*समाधान दिवस का जायजा लेने थाना कैसरगंज पहुंचे डीएम व एसपी*
बहराइच- जन समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए प्रत्येक माह के द्वितीय एवं चतुर्थ शनिवार को आयोजित होने वाले थाना समाधान दिवसों का जायजा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी व पुलिस अधीक्षक बृन्दा शुक्ला द्वारा थाना कैसरगंज का निरीक्षण कर मौजूद फरियादियों की समस्याओं की सुनवाई करते हुए समयबद्धता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण कराए जाने के निर्देश दिए गए।
थाना समाधान दिवस के अवसर पर जनसमस्याओं की सुनवाई के दौरान ग्राम बैरी महेशपुर के फरियादी शमतुलहक के प्रार्थना पत्र के सम्बंध में उप जिलाधिकारी कैसरगंज पंकज दीक्षित को जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि दोनों पक्षो को बुलाकर समस्या का समाधान कराये। इसी प्रकार गोड़हिया नम्बर 2 की फरियादी सरला देवी की समस्या के समाधान के सम्बंध में चकबन्दी कानूनगो विश्राम लाल, बगहिया के बाबादीन के रास्ता को अवरोध करने से सम्बन्धित समस्या के सम्बंध में कानूनगो छत्रपाल व एसओ थानाध्यक्ष राजनाथ सिंह को तत्काल मौके पर जाकर अवरोध हटाये जाने के निर्देश दिये गये। इसके अलावा दो पक्षो में लड़ाई झगड़े की समस्या लेकर बच्चे के साथ नंगे पांव पहुंची बड़कई मौरी की सुमन पत्नी हुसैनी की समस्या को पुलिस अधीक्षक ने गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए सब इस्पेक्टर को निर्देश दिया कि फरियादी की आवश्यक उपचार के उपरान्त तत्काल मौके पर जाकर नियमानुसार कठोर कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान कराये। साथ ही एसपी ने महिला व बच्चे को चप्पल भी मंगाकर दिया।
इसी प्रकार डीएम व एसपी ने समाधान दिवस में आये हुए अन्य फरियादियों की समस्याओं का गम्भीरता पूर्वक सुनवाई करते हुए समस्यााओं का समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निर्देश दिये गये। साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि भूमि विवाद से सम्बन्धित समस्याओं का राजस्व व पुलिस की टीम सयुक्त रूप से मौके पर जाकर समयबद्धत्ता के साथ गुणवत्तापरक निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के पंजिका का भी अवलोकन कर पूर्व के समाधान दिवस में प्राप्त समस्याओं के निस्तारण का जायजा भी लिया। थाना समाधान दिवस में 18 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 03 का मौके पर निस्तारण किया गया तथा 01 प्रार्थना पत्र में अभियोग दर्ज किया गया। शेष प्रार्थना पत्रों के निस्तारण के लिए मौके पर टीम भेजी गयी है। इस अवसर पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अनिल कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी जरवल अमन वर्मा सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
Jul 28 2024, 18:18