सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने कहा- न्यायालय सर्वोपरि है, जहां अंधकार नहीं है
कल्पना सोरेन ने कहा -हेमंत जी के 5 महीने कौन वापस करेगा..?
रिपोर्टर जयंत कुमार
रांची : सुप्रीम कोर्ट से झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन को राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने ईडी की उस याचिका को खारिज किया, जिसमें हेमंत सोरेन को मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जमानत देने के हाई कोर्ट के फैसले को चुनौती दी गई थी। सुप्रीम कोर्ट से मिली राहत के बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि मुझे ऐसे दिखलाया गया जैसे मैंने राज्य की सम्पति को लेकर फरार हो गया हूं , मुझे जेल में डाल दिया गया , सोरेन परिवार पर तरह तरह के आरोप लगा , मेरा बहुमूल्य कीमती समय को बर्बाद किया गया। अगर हमारा कीमती वक़्त जाया नही किया जाता तो जनता का बहुत काम हो गया होता।
सुप्रीम कोर्ट द्वारा ईडी की याचिका खारिज किए जाने और उन्हें राहत दिए जाने पर मानसून सत्र के स्थगित होने के बाद बाहर निकलते हुए कहा कि न्यायालय सर्वोपरि है , यह वह स्थान है जहां अंधकार नहीं है , उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि कुछ लोग ऐसे भी है जो बेवजह काम करने वाले लोग को दबाने का ,आवाज को बंद करने के लिए येन केन प्रकारेण प्रयास करते रहते है , कोर्ट का फैसला सबके सामने है। वही उनके साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी थी उन्होंने भी बड़ा सवाल रखते हुए कहा कि हेमंत जी के 5 महीने कौन वापस करेगा
बरहाल झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के दौरान जैसे ही ये खबर आयी सत्ता पक्ष के बीच खुशी की लहर दौड़ गयी। झारखंड के सत्ताधारी दलों के लगभग सभी नेताओं ने इसका स्वागत किया और बीजेपी पर चुनी हुई सरकार को षडयंत्र के तहत गिराने की कोशिश बताया। वही देखने वाली बात यह होगी कि इस मुद्दे को लेकर सत्ता पक्ष आगामी विधानसभा सभा में क्या जनता के बीच रखती?
Jul 29 2024, 19:13