काशीचक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में संविदा पर कार्यरत सभी एएनएम व जीएनम कर्मी तीन सूत्री मांगों को लेकर गए हड़ताल पर कामकाज बाधित।
नवादा जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, काशीचक में एनएचएम के तहत संविदा पर कार्यरत सभी एएनएम, सीएचओ, जीएनम कर्मी तीन सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए हैं ।
हड़ताल पर चले जाने से सीएचसी पहुचने वाले मरीजों व लोगो का कार्य बाधित हो रहा है । इस संबंध में हड़ताल का नेतृत्व कर वैदेही कुमारी ने बताया कि तीन सूत्री मांगों को लेकर सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले गए हैं। मांगों के संबंध में जानकारी देते हुए कहा कि समान काम समान वेतन , फेस अटेंडेंस का वापस लो, दोहरी नीति नहीं चलेगी इन मांगों को लेकर आज साप्ताहिक बैठक एवं भव्या सॉफ्टवेयर के ट्रेनिंग को बहिष्कार किया गया।
बिहार सरकार द्वारा मांगे नहीं माने जाने पर अगले टीकाकरण के दिन कोल्ड चैन रूम में ताला जड़ दिया जायेगा और ओo पीo डी0 को बाधित किया जायेगा. ज्ञात हो कि 9 जुलाई से अपनी तीन सूत्री मांगों को लगातर हड़ताल पर हैं।
मौके पर माया शर्मा, केमी कुमारी, नेहा राज, प्रिया भारती, पुष्पा रानी, रंजु कुमारी, उषा कुमारी, जानकी कुमारी, प्रियंका कुमारी, वंदना कुमारी, चंचला कुमारी, सोनी कुमारी, मोना कुमारी, गुरु दयाल तंवर, काउंसलर गौतम कुमार, एवं अन्य संविदा कर्मी उपस्थित थे।
नवादा से राकेश कुमार चंदन की रिपोर्ट !
Jul 30 2024, 14:18