/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1694757395964642.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1694757395964642.png StreetBuzz आज का इतिहास:1909 में आज ही के दिन राइट ब्रदर्स ने सेना के लिए बनाया था पहला विमान, Delhincr
आज का इतिहास:1909 में आज ही के दिन राइट ब्रदर्स ने सेना के लिए बनाया था पहला विमान,

नयी दिल्ली : देश और दुनिया में 30 जुलाई का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई हैं।

30 जुलाई का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1909 में 30 जुलाई के दिन ही राइट ब्रदर्स ने सेना के लिए पहला विमान बनाया था। 1932 में आज ही के दिन अमेरिका के लास एंजिल्स में 10वें आधुनिक ओलंपिक खेल की शुरुआत हुई थी।

2000 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल द्वारा खाली किए क्षेत्रों में शांति सेना की तैनाती शुरू की थी। 2002 में 30 जुलाई के दिन ही कनाडा ने अलकायदा सहित 7 संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया था।

2012 में आज ही के दिन भारत में पावर ग्रिड की बड़ी खराबी के कारण 30 करोड़ लोगों को बिना बिजली के रहना पड़ा था।

2010 में 30 जुलाई के दिन ही सायना नेहवाल (बैडमिंटन) को राजीव गांधी खेल रत्न, सुनील छेत्री (फुटबॉल), झूलन गोस्वामी (क्रिकेट), राजीव तोमर (कुश्ती) सहित 15 खिलाड़ियों को अर्जुन पुरस्कार देने की घोषणा की गई थी।

2007 में आज ही के दिन चीनी वैज्ञानिकों ने झेंगझाऊ में लगभग 50 लाख साल पुरानी चट्टानों की खोज की थी।

2002 में 30 जुलाई के दिन ही कनाडा ने अलकायदा सहित 7 संगठनों को आतंकवादी संगठन घोषित किया था।

2000 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने इजरायल द्वारा खाली किए क्षेत्रों में शांति सेना की तैनाती शुरू की थी।

1989 में 30 जुलाई के दिन ही चिली ने अपने संविधान में संशोधन किया था।

1982 में आज ही के दिन सोवियत संघ ने भूमिगत परमाणु परीक्षण किया था।

1957 में 30 जुलाई के दिन ही एक्सपोर्ट रिस्क इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (प्राइवेट) लिमिटेड की स्थापना हुई थी।

1932 में आज ही के दिन अमेरिका के लॉस एंजिल्स में 10वें आधुनिक ओलंपिक खेल की शुरुआत हुई थी।

1909 में 30 जुलाई के दिन ही राइट ब्रदर्स ने सेना के लिए पहला विमान बनाया था।

1836 में आज ही के दिन अमेरिका के हवाई में अंग्रेजी भाषा का पहला अखबार प्रकाशित हुआ था।

30 जुलाई का को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1923 में 30 जुलाई के दिन ही 20वीं सदी के चिंतक, इतिहासवेत्ता और सौंदर्यशास्त्री गोविन्द चंद्र पांडे का जन्म हुआ था।

1947 में आज ही के दिन हॉलीवुड अभिनेता और कैलिफोर्निया के पूर्व गवर्नर आरनोल्ड श्वार्जनेगर का जन्म हुआ था।

1886 में आज ही के दिन भारत की प्रसिद्ध महिला चिकित्सक, सामाजिक कार्यकर्ता और पद्म भूषण सम्मानित मुत्तू लक्ष्मी रेड्डी का जन्म हुआ था।

30 जुलाई को हुए निधन

1771 में आज ही के दिन 18वीं शताब्दी के प्रसिद्ध अंग्रेज़ी कवि थॉमस ग्रे का निधन हुआ था।

दुखद:फरीदाबाद में करेंट के चपेट में आने से 9 कांवड़िये झुलसे, एक की मौत


फरीदाबाद में बड़ा हादसा हुआ है। गांव तिगांव में कावड़ लेने जाने की तैयारी में जुटे नौ कांवड़िये करंट की चपेट में आ गए। जिसमें एक कांवड़िये की मौत हो गई, जबकि आठ गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी का निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। 

जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह तिगांव निवासी नितिन (18), भाई नवीन और हर्ष, मन्नू, निशू, मोनू, शिवम, ऋतिक, अभिषेक हरिद्वार से डाक कांवड़ के लिए जाने से पहले बल्लभगढ़ से कैंटर में डीजे लगवा कर वापस अपने गांव लौट रहे थे, तिगांव स्थित शिव कॉलेज के पास कैंटर ऊपर से गुजर रही बिजली की तारों को चपेट में आ गया। 

जिससे उसमें सवार लोगों को करंट लग गया। जैसे ही आस-पास के लोगों ने देखा तुरंत 

बिजली कटवाई और करंट की चपेट में आए लोगों को अस्पताल में भर्ती करवाया। नितिन की गंभीर हालत देखते हुए डॉक्टरों ने उसे सेक्टर 8 स्थित एक निजी अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में नितिन की मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची तिगांव पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सावन के दूसरा सोमवार आज,शीघ्र पढ़े ये व्रत कथा,बनेंगे विवाह के योग


दिल्ली:- फिलहाल सावन का पवित्र महीना चल रहा है. 22 जुलाई को सावन माह का पहला सोमवार व्रत रखा गया था. सोमवार व्रत का सावन महीने में खास महत्व है. सावन सोमवार व्रत में भगवान भोलेनाथ और माता पार्वती की विशेष पूजा की जाती है. महिलाएं अपने परिवार की सुख-समृद्धि की कामना के लिए सावन सोमवार व्रत करती हैं, जबकि अविवाहित युवतियां भोलेनाथ की विशेष पूजा करती हैं जिससे वे एक अच्छा वर पा सकें।

हिंदू कलेंडर में श्रावण महीने का बहुत महत्व है. यह महीना भगवान शिव को समर्पित है क्योंकि यह मास उन्हें बहुत प्रिय है।यह महीना देवों के देव महादेव भगवान शिव को समर्पित है. धार्मिक मान्यता है कि इस महीने शिवजी की पूजा करने से उनका आशीर्वाद प्राप्त होता है.पुरुष और महिलाएं दोनों ही सावन सोमवार को व्रत रखकर भगवान शिव की पूजा करते हैं. सावन के पांच सोमवार पड़ रहे हैं. हिंदू धर्म में उपवास का बहुत धार्मिक महत्व है. पुराणों के अनुसार, हर देवता को समर्पित एक कथा है, जिसे पढ़े बिना उपवास का महत्व समाप्त हो जाता है।

सोमवार भगवान शिव को समर्पित है, इसलिए सावन के दौरान उपवास करना महत्वपूर्ण है. ऐसा माना जाता है कि सावन सोमवार व्रत में भगवान शिव की कथा पढ़ना और सुनना बहुत महत्वपूर्ण है, अन्यथा व्रत अधूरा रह सकता है.

आज सावन सोमवार का दूसरा व्रत है और इस व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं और अपार सुख की प्राप्ति होती है. सावन सोमवार के व्रत को करने वाले भक्तों के लिए इस कथा का पाठ करना अनिवार्य है।

ऐसी मान्यता है कि सावन सोमवार के व्रत में कथा का पाठ किए बिना व्रत का पूर्ण फल नहीं मिलता है. अगर आप भी सावन के दूसरे सोमवार के दिन व्रत रख रहे हैं, तो इस दिन व्रत कथा को जरूर पढ़ें.

सावन के दूसरे सोमवार पर पढ़ें यह व्रत कथा

एक बार मृत्युलोक में महादेव जी पार्वती के साथ अमरावती नगरी में आए. राजा ने वहां एक भव्य और मनोरम शिव मंदिर बनाया, जो मन को शांत करता था. यात्रा के दौरान शिव-पार्वती भी वहीं ठहर गए.

पार्वती जी ने शिव जी से कहा, हे नाथ! आओ, आज इसी स्थान पर चौसर-पांसे खेलें. इसके बाद खेल शुरू हुआ. भगवान शिव ने कहा कि इसमें मैं जीतूंगा. इस तरह वे आपस में बोलने लगे. तब पुजारी पूजा करने आए. ब्राह्मण ने पुजारी से पूछा, “पुजारीजी, आप बताइए किसकी जीत होगी?” पुजारी ने कहा कि महादेवजी ही जीतेंगे क्योंकि वे इस खेल में सबसे निपुण हैं. लेकिन पार्वती जीत गईं. पुजारी की इस टिप्पणी से आहत होकर माता पार्वती ने पुजारी को कोढ़ी होने का श्राप दिया.

अब पुजारी कोढ़ी हो गया. फिर भगवान शिव और माता पार्वती दोनों वापस चले गए. इसके बाद एक दिन अप्सराएं उस मंदिर में पूजा करने आईं. अप्सराओं ने पुजारी से कोढ़ी होने का कारण पूछा. पुजारी ने सब कुछ बताया.

अप्सराओं ने पुजारी से कहा कि पुजारीजी, आप सावन सोमवार का व्रत करें. इससे शिवजी प्रसन्न होकर आपका संकट दूर करेंगे. पुजारी ने अप्सराओं से व्रत करने का तरीका पूछा. अप्सराओं ने व्रत करने और उद्यापन करने की पूरी प्रक्रिया बताई. पुजारी ने व्रत को विधिपूर्वक श्रद्धापूर्वक शुरू किया और अंत में इसका उद्यापन भी किया. इस व्रत के प्रभाव से पुजारीजी बीमार नहीं होते थे.

कुछ दिनों बाद शंकर-पार्वतजी फिर से उस मंदिर में आए. पुजारी को बीमारी से मुक्त देखकर पार्वतीजी ने पूछा कि उन्होंने मेरे दिए हुए श्राप से बचने के लिए क्या किया? पुजारी ने कहा, “हे प्रभु! अप्सराओं द्वारा बताए गए 16 सोमवार के व्रत करने से मेरा यह कष्ट दूर हुआ है. ” कार्तिकेय जी भी इससे प्रसन्न हुए और सोमवार को पार्वती जी के लिए व्रत किया.

कार्तिकेय जी ने माता से पूछा कि मेरा मन हर समय आपके चरणों में लगा रहता है. कार्तिकेय जी को माता पार्वती ने सोमवार के व्रत का माहात्म्य और विधि बताई. कार्तिकेय जी ने भी इस व्रत को किया. इस व्रत के प्रभाव से उनका खोया हुआ दोस्त मिल गया. इसके बाद उस दोस्त ने भी सावन सोमवार व्रत को विवाह होने की इच्छा से पूरा किया.

इसके बाद वह दोस्त बाहर गया. वहां राजा की कन्या का विवाह था. राजा ने वादा किया था कि जिस हथिनी के गले में वरमाला डाल दी जाएगी, उसी से राजकुमारी का विवाह होगा. यह ब्राह्मण दोस्त भी स्वयंवर देखने के लिए वहां एक ओर जाकर बैठ गया. राजा ने अपनी राजकुमारी को इसी ब्राह्मण मित्र से विवाह कर दिया. जब हथिनी ने उसे माला पहनाई. तब से दोनों खुश रहने लगे.

एक दिन हथिनी ने नाथ के गले में वरमाला पहनाकर राजकन्या से पूछा, “हे नाथ! आपने कौन-सा पुण्य किया?” ब्राह्मण पति ने कहा कि कार्तिकेय जी के कहने पर मैंने सावन सोमवार को पूरी विधि-विधान सहित श्रद्धा-भक्ति से व्रत किया, जिसके फलस्वरूप मुझे तुम्हारे जैसी सौभाग्यशाली पत्नी मिली. अब राजकन्या ने सत्य-पुत्र पाने के लिए यह व्रत पूरा किया और उन्होंने सर्वगुण संपन्न पुत्र प्राप्त किया. जब वह बड़ा हो गया, तो उस पुत्र ने भी राज्य पाने की इच्छा से सावन सोमवार का व्रत लिया

राजा के देवलोक होने पर भी इसी ब्राह्मण पुत्र को राजगद्दी मिली, फिर भी वह इस व्रत को करता रहा. एक दिन उसने अपनी पत्नी से पूजा सामग्री शिवालय ले चलने को कहा, लेकिन उसने अपनी दासियों को भेजा. राजा ने पूजन पूरा करने के बाद आकाशवाणी से कहा कि अगर वह इस पत्नी को नहीं त्यागता तो उसे राजपाट से धोना पड़ेगा.

दूतों ने राजा को आश्रम में रानी को देखकर बताया. तब राजा वहां गया और गुसांईजी से कहा कि यह मेरी पत्नी है, महाराज. मैंने इसे छोड़ दिया था. इसे मेरे साथ चलने की कृपा करें. शिवजी की कृपा से वे हर वर्ष साल सोमवार का व्रत करते हुए खुश रहने लगे और अंत में दोनों को मोक्ष (स्वर्ग) की प्राप्ति हुई.

इस प्रकार, जो व्यक्ति सावन में सोमवार के व्रत को श्रद्धापूर्वक करता है, भगवान शिव की कृपा से उसी सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं और उसे मोक्ष की प्राप्ति होती है. इस कथा को सुनने या पढ़ने के बाद ॐ जय शिव ओंकारा आरती करें.

आईए जानते है ब्राइडल लहंगा के लिए फेमस दिल्ली की ये मार्केट जहां सस्ती और डिजाइनर लहंगा मिलता है किफायती दामों में


शादी का सीजन आने से पहले ही ब्राइड टू बी अपने स्पेशल डे के लिए तैयारी शुरू कर देती हैं। अपने मेकअप, ज्वैलरी, वेडिंग आउटफिट हर चीज को ब्राइड्स परफेक्ट रखना चाहती है। इन सभी चीजों में दुल्हनों के लिए सबसे खास उनका लहंगा होता है। हर दुल्हन में वेडिंग लहंगे को लेकर एक अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। सभी ब्राइड्स अपने लहंगे का कलर और डिजाइन सबसे अलग चुनना पसंद करती हैं। लेकिन ब्राइडल लहंगा एक बार पहनने के बाद दोबारा पहनने से पहले सोचना पड़ता है। ऐसे में महंगे ब्राइडल लहंगा खरीदने से पहले लड़कियां काफी सोचती हैं। ऐसे में आज हम इस लेख के जरिए आपको दिल्ली की कुछ ऐसी मार्केट के बारे में बताने जा रहे हैं, जहां से आप 20 से 25 हजार तक के कम बजट में भी ट्रेंडी और खूबसूरत ब्राइडल लहंगा खरीद सकती हैं।

ब्राइडल लहंगे के लिए दिल्ली की फेमस मार्केट्स

1. चांदनी चौक मार्केट

 दिल्ली की चांदनी चौक मार्केट एशिया की सबसे बड़ी मार्केट है। इतना ही नहीं ये दिल्ली की सबसे पुरानी मार्कट्स में से एक है, जहां आपको सस्ते और अच्छे ब्राइडल लहंगे आसानी से मिल जाएंगे। इस मार्केट में आपको ब्राइड्ल लहंगे अधिकतर दुकानों पर मिल जाएंगे। आप अपने बजट में अपने पसंद का लहंगा भी आसानी से खरीद सकती है। इस मार्केट में आपको न सिर्फ ब्राइडल लहंगा बल्कि ब्राइडल ज्वैलरी, सैंडल से लेकर छोटी-छोटी एक्सेसरीज भी मिल जाएगी।

2.करोल बाग मार्केट 

कम बजट में अच्छा लहंगा लेने के लिए दिल्ली की करोल बाग मार्केट भी काफी मशहूर है। इस मार्केट में आपको कम बजट में भी अच्छे लहंगे आसानी से मिल जाएंगे। यहां आपको महंगे से लेकर सस्ते हर तरह के लहंगे मिलेंगे, लेकिन कुछ लोकल दुकानों पर आपको आपके कम बजट के डिजाइनर ब्राइडल लहंगे भी मिल जाएंगे।

3 तिलक नगर मार्केट

 दिल्ली की तिलक नगर मार्केट भी अपने कम रेंज के लिए काफी मशहूर है। यहां से आपको ब्राइड्स के लिए सस्ती ब्राइडल लहंगे के साथ दुल्हन के लिए साड़ी सूट भी आसानी से मिल जाएगा। इतना ही नहीं दुल्हन के लिए चुड़ी सेट, ब्राइडल सैंडल्स, ज्वैलरी कलेक्शन भी आपको यहां बहुत अच्छे मिलेंगे।

4. लक्ष्मी नगर मार्केट

लक्ष्मी नगर मार्केट आपके लिए बजट फ्रेंडली लहंगे के लिए सबसे अच्छा ऑप्शन है। यहां आपके पसंद के लहंगे की तलाश आसानी से पूरी हो जाएगी। दिल्ली की लक्ष्मी नगर मार्केट कपड़ों के लिए काफी फेमस है। यहां आपको ब्राइडल लहंगे से लेकर ब्राइडल एक्सेसरीज तक सब एक ही जगह पर आसानी से मिल जाएगी। लेकिन सिर्फ ब्राइडल लहंगा लेने के लिए अगर आप इस मार्केट में आ रहे हैं, तो एक बार किसी जानकार से यहां की दुकानों के बारे में जानकारी जरूर ले लें। ताकि अपना समय बर्बाद करने से आप बच सकें।

5. सीलमपुर मार्केट

दिल्ली की सीलमपुर मार्केट में आपको लहंगे के फेब्रिक आसानी से मिल जाएंगे। आगर आप खुद के लिए लहंगा डिजाइन करना चाहती हैं। या किसी डिजाइनर लहंगे को रिक्रिएट करना चाहती हैं, तो इस मार्केट से अपने लहंगे के लिए फेब्रिक, लेस, लटकन ले सकती हैं। यहां आपको लहंगे के लिए कई डिजाइन के फेब्रिक कम दामों में आसानी से मिल जाएंगे।

सावन के महीने में आज हम आपको बताएंगे कि शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या है अंतर, मालूम है आपको?


नयी दिल्ली : हिंदू धर्म में ज्योतिर्लिंग और शिवलिंग की पूजा की जाती है. बहुत से लोगों के बीच मतभेद है कि ज्योतिर्लिंग और शिवलिंग दोनों एक ही होते हैं. यदि आप भी ऐसा सोचते हैं तो आप बिल्कुल गलत सोचते हैं. इन दोनों में बहुत अंतर होता है. हम आज आपको बताएंगे कि शिवलिंग और ज्योतिर्लिंग में क्या अंतर है.

शिवलिंग 

शास्त्रों में शिवलिंग का अर्थ बताया गया है - अनंत, अर्थात जिसकी न तो कोई शुरुआत हो और न ही कोई अंत. शिवलिंग भगवान शिव और माता पार्वती के आदि-अनादि एकल रुप हैं. वहीं, 'लिंग' का अर्थ होता है प्रतीक. इस प्रकार शिवलिंग को भगवान शिव का प्रतीक माना जाता है. शिवलिंग, शिव जी के प्रतीक के रूप में मनुष्य द्वारा निर्मित किए जाते हैं और पूजा-अर्चना के लिए मंदिरों स्थापित किए जाते हैं।

ज्योतिर्लिंग

ज्योतिर्लिंग भगवान शिव के स्वयंभू का अवतार है. ज्योतिर्लिंग का अर्थ है भगवान शिव का ज्योति के रूप में प्रकट होना. पूरे देश में केवल 12 ज्योतिर्लिंग हैं और ये सभी भारत देश में स्थित हैं. शिव पुराण के अनुसार, जहां-जहां भी ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं, वहां भगवान शिव स्वयं एक ज्योति के रूप में उत्पन्न हुए थे. इस प्रकार ज्योतिर्लिंग भगवान शिव का स्वरूप है जो 'स्वयंभू' अर्थात स्वयं घटित होने वाला है. ऐसी मान्यता है कि 12 ज्योतिर्लिंगों की वजह से पृथ्वी का आधार बना हुआ है और इसी कारण वह अपनी धुरी पर घूम रही है।

ये 12 ज्योतिर्लिंग 12 राशियों का प्रतिनिधित्व करते हैं. इसलिए इन 12 ज्योतिर्लिंगों का विशेष महत्व माना जाता है. साथ ही यह भी माना जाता है कि जो व्यक्ति अपने जीवन में इस 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करता है, वह शिव जी की विशेष कृपा का पात्र बन सकता है.

 12ज्योतिर्लिंग इस प्रकार हैं

भोलेनाथ के 12 ज्योतिर्लिंग

1. सोमनाथ ज्योतिर्लिंग - गुजरात

2. नागेश्वर ज्योतिर्लिंग - गुजरात

3. केदारनाथ ज्योतिर्लिंग - उत्तराखंड

4. काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग - उत्तर प्रदेश

5. महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग - मध्य प्रदेश

6. ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग - मध्य प्रदेश

7. त्र्यंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग - महाराष्ट्र

8.घुश्मेश्वर ज्योतिर्लिंग - महाराष्ट्र

9. भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग - महाराष्ट्र

10. वैद्यनाथ ज्योतिर्लिंग - झारखंड

11. मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग - आंध्र प्रदेश

12. रामेश्वरम ज्योतिर्लिंग - तमिलनाडु

आज 65 वें जन्मदिन पर विशेष :पहली फिल्म के बाद लग गई थी नशे की लत,सेट पर नशा किया तो दिलीप कुमार ने डांटा था


नयी दिल्ली : संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। 43 साल के फिल्मी करियर में करीब 180 फिल्मों में काम कर चुके संजय मशहूर बॉलीवुड स्टार्स सुनील दत्त और नरगिस के बेटे हैं। करियर की तरह संजय की पर्सनल लाइफ भी कई उतार-चढ़ाव से गुजरी। यंग एज में ही ड्रग्स की लत लगी। डेब्यू फिल्म से पहले ही मां का निधन हो गया।

फिर मुंबई बम ब्लास्ट केस में नाम आया तो 5 साल जेल में बिताए। 61 साल की उम्र में चौथी स्टेज के लंग कैंसर का पता चला। 

इन सभी मुश्किलों से लड़़ते हुए संजय आज भी मुस्कुराते हुए जिंदगी जी रहे हैं।

सेट पर शरारतें करते हैं संजू: रजा मुराद, अभिनेता

‘संजय के साथ मैंने पहली बार ‘मेरा हक’ नाम की फिल्म में काम किया था। इसके अलावा हमने ‘इनाम 10 हजार’, ‘कानून अपना अपना’, ‘सफारी’ और ‘सरहद पार’ जैसी फिल्में भी कीं।

सेट पर संजू बहुत ही ज्यादा मजाकिया रहते हैं। वो हंसते-खेलते हुए अपना काम कर जाते हैं। इतना सब झेलने के बाद भी सेट पर संजू कभी किसी को यह महसूस नहीं होने देते थे कि उनकी लाइफ में कितने अप्स एंड डाउन्स हैं।'

हम जहां रहते थे उसके पास ही मानेक जी कूपर स्कूल था, जहां संजय बचपन में पढ़़ते थे। हम वहां एक फंक्शन देखने गए तो वहां फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में संजय दत्त पठान के लुक में स्टेज पर आए थे। उस जमाने में ‘काबुलीवाला’ फिल्म आई थी तो संजय ने उसी लुक को कॉपी किया था। संजू को बंदूकों और शिकार खेलने का भी बहुत शौक रहा है, तो अक्सर भोपाल और लखनऊ जाकर शिकार भी खेलते थे।

पूरी इंडस्ट्री को संजय से हमदर्दी थी

हम सब जानते हैं कि संजू का नाम मुंबई ब्लास्ट में भी आया था। हालांकि उस पूरे दौर में इंडस्ट्री के लोगों के मन में संजू के लिए हमदर्दी थी। हम सभी जानते थे कि संजू ने जो भी किया है नादानी में किया है। सभी को पता था कि दत्त साहब कितने सीधे और सच्चे इंसान थे।

जिस चीज के लिए मैं संजय की तारीफ करूंगा वो है उनकी विल पॉवर। जो इन्होंने अपने ड्रग्स की लत पर कंट्रोल किया वो वाकई काबिल-ए-तारीफ है क्योंकि यह आसान भी नहीं और हर कोई इसे कर भी नहीं पाता। इंडस्ट्री ने भी संजू को दूसरा चांस दिया और संजू ने कमबैक करने के बाद कभी दोबारा ड्रग्स की तरफ नहीं देखा।’

संजय दत्त आज अपना 65वां जन्मदिन मना रहे हैं। 43 साल के फिल्मी करियर में करीब 180 फिल्मों में काम कर चुके संजय मशहूर बॉलीवुड स्टार्स सुनील दत्त और नरगिस के बेटे हैं।

करियर की तरह संजय की पर्सनल लाइफ भी कई उतार-चढ़ा़व से गुजरी। यंग एज में ही ड्रग्स की लत लगी। डेब्यू फिल्म से पहले ही मां का निधन हो गया।

फिर मुंबई बम ब्लास्ट केस में नाम आया तो 5 साल जेल में बिताए। 61 साल की उम्र में चौथी स्टेज के लंग कैंसर का पता चला। इन सभी मुश्किलों से लड़़ते हुए संजय आज भी मुस्कुराते हुए जिंदगी जी रहे हैं।

फैमिली और वर्कआउट के बिना अधूरे हैं संजय

आज संजू की लाइफ में दो ही चीजें हैं- फैमिली और वर्कआउट। वो लाइफ के इस स्टेज में फैमिली के काफी करीब हो गए हैं। कहते हैं कि लाइफ में पत्नी और बच्चों के अलावा कुछ नहीं रखा। और वर्कआउट की बात करूं तो उसके बिना तो वो अधूरे हैं।'

कैंसर से जूझते हुए भी वो फुल मोटिवेटेड रहते थे- सुनील शर्मा, फिटनेस ट्रेनर

'संजय से जब मैं पहली बार मिला था तब मेरे पास उनसे कहने के लिए कुछ शब्द ही नहीं थे। वो मुझसे काफी बड़े़ हैं पर उसके बावजूद भी वो मुझे पूरी रिस्पेक्ट देते थे। मैं दुबई में रहता था और वो उस वक्त अमेरिका में थे। उनसे ज्यादा मेरा फोकस उनके बच्चों और वाइफ को ट्रेन करने पर रहता था।

वो बहुत फूडी हैं और पार्टीज के भी बड़े शौकीन हैं पर उन्हें कभी भी किसी चीज के लिए टोकना नहीं पड़ा। वो बिना डॉक्टर के गाइडेंस के कुछ भी नहीं खाते थे। वो खुद भी बहुत अच्छे से अपना ख्याल रखते हैं।

संजू रोज बैडमिंटन जरूर खेलते हैं

उनके साथ काम करते वक्त बस उन्हें थोड़ा सा पुश करना हाेता है। बाकी वो अपने हिसाब से ही वर्कआउट करते हैं। वो ENS ट्रेनिंग पर ज्यादा फोकस करते हैं। सूट पहनकर को स्ट्रेंथ ट्रेनिंग काफी करते हैं। इसके अलावा वो हर रोज बैडमिंटन जरूर खेलते हैं, खुद को फिट रखने के लिए।'

आज का इतिहास:1891 में आज ही के दिन प्रसिद्ध समाज सुधारक और स्वाधीनता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का हुआ था निधन


नयी दिल्ली : देश और दुनिया में 29 जुलाई का इतिहास कई महत्वपूर्ण घटनाओं का साक्षी है और कई महत्वपूर्ण घटनाएं इतिहास के पन्नों में हमेशा के लिए दर्ज हो गई है।

29 जुलाई का इतिहास काफी महत्वपूर्ण माना जाता है क्योंकि 1891 में 29 जुलाई के दिन ही प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षाशास्त्री और स्वाधीनता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का निधन हुआ था। 

1957 में 29 जुलाई को ही संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का गठन किया था। 

1980 में आज ही के दिन मॉस्को ओलंपिक में भारत ने हॉकी में गोल्ड मेडल जीता था। 

1981 में 29 जुलाई को ही लंदन के सेंट पॉल कैथेड्रल में प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी हुई थी।

2006 में आज ही के दिन श्रीलंका के बल्लेबाज महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा ने टेस्ट क्रिकेट में 624 रन की पार्टनरशिप का वर्ल्ड रिकाॅर्ड बनाया था।

1987 में आज ही के दिन भारत और श्रीलंका के बीच शांति समझौता हुआ था।

1983 में 29 जुलाई को ही पहले चालक रहित विमान का परीक्षण किया गया था।

1981 में 29 जुलाई को ही लंदन के सेंट पॉल कैथेड्रल में प्रिंस चार्ल्स और डायना की शादी हुई थी जिसे दुनिया के 75 करोड़ लोगों ने लाइव देखा था।

1980 में आज ही के दिन मॉस्को ओलंपिक में भारत ने स्पेन को 4-3 से हराकर हॉकी में गोल्ड मेडल जीता था।

1957 में आज ही के दिन संयुक्त राष्ट्र ने अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (IAEA) का गठन किया था।

1949 में 29 जुलाई को ही ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉरपोरेशन रेडियो पर प्रसारण शुरू हुआ था।

1921 में 29 जुलाई को ही जर्मनी में एडोल्फ हिटलर नेशनल साेशलिस्ट जर्मन वर्कस पार्टी के नेता चुने गए थे।

1911 में आज ही के दिन मोहन बागान ने आईएफए शील्ड पहली बार जीत हासिल की थी।

1899 में 29 जुलाई को ही न्यूयॉर्क में पहली मोटरसाइकिल रेस का आयोजन किया गया था। 

1876 में आज ही के दिन इंडियन एसोसिएशन फॉर द कल्टीवेशन ऑफ साइंस की स्थापना की गई थी।

1858 में 29 जुलाई को ही यूनाइटेड स्टेट्स और जापान ने हैरिस संधि पर साइन किए थे।

29 जुलाई को जन्मे प्रसिद्ध व्यक्ति

1931 में आज ही के दिन ज्ञानपीठ पुरस्कार से सम्मानित तेलुगु भाषा के प्रख्यात कवि सी. नारायण रेड्डी का जन्म हुआ था।

1905 में 29 जुलाई के दिन ही संयुक्त राष्ट्र के दूसरे महासचिव रहे डैग हैमरस्क्जोंल्ड का जन्म हुआ था।

1904 में आज ही के दिन औद्योगिक हस्तियों में से एक जे. आर. डी. टाटा का जन्म हुआ था। 

29 जुलाई को हुए निधन

2017 में आज ही के दिन प्रसिद्ध हिंदी कवयित्री स्नेहमयी चौधरी का निधन हुआ था।

2009 में 29 जुलाई के दिन जयपुर की महारानी गायत्री देवी का निधन हुआ था।

1996 में आज ही के दिन भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में योगदान देने वाली प्रमुख महिला अरुणा आसफ अली का निधन हुआ था।

1891 में 29 जुलाई के दिन ही प्रसिद्ध समाज सुधारक, शिक्षाशास्त्री और स्वाधीनता सेनानी ईश्वर चन्द्र विद्यासागर का निधन हुआ था।

1890 में आज ही के दिन नीदरलैंड के प्रसिद्ध चित्रकारों में से एक विन्सेंट वैन गो का निधन हुआ था।

LOC में सेना ने कुपवाड़ा में BAT हमले को किया नाकाम, सैनिक शहीद, संदिग्धों के स्केच जारी


जम्मू: शनिवार सुबह उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में माछिल सेक्टर के कुमकडी इलाके में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर पाकिस्तानी बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को भारतीय सेना ने विफल कर दिया. इस हमले में कम से कम एक सैनिक शहीद हो गया और मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत चार अन्य घायल हो गए.

इस घटना में एक पाकिस्तानी घुसपैठिया भी मारा गया. सूत्रों ने बताया कि इस घटना में पाकिस्तानी सेना की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) शामिल थी, जो नियंत्रण रेखा के पार सीमा पार अभियान और छापेमारी करती है. मारा गया पाकिस्तानी नागरिक उनके लिए गाइड का काम कर रहा था.

उन्होंने बताया कि हमले में मेजर रैंक के एक अधिकारी समेत भारतीय सेना के पांच सैनिक घायल हो गए. उन्होंने बताया कि सभी पांच सैनिकों को घटनास्थल से निकाल लिया गया है. घायलों में से एक सैनिक की गंभीर चोटों के कारण मौत हो गई. 

सूत्रों ने बताया कि मारा गया सैनिक जम्मू-कश्मीर का रहने वाला है.

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी BAT टीम में पाकिस्तानी सेना के नियमित सैनिक शामिल होने का संदेह है, जिसमें उनके SSG कमांडो शामिल हैं, जो आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर काम करते हैं. इससे पहले सुबह, भारतीय सेना की चिनार कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि गोलीबारी उत्तरी कश्मीर जिले के माछिल (जिसे माछल भी कहा जाता है) सेक्टर के कामकारी इलाके में हुई।

एक्स पर चिनार कोर ने बताया कि नियंत्रण रेखा पर माछल सेक्टर के कामकारी में एक अग्रिम चौकी पर अज्ञात कर्मियों के साथ गोलीबारी हुई है. एक पाकिस्तानी व्यक्ति मारा गया है, जबकि हमारे दो सैनिक घायल हुए हैं और उन्हें निकाला गया है. ऑपरेशन जारी है. घायल सैनिकों को निकटतम चिकित्सा सुविधा में ले जाया गया. यह घटना कुपवाड़ा में रात भर चली मुठभेड़ में एक आतंकवादी और भारतीय सेना के एक गैर-कमीशन अधिकारी (एनसीओ) के मारे जाने के तीन दिन बाद हुई है।

उत्तरी कश्मीर में ये घटनाएं जम्मू के सीमावर्ती क्षेत्रों में आतंकवादी हमलों और गोलीबारी में वृद्धि के बीच हुई हैं. 15 जुलाई को शुरू हुई ऐसी ही एक मुठभेड़ में डोडा में एक कैप्टन समेत चार सैन्यकर्मी मारे गए थे.

BAT हमले को कैसे नाकाम किया गया?

शनिवार को जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) के हमले को नाकाम करने के बाद, सैन्य सूत्रों ने हमले और LoC पर वास्तव में क्या हुआ, इस बारे में अधिक जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शनिवार की सुबह, तीन घुसपैठियों के एक समूह ने उत्तरी कश्मीर जिले के त्रेहगाम इलाके में कुमकडी इलाके के पास एक अग्रिम चौकी पर ग्रेनेड फेंका और गोलीबारी की. सूत्रों ने कहा कि सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई की, जिससे दोनों पक्षों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई. मुठभेड़ में पांच सैनिक घायल हो गए और उनमें से एक ने बाद में दम तोड़ दिया. 

सूत्रों ने कहा कि एक पाकिस्तानी घुसपैठिया मारा गया है. उन्होंने कहा कि घंटों तक चली भीषण गोलीबारी के बीच दो घुसपैठिए पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में लौटने में कामयाब रहे.

पुलिस ने पांच लाख के इनामी 3 आतंकवादियों के स्केच जारी किए:

जम्मू-कश्मीर (J-K) पुलिस ने डोडा के ऊपरी इलाकों और डोडा के जंगलों के उरार बागी देसा इलाके में हाल ही में हुए हमलों में शामिल आतंकवादियों के बारे में कोई भी जानकारी देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है. अधिकारियों ने बताया कि डोडा पुलिस ने घटना में शामिल तीन संदिग्ध आतंकवादियों के स्केच जारी किए हैं.

इस मामले में जनता से अपील की गई है कि अगर किसी के पास संदिग्धों के बारे में कोई जानकारी है, तो प्रत्येक संदिग्ध को 5 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा और सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी.

अधिकारियों ने बताया कि J&K पुलिस (जिला डोडा) आम जनता से इन आतंकवादियों की मौजूदगी/आंदोलन के बारे में निम्नलिखित संपर्क नंबरों पर जानकारी देने की अपील करती है.पुलिस ने कहा है कि सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी. सूचना देने के लिए पुलिस की ओर से ये नबंर जारी किये गये हैं.

एसएसपी डोडा - 954190420

एसपी मुख्यालय डोडा - 9797649362, 9541904202

एसपी ऑप्स डोडा - 954190420

डीवाईएसपी दार डोडा -9541904205

डीवाईएसपी मुख्यालय डोडा- 9541904207

एसएचओ पीएस डोडा-9419163516, 9541904211

एसएचओ पीएस देसा- 8082383906

आईसीपीपी बागला भारत- 7051484314, 9541904249

पीसीआर डोडा- 01996233530, 7298923100, 9469365174, 9103317361.

डोडा जिला, जिसे 2005 में आतंकवाद से मुक्त कर दिया गया था, ने 12 जून से हमलों की एक श्रृंखला देखी है, जब चत्तरगला दर्रे में एक आतंकवादी हमले में छह सुरक्षाकर्मी घायल हो गए थे. इस साल की शुरुआत से अब तक जम्मू प्रांत के छह जिलों में हुए करीब एक दर्जन आतंकी हमलों में 11 सुरक्षाकर्मियों, एक ग्राम रक्षा गार्ड और पांच आतंकवादियों सहित कुल 27 लोग मारे गए हैं. मृतकों में 9 जून को रियासी जिले के शिव खोरी मंदिर से लौट रहे सात तीर्थयात्री भी शामिल हैं.

दिल्ली:कोचिंग सेंटर में हुए हादसे को लेकर करोल बाग मेट्रो स्टेशन पर छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन


दिल्ली:- दिल्ली के राजेंद्र नगर की कोचिंग सेंटर में हुआ दर्दनाक हादसा सुर्खियों में हैं. छात्रों में इससे गुस्सा भरा हुआ है. करोल बाग मेट्रो स्टेशन के नीचे बड़ी संख्या में छात्र इकट्ठा हो गए हैं. वे विरोध कर रहे हैं। इस घटना ने छात्रों में गहरा रोष पैदा कर दिया है। करोल बाग मेट्रो स्टेशन (Karol Bagh Metro Station) के पास सैकड़ों की संख्या में छात्र एकत्र हुए और विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने “वी वॉन्ट जस्टिस” के नारे लगाए, वहीं पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सड़क से हटाने का प्रयास किया।

घटना का विवरण

घटना मध्य दिल्ली के ओल्ड राजेंद्र नगर इलाके में हुई, जब भारी बारिश के बाद राव आईएएस कोचिंग (Rao IAS Coaching) सेंटर के बेसमेंट में पानी भर गया। इस हादसे में यूपीएससी (UPSC) परीक्षा की तैयारी कर रहे तीन छात्रों की जान चली गई। अग्निशमन विभाग (डीएफएस) के अनुसार, शनिवार शाम करीब सात बजे कोचिंग सेंटर में जलभराव की सूचना मिली थी। जब बचावकर्मी मौके पर पहुंचे, तो उन्होंने बेसमेंट में पानी भरा पाया और तीन शव बरामद किए।

प्रशासन की प्रतिक्रिया

मध्य दिल्ली के पुलिस उपायुक्त एम हर्षवर्धन ने कहा, “हमें शनिवार शाम सात बजे एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में पानी भरने की सूचना मिली। कॉल करने वाले व्यक्ति ने बताया कि वहां कुछ लोगों के फंसे होने की आशंका है। हम इस बात की जांच कर रहे हैं कि पूरे बेसमेंट में पानी कैसे भर गया। ऐसा लगता है कि बेसमेंट में बहुत तेजी से पानी भर गया, जिससे कुछ लोग अंदर फंस गए।”

दिल्ली सरकार का बयान

दिल्ली की मंत्री आतिशी ने इस घटना को दु:खद बताते हुए कहा कि इसमें दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा। दिल्ली की मेयर शैली ओबेरॉय ने कहा, “राजेंद्र नगर में एक निजी कोचिंग संस्थान में कुछ अभ्यर्थी पानी भरने के कारण फंस गए और उनमें से तीन की जान चली गई। यह बहुत ही दुखद घटना है। इसकी गहन जांच किए जाने और मामले में सख्त कार्रवाई की जरूरत है। यह सुनिश्चित करना भी हमारी जिम्मेदारी है कि दिल्ली के किसी भी इलाके में ऐसी घटना दोबारा न हो।”

एनडीआरएफ और अग्निशमन विभाग की कार्रवाई

अधिकारियों के मुताबिक, एनडीआरएफ (NDRF) , स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मियों ने घटनास्थल से तीन शव बरामद किए। मृतकों में एक छात्र और दो छात्राएं शामिल हैं। पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, अधिकारी ने बताया कि बचावकर्मी जब मौके पर पहुंचे, तो उन्हें बेसमेंट में पानी भरा हुआ मिला। यह हादसा दिल्ली के कोचिंग संस्थानों में सुरक्षा की स्थिति पर सवाल खड़ा करता है। छात्रों की मौत ने पूरे शहर में दुख और गुस्से की लहर पैदा कर दी है।

छात्रों की मांग

प्रदर्शनकारी छात्रों ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस घटना से उन्हें गहरा सदमा लगा है और वे चाहते हैं कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। छात्रों का कहना है कि कोचिंग संस्थानों को छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करनी चाहिए और इस मामले में लापरवाही बरतने वाले संस्थानों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। प्रशासन और सरकार की त्वरित प्रतिक्रिया से यह उम्मीद की जा रही है कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकेगा। छात्रों की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाने की जरूरत है ताकि उनके भविष्य को सुरक्षित और सुरक्षित बनाया जा सके।

तिहाड़ जेल में फिर खूनी खेल! भाई की मौत का बदला लेने के लिए चाकू से हमला, दो कैदियों की हालत गंभीर


नई दिल्ली: तिहाड़ जेल के भीतर कैदियों पर हमले आम होते जा रहे हैं. ताजा घटना तिहाड़ जेल नंबर 9 में सामने आई, जहां तीन कैदियों ने हत्या के आरोप में बंद दो कैदियों पर नुकीली चीज से हमला कर दिया. इस घटना में दोनों कैदियों को गंभीर चोट आई है, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में गौर करने वाली बात यह है कि जिन तीन कैदियों ने हमला किया, उनमें से एक के भाई की हत्या कुछ साल पहले हुई थी, जिसमें यही दो कैदी आरोपी थे।कहा जा रहा है कि अपने भाई की मौत का बदला लेने के लिए कैदी ने दो साथियों के साथ मिलकर यह हमला किया.

जेल सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस जेल में लवली और लविश हत्या के आरोप में बंद है. दोनों पर तिहाड़ जेल में ही बंद लोकेश नाम के कैदी के भाई की हत्या का आरोप है. ऐसे में लोकेश ने अपने साथियों के साथ मिलकर लविश और लवली पर बदला लेने के लिए हमला किया. 

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लवली और लविश ने वर्ष 2020 में विनय नाम के व्यक्ति की हत्या की थी, जिसके आरोप में वह जेल में बंद हैं. बाद में विनय का भाई लोकेश भी किसी मामले में गिरफ्तार होकर तिहाड़ जेल में आया और तभी से वह अपने भाई के मौत का बदला लेने की योजना बना रहा था. मौका मिलते ही उसने अपने साथी अभिषेक और हिमांशु के साथ मिलकर हमला कर दिया.

पहले भी भिड़े हैं कैदी: गौरतलब है कि, तिहाड़ जेल में हमले की यह पहली घटना नहीं है. इसी साल अप्रैल माह में भी जेल नंबर तीन में दो गिरोह के कैदी आपस में भिड़ गए थे, जिसमें कुल चार कैदी घायल हो गए थे. 

घटना में कैदियों पर धारदार हथियार का इस्तेमाल किया गया था. बताया गया था कि यह हमला भी वर्चस्व की लड़ाई के लिए किया गया था.

टिल्लू ताजपुरिया की हुई थी

हत्या: गौरतलब है कि पिछले साल मई महीने में गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या तिहाड़ जेल में कर दी गई थी. हत्या के दौरान जेल नंबर आठ में बंद योगेश टूंडा ने उसपर लोहे की ग्रिल से वार किया था, जिसमें एक अन्य कैदी भी घायल हो गया था. घटना के बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया था. यह मामला काफी दिनों तक सुर्खियों में रहा था।