खतौली गंग नहर गोल्डन प्वाइंट शिविर का उद्घाटन जिला अधिकारी नरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया
अरविन्द सैनी ,कांवड़ यात्रा के साथ-साथ कावड़ियों की सेवार्थ लगने वाले शिविरों का संचालन भी जनपद में आरंभ हो गया है। स्थानीय तौर पर ही नहीं, बल्कि दूर दराज से शिव भक्तों की सेवा करने के लिए शिव भक्त मुजफ्फरनगर जनपद में पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में कावड़ यात्रा के गोल्डन प्वाइंट बने खतौली की गंग नहर के निकट जनपद गौतम बुद्ध नगर से पहुंचे समाज सेवियों ने एक बड़े शिविर का आयोजन किया है।
जिसका गुरुवार को अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया
गुरुवार को खतौली क्षेत्र के सबसे बड़े कावड़ सेवा शिविर का चीतल पार्क में शुभारंभ हो गया। यहां प्रातः काल जहां हवन का आयोजन किया गया, वहीं इसके बाद बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अपर जिला अधिकारी प्रशासन नरेंद्र बहादुर सिंह ने फीता काटकर विधिवत रूप से शिविर का उद्घाटन किया। इस दौरान शिविर में हजारों कावड़िया मौजूद थे। शिव भक्ति के रंग में खुद को रंगने से अपर जिला अधिकारी प्रशासन भी रोक नहीं पाए। यहां भोजन पा रहे कांवड़ियों की सेवा में अपर जिला अधिकारी जुट गए।
उन्होंने यहां सैकड़ो कांवड़ियों को भोजन प्रसाद का वितरण किया। साथ ही साथ उन्होंने बताया कि पूरे जनपद में कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारी नजर बनाए हुए हैं। कावड़ियों को किसी भी तरह की दिक्कत का सामना यहां नहीं करना पड़ेगा।
यहां शिविर का संचालन कर रहे जनपद गौतम बुद्ध नगर से आए आकाश वर्मा व विकास वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि वह पिछले 10 वर्षों से खतौली के चीतल पार्क में लगातार कांवड़ियों की सेवा शिविर लगाकर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि शिविर में कांवड़ियों के रुकने, स्नान करने, भोजन व मेडिकल सुविधाओं की तमाम व्यवस्थाएं उत्तम स्तर पर की गई हैं।
Jul 28 2024, 17:53