 31 जुलाई तक जिसे बढ़ाकर अब 07 अगस्त किया गया है विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।
लाभुक सभी स्वास्थ्य केंद्र, पंचायती राज भवन, सीएससी सेंटर और जनवितरण प्रणाली दुकानों पर लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। चल रहे अभियान में जिले में 2,75,184 परिवार का कार्ड बनाने का लक्ष्य है। विशेष अभियान के तहत प्रत्येक दिन 19656 आयुष्मान कार्ड निर्माण करने का लक्ष्य है जबकि विभाग के द्वारा बताया गया कि प्रतिदिन मात्र 25 से 27% ही लक्ष्य पूरा हो रहा है।
पारिवारिक पहचान के लिए राशन कार्ड व व्यक्तिगत पहचान के लिए आधार कार्ड लेकर जनवितरण प्रणाली की दुकान, सभी स्वास्थ्य केंद्र, पंचायती राज भवन, सीएससी सेंटर पर पहुंचें। कार्ड बनने के बाद प्रति परिवार प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का नि:शुल्क इलाज कराया जा सकेगा। कार्ड के बन जाने से परिवारों को काफी राहत मिलेगी।
सरकार की योजना लोगों को काफी फायदा पहुंचा रही है। जिले के लोग इस अभियान में बढ़-चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। जिले के 187 पंचायती राज भवन, 31 हजार एक सौ 37 जन वितरण प्रणाली की दुकान, 461 सीएससी सेंटर और स्वास्थ्य विभाग की सेंट्रो पर आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा दी जा रही है।
आयुष्मान कार्ड निर्माण लक्ष्य से कोसों दूर है। 07 अगस्त तक सभी पीडीएस व अस्पताल में कार्ड बनाया जाना है। इसमें प्रतिदिन 19 हजार छह सौ 56 कार्ड बनाये जाने हैं, लेकिन लक्ष्य से कोसों दूर चल रहे है। आयुष्मान कार्ड वर्तमान समय मे लक्ष्य का 25 से 27% ही पूरा हो रहा है। बताया जा रहा है कि जानकारी के अभाव में लोग आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाते हैं।
परिवार के सभी सदस्यों का आयुष्मान कार्ड रहना अनिवार्य है। इस संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। सभी पंचायत, गांव व नगर निकाय स्तर पर विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जीविका दीदी, आशा, एएनएम, विकास मित्र, आवास सहायक, स्वच्छता पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी सेविकाएं जागरूकता अभियान चला रही हैं। आयुष्मान कार्ड रहने पर कार्डधारी प्रत्येक सदस्य को हरेक साल इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज चयनित अस्पतालों में किया जायेगा।
इस कारण सभी पीडीएस कार्डधारी 07 अगस्त तक अपने नजदीकी पीडीएस दुकान पर पहुंच कर अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवा लें। यह कार्ड हर साल अपडेट होता रहता है, यानि हर साल लाभार्थी पांच लाख रुपये तक मुफ्त इलाज का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड के जरिये योजना के तहत शामिल विभिन्न निजी व सरकारी अस्पतालों में मुफ्त इलाज कराया जा सकता है।
योजना को लॉन्च करने का उद्देश्य गरीब जनता तक स्वास्थ्य सेवा पहुंचना है। अपना या अपने परिवार के किसी सदस्य का आयुष्मान कार्ड ऑनलाइन बनवाने के लिए सबसे पहले अपने आधिकारिक पोर्टल beneficiary.nha.gov.in के जरिये आप अपना ऑनलाइन आधार कार्ड घर बैठे बना सकते हैं। या 104 टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते हैं या आयुष्मान एप को डाउनलोड कर घर बैठे आयुष्मान कार्ड बना सकते हैं।
जलने-कटने या घाव संबंधी शारीरकि समस्याओं का इलाज, हृदय रोग से जुड़े इलाज,क्षहृदय-छाती और वाहिकाओं से जुड़े इलाज, आपातकालीन रूम पैकेज, जिनमें 12 घंटे से कम भर्ती की जरूरत होक् ,सामान्य चिकित्सा से जुड़े इलाज,सामान्य आॉपरेशन वाले इलाज आंतरिक तंत्रिका विकिरण संबंधी इलाज,कैंसर से जुड़े इलाज।
आधार कार्ड,पैन कार्ड,राशन कार्ड आय प्रमाण पत्र,इमेल पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक का खाता,मोबाइल नंबर। जिले के सभी प्रखंडों में बनाये गये आयुष्मान कार्ड की स्थिति :- प्रखंड का नाम बनाये गये आयुष्मान कार्ड अकबरपुर 44831नवादा सदर 40610रजौली 36614सिरदला 31694वारसलीगंज 28420पकरीबरावां 27974कौआकोल 26341रोह 25163नारदीगंज 24104नरहट 22648हिसुआ 20074मेसकौर 19372गोविंदपुर 17176 काशीचक 10046
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Aug 01 2024, 15:32