/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs1/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs4/1560005014528823.png/home/streetbuzz1/public_html/ajaydev/system/../storage/avatars/thumbs5/1560005014528823.png StreetBuzz चांडिल तथा चौका बाजार समिति की बैठक,विभिन्न समस्याओं पर की गयी चर्चा saraikela
चांडिल तथा चौका बाजार समिति की बैठक,विभिन्न समस्याओं पर की गयी चर्चा

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल कार्यालय परिसर में एसडीओ शुभ्रा रानी, डीएसपी सुनील कुमार रजवार, डीटीओ शांकराचार्य सामद के साथ चांडिल तथा चौका बाजार समिति की बैठक किया गया । 

 चांडिल बाजार समिति के सदेश्य को एसडीओ ने कहा प्रतिदिन टाटा से पुरुलिया एन एच 32 सड़क के चांडिल मुख्य बाजार में लगने वाली भीड़ ओर जाम साथ मुख्य नालियों की सफाई, सड़क के फुटपाथ में दुकान के बाहर अवैध रूप से अतिक्रमण से मुक्त करना है ।

 बजार के अंदर विशेष रूप से महिलाओं के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराना । चांडिल गोलचक्कर से मानिकुई तक टोल रोड का मरम्मती कराने को लेकर एसडीएम से आग्रह किया। वहीं इन दिनों सड़कों पर बेधड़क दौड़ रहे ओवरलोड वाहन तथा सड़क किनारे खड़े बड़े वाहनों पर उचित करवाई को लेकर बैठक में उपस्त्थित जिला के डीटीओ से मांग की गई।

 वहीं चांडिल क्षेत्र में अवैध लॉटरी पर पूर्ण प्रतिबंध को लेकर बैठक में उपस्थित सभी ने एक स्वर में आवाज उठाई।

सरायकेला : झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के सफल संचालन को लेकर उप विकास आयुक्त के साथ की बैठक

सरायकेला : राज्य सरकार द्वारा 21-50 वर्ष की महिलाओं को आर्थिक सहायता के रूप में प्रत्येक माह 1000 रुपए प्रदान करने के उद्देश्य से लाई गई झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना का जिले में सफल संचालन सुनिश्चित करने को लेकर उप विकास आयुक्त श्री प्रभात कुमार बारतियार ने समाहरणालय सभागार में जिला एवं प्रखंड स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक की।

 इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी को योजना की जानकारी देते हुए ग्राम स्तर पर महिलाओं को योजना के प्रति जागरूक करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करने तथा अन्य जागरूकता संबंधित कार्य 30 जुलाई तक पूर्ण करते हुए 31 जुलाई से आवेदन पत्र का वितरण पंचायत भवनों, आंगनबाड़ी केन्द्रों आदि से सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मौके पर उन्होंने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारीयों को योजना की नियमित मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया। 

साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को योजना का संचालन सफलतापूर्वक सुनिश्चित करने में गंभीरता पूर्वक कार्य करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही योजना का लाभ सभी योग्य लाभुकों तक पहुंचाने के उद्देश्य से जनप्रतिनिधियों की सहभागिता सुनिश्चित करने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

■ झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना

आवेदिका द्वारा आवेदन पत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेखों की स्वहस्ताक्षरित छायाप्रति संलग्न की जायेगी।

1. आवेदिका के मतदाता पहचान पत्र।

2. आधार कार्ड।

3. आधार Linked बैंक खाता का पासबुक। आवेदिका का Single बैंक अकाउंट होना चाहिए।

4. आवेदिका का रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो।

5. राशन कार्ड।

6. पात्रता संबंधी घोषणा पत्र।

7. मोबाईल नम्बर।

Note रजिस्ट्रेशन हेतु OTP के लिए आवेदिका अपने मोबाईल के साथ कैम्प में उपस्थित रहेंगी।

■ "झारखण्ड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना" के लाभुकों के लिए पात्रता निम्नवत होगी :-

1. झारखंड की निवासी हों।

2. आवेदन के समय महिला 21 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुकी हो तथा 50 वर्ष से कम आयु की हो।

3. आवेदिका का आधार लिंक्ड सिंगल बैंक खाता हो। वर्तमान में जिनका बैंक खाता आधार लिंक्ड नहीं है वे भी इस योजना का लाभ दिसम्बर-2024 तक उठा सकते हैं, लेकिन इस अवधि के पश्चात आर्थिक लाभ प्राप्त करने हेतु बैंक खाता का आधार लिंक्ड कराना अनिवार्य होगा।

4. आवेदिका का मतदाता पहचान पत्र हो।

5. आवेदिका का आधार कार्ड हो।

6. आवेदिका का परिवार झारखण्ड राज्य के अंत्योदय अन्य योजना कार्ड (पीला रंग का राशन कार्ड) / पर्वविक्ता प्राप्त गृहस्थ कार्ड (गुलाबी रंग का राशन कार्ड) / K-Oil राशन कार्ड (सफेद राशन कार्ड) / हरा रंग का पृथक राशन कार्डधारी हो।

 अपवर्जन मानक, निम्न परिस्थितियों में आवेदिका इस योजना के तहत लाभ पाने की अधिकारिणी नहीं होगी ।

1. आवेदिका स्वयं या उनके पति, केन्द्र / राज्य सरकार अथवा केन्द्रीय/राज्य सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, विधिक निकाय, स्थानीय निकाय, शहरी निकाय तथा सरकार से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थान में नियमित / स्थायीकर्मी / संविदाकर्मी / मानदेयकर्मी के रुप में नियोजित हों अथवा सेवानिवृत के उपरान्त पेंशन / पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे हो।

2. जिनके परिवार का कोई सदस्य वर्तमान अथवा भूतपूर्व सांसद / विधायक हों।

3. आयकर अदा करने वाले परिवार। परिवार से अभिप्रेत है- पति/पत्नी, नाबालिग बच्चे, दिव्यांग बच्चे।

4. जिन लाभुकों को महिला, बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग, झारखण्ड, राँची द्वारा संचालित किसी अन्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना का लाभ पूर्व से प्राप्त हो रहा हो, उन्हें इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।

5. EPF धारी आवेदक महिला।

नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगडीह परिसर मैं जहाँगीर रतनजी दादाभाई टाटा की जयंती मनाई गई


सरायकेला : जिला के नारायण प्राइवेट आईटीआई लूपुंगडीह परिसर मैं जहाँगीर रतनजी दादाभाई टाटा की जयंती मनाई गई इसमें उपस्थित संस्थान के संस्थापक डॉक्टर जटाशंकर पांडे ने का जहाँगीर रतनजी दादाभाई टाटा का जन्म 29 जुलाई 1904 को हुई थी वे उद्योग और अन्य उद्योगो के अग्रणी थे। 

वे रतनजी दादाभाई टाटा और उनकी फ्रांसीसी पत्नी सुज़ेन्न ब्रीरे के पांच संतानो मे से दुसरे थे। वे दशको तक टाटा ग्रुप के निर्देशक रहे और इस्पात, इंजीनीयरींग, होट्ल, वायुयान और अन्य उद्योगो का भारत मे विकास किया। में उन्होंने टाटा एयरलाइंस शुरू की। 

भारत के लिए महान इंजीनियरिंग कंपनी खोलने के सपने के साथ उन्होंने में टेल्को की शूरूआत की जो मूलतः इंजीनियरिंग और लोकोमोटिव के लिए थी। उन्हे वर्ष मे पद्म विभूषण और में भारत रत्न से सम्मनित किया गया।इसमें उपस्थित , ऐडवोकेट निखिल कुमार, शांती राम महतो, पवन कुमार महतो,कृष्ण चंद्र महतो ,देव कृष्णा महतो अजय कुमार मंडल ,गौरव महतो ,आदि उपस्थित थे ।

सरायकेला : जिला पुलिस कप्तान ने किया कांड्रा थाने का किया वार्षिक निरीक्षण

सरायकेला : जिला पुलिस अधीक्षक मुकेश कुमार लुणायत सोमवार को कांड्रा थाना पहुंचे। जहां उन्होंने थाने के क्रियाकलापों का वार्षिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाने के सभी पंजियों की गहनता से अध्ययन करते हुए थाना प्रभारी को जरूरी दिशा- निर्देश दिए।

 एसपी ने लूट पंजी, गुंडा पंजी को विशेष रुप से दुरुस्त करने एवं जेल से छूटे हुए अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया।साथ ही लंबे समय से लंबित कांडों का जल्द से जल्द निस्तारण करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के क्रम में कुछ त्रुटियां पाई गई जिसे एसपी ने जल्द से जल्द दुरुस्त करते हुए जानकारी देने का निर्देश दिया। 

उन्होंने बारी- बारी से सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं जवानों से उनकी भूमिका की जानकारी ली एवं जरूरी दिशा- निर्देश दिए। इस दौरान इंस्पेक्टर सह कांड्रा थाना प्रभारी अंजनी कुमार सहित तमाम पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे। इससे पूर्व थाना पहुंचने पर एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।

इन लोगों को सावन सोमवार व्रत रखने की होती है मनाही, जानें इसका कारण।

सरायकेला : देवों के देव महादेव के प्रिय माह सावन की शुरुआत गया है। मान्यता है कि इस माह में भोलेनाथ की पूजा करने से मनचाहे परिणामों की प्राप्ति होती है। वैसे तो हिन्दू धर्म में सभी महीनों का अपना अलग महत्व है, लेकिन सावन का महीना बेहद खास होता है। 

इस माह का प्रत्येक दिन शंकर जी को समर्पित है। कहते हैं कि सावन में चातुर्मास होने के कारण पूरी सृष्टि का संचालन महादेव के हाथों में होता है, ऐसे में उनकी पूजा का संपूर्ण फल जातक को प्राप्त होता है।

 

इस दौरान आने वाले सभी सोमवार को व्रत रखा जाता है। ये व्रत सुहागिन महिलाओं के लिए बेहद शुभ होता है, क्योंकि इसको रखने से सौभाग्यवती भव का आशीर्वाद प्राप्त होता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कुंवारी कन्याएं भी ये व्रत करती हैं, इससे मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। लेकिन कुछ लोगों को सावन माह में व्रत रखने की मनाही होती है। ऐसे में आइए जानते हैं कि आखिर किन लोगों को सावन में व्रत नहीं रखना चाहिए।

इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार

इस बर्ष सावन माह की शुरुआत 22 जुलाई 2024, सोमवार से हो रही है। इसका समापन 19 अगस्त 2024 को होगा। इस बार सावन के महीने में पांच सोमवार पड़ेंगे जो बेहद शुभ माने जाते हैं।

सावन सोमवार की तिथियां

22 जुलाई 2024- पहला सोमवार

29 जुलाई 2024-दूसरा सोमवार

05 अगस्त 2024- तीसरा सोमवार

12 अगस्त 2024- चौथा सोमवार

19 अगस्त 2024- पांचवा सोमवार

ये लोग न रखें व्रत

सावन माह में आने वाले सोमवार व्रत सभी के लिए बहुत खास होते हैं। लेकिन जिन लोगों को कोई बीमारी होती है, उन्हें ये व्रत नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा बुजुर्ग व्यक्ति को भी सोमवार व्रत नहीं रखना चाहिए। ऐसा करने से इन लोगों को शारीरिक कमजोरी का सामना करना पड़ सकता है। साथ ही स्वास्थ्य पर भी इसका बुरा प्रभाव हो सकता है।

सावन में गर्भवती महिलाओं को भी व्रत नहीं करना चाहिए। माना जाता है कि ये समय बेहद नाजुक होता है। ऐसे में भूखे पेट रहने पर गर्भ में पल रहे बच्चे की सेहत पर असर पड़ सकता है। ऐसे में आप महादेव की विधिनुसार पूजा कर सकते हैं, और सुख-समृद्धि की कामना करते हुए उन्हें खीर का भोग लगाएं।

सावन पूजा-विधि

इस वर्षोंसावन माह की शुरुआत सोमवार से हो रही है। ऐसे में सुबह जल्दी उठकर स्नान करें। फिर साफ वस्त्रों को धारण करें। इसके बाद शिवलिंग पर गंगाजल और दूध से अभिषेक करें। फिर महादेव को बेलपत्र, धतूरा, गंगाजल और दूध चढ़ाएं। फिर पूजा करना शुरू करें। इस समय “ओम् नमः शिवाय”मंत्र का जाप करते हुए आरती करें। बाद में अपनी श्रद्धा अनुसार दान करें।

आज का पंचांग- 29 जुलाई 2024:29 जुलाई 2024:जानिए पंचांग के अनुसार आज का मुहूर्त और ग्रहयोग

विक्रम संवत- 2081, पिंगल

शक सम्वत- 1946, क्रोधी

पूर्णिमांत- श्रावण

अमांत- आषाढ़

तिथि

कृष्ण पक्ष नवमी- जुलाई 28 07:27 PM- जुलाई 29 05:56 PM

कृष्ण पक्ष दशमी- जुलाई 29 05:56 PM- जुलाई 30 04:45 PM

नक्षत्र

भरणी- जुलाई 28 11:47 AM- जुलाई 29 10:55 AM

कृत्तिका- जुलाई 29 10:55 AM- जुलाई 30 10:23 AM

योग

गण्ड- जुलाई 28 08:11 PM- जुलाई 29 05:55 PM

वृद्धि- जुलाई 29 05:55 PM- जुलाई 30 03:55 PM

सूर्य और चंद्रमा का समय

सूर्योदय- 6:00 AM

सूर्यास्त- 7:06 PM

चन्द्रोदय- जुलाई 29 12:10 AM

चन्द्रास्त- जुलाई 29 1:52 PM

अशुभ काल

राहू- 7:38 AM- 9:16 AM

यम गण्ड- 10:55 AM- 12:33 PM

कुलिक- 2:11 PM- 3:49 PM

दुर्मुहूर्त- 12:59 PM- 01:51 PM, 03:36 PM- 04:29 PM

वर्ज्यम्- 10:39 PM- 12:13 AM

शुभ काल

अभिजीत मुहूर्त- 12:07 PM- 12:59 PM

अमृत काल- 06:16 AM- 07:49 AM

ब्रह्म मुहूर्त- 04:24 AM- 05:12 AM

शुभ योग

सर्वार्थसिद्धि योग- जुलाई 30 06:00 AM- जुलाई 30 10:23 AM (कृतिका और मंगलवार)

महकमडीह में हाथी ने घर में रखे चावल मकई को बनाया अपना निवाला,परिवार के लोग भाग कर बचाई जान

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के कुकडू प्रखंड अंतर्गत महाकमडीह गांव के निवासी धनंजय गोप की घर को हाथी ने तोड़कर रखे के चावल मकाई को अपना निवाला बनाया । परिवार के लोग बाल बाल बचे। 

घटना बीते रात्रि 1 बजे की आसपास बताया जा रहा हे दलमा सेंचुरी के विशाल ट्रास्कर हाथी भोजन की तलास में श्री गोप के घर पहुंचे और मिट्टी की मकान में लगे रोला और खपड़े को क्षत्रि ग्रस्त किया , घर के पास डेढ़ घंटो के आसपास उपद्रव मचाया , मिट्टी की दीवार गिरने की आवाज सुनकर गोप आपने परिवार दूसरे घर में लेजाकर अपना और परिवार का जान बचाया ।

घर में रखे चावल दो बोरा और मकाई कुंटल भर के आसपास खाए और मस्त होकर हाथी हाइतिरुल की और चला गया । 

जेएमएम पार्टी के नीमडीह प्रखण्ड के सचिव सचिन गोप ने बताया चांडिल वन क्षेत्र पदाधिकारी और वनपाल को सूचना देने के बाबजूद हाथी को रोधक दस्ता के टीम को नही भेजता ,महीनो भर से यह ट्रास्कर हाथी कुकडू प्रखण्ड क्षेत्र में विभिन्न गांव में आतंक मचा कर रखा प्रतिदिन यह हाथी किसी न किसी गांव के घरों को ट्राग्रेट करके रखे अनाज को अपना निवाला बनाता है। वन विभाग जल्द से जल्द एलिफेंट ड्राइव टीम भेजकर ड्राइव करके दलमा सेंचुरी भेजने का काम करे। हाथी द्वारा घरों को क्षत्रि ग्रस्त करने के बाद विभाग के कर्मचारी पहुंचते है।ओर अपना निजी कार्य कागजी कारवाई करते हे। केसे गांव के लोग आपने जानमाल की सुरक्षा खुद उठाते हे।इसका जिंबेदार विभाग नही लेता ।आज हाथी ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र की सबसे बड़ा समश्या बना हुआ हे।

ईचागढ़ विरोधियों को राजनीति से बेदखल करने का समय आ गया : हरेलाल महतो

सरायकेला : ईचागढ़ का दुर्दशा ऐसा क्यों हुआ, 35 साल पहले तो ऐसा नहीं था। 35 साल पहले सभी लोग एकजुट होकर अपने क्षेत्र के उन्नति में योगदान देते थे, फिर किसने हमारे बीच भेदभाव का जहर घोलने का काम किया है। उक्त बातें आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव हरेलाल महतो ने कहा। 

रविवार को ईचागढ़ प्रखंड के चिपड़ी पंचायत अंतर्गत लावा गांव में आयोजित मिलन समारोह को संबोधित करते हुए हरेलाल महतो ने कहा कि ईचागढ़ विरोधी लोगों को जनता ने पहचान लिया है, अब उन्हें ईचागढ़ की राजनीति से बेदखल करने का समय आ गया है। उन्होंने कहा कि हमें मानसिक गुलामी से बाहर निकलकर स्वयं अपना भाग्यविधाता बनना होगा।

 हरेलाल महतो ने कहा कि उन्हें मशीहा या राजा बनने का कोई शौक नहीं है, अपने जनता के सुख दुख का साथी बनने के लिए वह राजनीति में आए हैं। राजनीति एक मंच है, जिसके माध्यम से जनता को बेहतर सेवा देना तथा जनता को अधिकार दिलाना ही एकमात्र उद्देश्य है। हरेलाल महतो ने कहा कि हम ईचागढ़ विधानसभा में जनता का राज स्थापित करना चाहते हैं और कुछ लोग स्वयं राजा बनकर जनता का शोषण कर रहे हैं। यही अंतर है आजसू पार्टी के विचारों में, जो दूसरों से अलग है।

 हरेलाल महतो ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में ईचागढ़ विधानसभा की जनता इतिहास रचने वाली हैं, जो 35 वर्ष में नहीं हुआ वह अब होने वाला है। हरेलाल महतो ने कहा कि हेमंत सरकार ने हर वर्ग को ठगने का काम किया है। जनता के भावनाओं के विपरीत सरकार ने काम किया है, अब जनता अपने अपमान का बदला लेने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा कि जनता इस निकम्मी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगी।

इस अवसर पर सैकड़ों लोगों ने आजसू पार्टी के विचारधारा को समर्थन दिया और पार्टी का सदस्यता ग्रहण किया। चिपड़ी पंचायत सदस्य माधवी मुंडा, पूर्व उपप्रमुख प्रतिनिधि पुष्कर सिंह मुंडा, नन्द लाल मुंडा, घासी राम सिंह मुंडा, बासु देव दास, समीर दास, उमेश दास, कार्तिक सिंह मुंडा, नवकिशोर सिंह मुंडा, संतोष प्रमाणिक, जोहार सिंह मुंडा, बिरेन महतो, हरेन महतो, आरती देवी, राधिका उरांव, भुवनेश्वरी उरांव समेत सैकड़ों लोगों ने सदस्यता ग्रहण किया। सदस्यता ग्रहण करने वालों को हरेलाल महतो ने पार्टी का स्वागत किया तथा बधाई दी। मिलन समारोह में मुख्य रूप से ईचागड़ प्रखंड अध्यक्ष गोपेश महतो, प्रखंड सचिव तुलसी महतो, बुद्धिजीवी मंच के जिलाध्यक्ष योगेंद्र नाथ महतो, दामोदर सिंह मुंडा, चिपड़ी पंचायत के उप मुखिया गंगा मनी महतो, सुबद्रा देवी, बिजय दास, भगत सिंह मुंडा, कार्तिक नपित, निर्मल गोराई, अरुण दास, अक्षय महतो, सुरेंद्र महतो आदि मौजूद थे।

सरायकेला :राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस की हुई बैठक,मजदूर हित में इंटक करेगी आंदोलन:मनमन सिंह

सरायकेला : चांडिल अनुमंडल क्षेत्र के आस आसनबनी स्थित होटल हाईवे में इंटक के जिला उपाध्यक्ष मनमन सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में राधेश्याम सिंह सरदार,वकील महतो,भूषण पहाड़िया,धारेन पहाड़िया,खरू अंसारी डोनर टोप्पो ने इंटक का सदस्य ग्रहण किया।सभी नये सदस्य को फूलो का माला पहनाकर स्वागत किया गया । 

मनमन सिंह ने 

बताया कि इंटक के नेतृत्व में 20अगस्त को पारडीह कालीमंदिर से कांदरबेड़ा चौक रैली निकालकर मजदूरों को जागरूक किया जाएगा।जिसमें मजदूरों की हक अधिकार ओर सरकार द्वारा मजदूरों को दी जानेवाली सुविधा को कंपनी में लागु करवाया जाएगा।

उन्होंने कहा वर्तमान में कंपनी द्वारा कुशल अकुशल मजदूरों को किसी भी तरह का सुविधा नहीं देती है।मजदूरों को ना तो जीवन बीमा,इएसआई ओर ना ही न्यूनतम मजदूरी दी जाती है।उन्होने कहा सरकार जारी गाईड लाईन का किसी भी कंपनी द्वरा पालन नहीं किया जा रहा है।उन्होने कहा मजदूरों की हित में इंटक ऐसे कंपनी के खिलाफ आंदोलन करेगी।मौके पर केपी तिवारी,राणा सिंह,गुरूचरण कर्मकार, सरवर आलम मोहसिन खान जगदीश नारायण चौबे,सुशील सिंह, जगन्नाथ महतो आदि थे।

वज्रपात से मरनेवाले लोगों की संख्या बढ़ी, फिर भी नहीं लगी स्कूलों में ताड़ित चालक


सरायकेला : वज्रपात या बिजली गिरने से मरनेवाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। इसके बावजूद सरकार की ओर से अब तक जिले के सरकारी स्कूलों में तड़ित चालक नहीं लगाया गया । 

सरायकेला खरसावां जिले के प्राथमिक उत्क्रमित विद्यालय में लगभग अधिकतर विद्यालय में तड़ित चालक नहीं है । इसके कारण विद्यार्थी यहां असुरक्षित महसूस करते हैं. एक अनुमान के तहत 90 फीसदी स्कूल ऐसे हैं जहां पर तड़ित चालक नहीं लगाया गया है । 

वर्ष 2009 के बाद तत्कालीन शिक्षा मंत्री बंधु तिर्की द्वारा एक आदेश के तहत जिले के अधिकतर स्कूलों में तड़ित चालक लगाया गया था लेकिन उसके बाद से अब तक स्कूलों में तड़ित चालक नहीं लगा।

जिले में व्रजपात की ज्यादातर घटनाएं होती है । वर्ष 2024 अब तक बाधुडीह सप्ताहिक हाट एक ही हांसदा गांव के तीन और लोगों की मौतें व्रजपात से हुई है, जिसमें से एक बच्चे शामिल है। डैम जलाश्य केज कल्चर में मछली को चारा देने के दौरान बराबिंधा में दो लोगो की मौत ।हालांकि एक भी स्कूल में व्रजपात से बच्चों की मौत नहीं हुई है । 

प्रशासन की ओर से तड़ित चालक लगा दिया गया है. विद्यार्थियों की सुरक्षा को देखते हुए भवन निर्माण के दौरान ही तड़ित चालक के लिए अलग से राशि की स्वीकृति नही हुई जिसके बाद सभी में तड़ित चालक लगाया नही गया .इधर जिला शिक्षा पाधिकारी श्रीकांत ने कहा कि अधिकतर वर्ष 2009-10 के बाद स्थानों में तड़ित चालक तो लगाए ही नही ओर जहा लगा है लेकिन वे काम नहीं करते, जिसके कारण वज्रपात जैसी घटनाएं होती है । बिजली जब ऊपर से गिरती है तो चारों ओर फैलती है. ग्रामीण क्षेत्र में पेड़ अधिक हैं जिसके कारण बिजली गिरने की अधिक संभावनाएं होती ओर कुल सभी सरकारी गैर सरकारी स्कूल की बात करे तो 1596 स्कूल है पर किसी स्कूल में तड़ित चालक नही ओर स्कूल या विभाग के द्वारा किया जाता है पर फंड नही होने के कारण नही हो पा रहा है. बहरहाल सरकार द्वारा सरकारी अधिकारी और मंत्री विधायक को स्मार्ट बनाने के लिए स्मार्ट मोबाइल फोन 60 हजार का दिया जा रहा है पर छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है ।