भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया,सीरीज किया अपने नाम
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच पल्लेकेले के इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. बारिश से प्रभावित रहे इस मैच में 7 विकेट से बाजी मारी और सीरीज अपने नाम कर ली. टीम इंडिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन देखने को मिला और फिर बल्लेबाजों ने को टीम का जीत तक पहुंचाया. इसी के साथ सूर्यकुमार यादव और गौतम गंभीर के दौर की शुरुआत जीत के साथ हुई है.
भारतीय गेंदबाजों का दमदार प्रदर्शन
टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था, जो सही साबित हुआ. पिछले मैच की तरह इस मैच में भी श्रीलंका का मिडिल ऑर्डर बुरी तरह फेल हो गया, जिसका नतीजा रहा कि अच्छी शुरुआत के बावजूद टीम 20 ओवर में 161 रन ही बना सकी. एक समय श्रीलंका की टीम ने 2 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना लिए थे, लेकिन टीम ने आखिरी के 31 रन बनाने में 7 विकेट गंवा दिए. टीम इंडिया की ओर से रवि बिश्नोई सबसे सफल गेंदबाज रहे. उन्होंने 4 ओवर में 26 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. वहीं, अर्शदीप सिंह, अक्षर पटेल और हार्दिक पंड्या ने 2-2 विकेट हासिल किए.
बारिश के चलते ओवर्स में हुई कटौती
162 रन के टारगेट का पीछा करने उनकी टीम इंडिया की पारी के पहले ही ओवर में बारिश में मुकाबले को रोक दिया. जिसके बाद इस मैच में 12 ओवर कम कर दिए हैं और डकवर्थ लुईस की नियम के मुताबिक, टीम इंडिया को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट दिया गया. बारिश शुरू होने से पहले भारतीय टीम 3 गेंद में 6 रन बना चुकी थी और मैच इसी के आगे खेला गया.
लेकिन बारिश के बाद भारत की शुरुआत कुछ खास नहीं रही. संजू सैमसन पहली ही गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. लेकिन यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या की विस्फोटक पारियों ने टीम को जीत तक पहुंचाया. यशस्वी जायसवाल ने 15 गेंदों पर 30 रन बनाए. वहीं, सूर्यकुमार यादव ने 12 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. दूसरी ओर हार्दिक पंड्या ने 9 गेंदों पर नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई.









Jul 29 2024, 10:15
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
8.3k